Gaurav kumar Rana
@thakur__0
रक्त से बना इतिहास, स्याही से नहीं मिटता !! बाबूसाहेब ☠️
सबसे आगे, आन, बान और स्वाभिमान। सब हमसे है और हम बिहार के बबुआन।

जिन राजाओं महाराजाओं को पानी पी पी कर गालियाँ देते हों ना उनके बनाए किले गढ़ मंदिर आज भी हज़ारो साल से सुरक्षित हैं तुम्हारे जातिवादी नेताओं के बनाए स्कूल पुल दो साल में ही जर्जर कर हजारों जिंदगियां लेली यह फर्क है ,राजतंत्र लोकत्त्र मे ।
क्या क्षत्रियों को एक ट्रस्ट बनाकर सरकार और ब्राह्मणों से वे सभी मंदिर छुड़वाने चाहिए जिनका निर्माण क्षत्रियों ने ही किया था। क्या हमें भी SGPC और वक़्फ़ की तरह कोई बॉडी बनानी चाहिए? यह सिर्फ मंदिर ही नहीं, अपितु सभी क्षत्रिय धरोहरों के ऑनरशिप और preservation के लिए अनिवार्य है।…
हम सब का एक मांग EWS सरलीकरण राजस्थान की तर्ज पर पूरे देश व बिहार में हो। जैसे वहां जमीन व मकान की शर्तें हटा कर सिर्फ 8 लाख रुपए सलाना इनकम ही मान्य है और आयु में OBC के समान छूट है व EWS सर्टिफिकेट की मान्यता भी 1 साल से बढ़ा कर 3 साल OBC के समान है। #बिहार_ईडब्ल्यूएस_सरलीकरण
यह रवैया इस ओर इशारा करता है कि कानून सबके लिए एक जैसा सलूक नहीं करता। कानून का डंडा केवल आनंद मोहन, प्रभू नाथ सिंह पर ही चलता है। अंनत सिंह, सूरजभान, सुनील पांडे, राजन तिवारी हर बार ऐसे ही बरी होते चले जाते हैं। अब तो न्यायलय पर जो जातिवाद का आरोप लगता है वह सच लगने लगा है।
पुरी का शंकराचार्य खुद कह रहा है कि ''शबरी ब्राह्मण थीं। वरुण पुत्र वाल्मीकि ब्राह्मण थे।'' अनुसूचित जाति वर्ग की धोबी व वाल्मीकि जाति के लोगों को यह कब समझ आएगा?
जो लोग हमें मुगलपुत बोल कर गाली देते हैं ना अगर हमारे पूर्वज नहीं होते तो सब तलवार के डर से सलवार पहन कर घूमते?.. भारत देश को बनाने में किले दिए पैसे दिए जमीन दिए? फिर राजपूतों को जो इज्जत चाहिए वो नहीं मिलता आए दिन हमारे समाज पर अभद्र टिप्पणी किया जाता हैं जय माँ भवानी ⚔️🗡️
"हमार मोहब्बत देखले ना, अगर देख लेतs, तोहार बेवफाई पे खुदा भी रो पड़ित!" पवन सिंह "
काहे खिसियात बाडू, जान लेबू का हो.. बोला हमार सुग़नी, प्रान लेबू का हो 😌😌🙂🥰
सामाज हित कल्याण राष्ट्रवादी विचारधारा के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह जी को विधानसभा चुनाव से पहले रिहा किया जाए जेल के ताले टूटेंगे प्रभु नाथ सिंह जी छूटेंगे सभी भाइयों से आग्रह है की ट्विटर X पे रिहाई के लिए ट्रेंड रखा गया है आप लोग ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करेंगे आवाज दो हम एक…
बिहटा एयरपोर्ट का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह जी एयरपोर्ट के नाम से हो जब 99% जमीन राजपूत ने दिया है उनके ही पूर्वज के नाम से हो एयरपोर्ट का नाम होगा जय भवानी 🚩✌️
काहे दिल तोड़लs, बतावा ए जान, हम त चाहनी तोहके, भगवान से भी बेशी सम्मान। अब दिलवा के दरदिया, बुझाई केकरा से? तोहसे टूटल प्रेम, हम निभाई केकरा से? @SatendraPr42678 @UjjainRajputs
Abhi achha lag raha 🥰😍
पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार और हमीरपुर से सांसद माननीय अनुराग सिंह ठाकुर को बिहटा हवाई अड्डा का नामकरण बाबू वीर कुंवर सिंह जी के नाम पर हो,इसके लिए गोपाल सिंह मनेर ज्ञापन दिए और माननीय अनुराग सिंह ठाकुर जी के द्वारा ये आश्वासन दिया गया कि जितनी मदद हो सकती है करेंगे क्योंकि…
राष्ट्रवादी समाजवादी गरीबों के रक्षक निर्दोष प्रभुनाथ सिंह जी को फसाया गया आने वाले 4 अगस्त रविवार सुबह 10 बजे ट्विटर X पे रिहाई के लिए ट्रेंड रखा गया समर्थन करें जेल के ताले टूटेंगे प्रभु नाथ सिंह जी छूटेंगे आवाज दो हम एक हैं Rt जरूर करें ✊ ▲ Twitter Trend Alert ▲ Time- 4…
बेटवा वाला शब्द बहुत प्यारा हैं। और दादी माँ का आवाज बहुत ही प्यारा हैं?.. बनारस के एक पाठक जी थे सूरत में कथावाचक करते थे वो हमसे जब भी मिलते थे बेटवा कह कर बुलाते थे?.. अभी हम जब आगरा आए थे अगर दादी माँ का पता होता तो हम भी मिल लेते
BOT LOBBY में HACKER की एंट्री हो गई।।
सम्मान के लिए अगर अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़े तो लगा दो। आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं की प्रेरणास्रोत वीरांगना फूलन देवी जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवँ विनम्रआदरांजलि। #फूलन_देवी_अमर_रहे
"NO HATE JUST LOVE" 💞
आज भी मनुवादियों के मिश्रित चमचे, बलात्कारियों के भक्त, और जातिवादी गिद्ध फूलन देवी जी के नाम से थर थर कांपते हैं 🔥🔥 फूलन देवी सिर्फ एक नाम नहीं, एक क्रांति हैं! माई फूलन देवी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए! #फूलन_ज़िंदा_हैं #फूलन_देवी_अमर_रहे #फूलन_देवी_शहादत_दिवस
सीवान के मलमलिया में जाति पूछकर 3 लोगों की हत्या और 2 लोगों के अपहरण के मुख्य आरोपी शराब तस्कर शत्रुघ्न के सिर पर नेताओं का हाथ हैं। शत्रुघ्न के पक्ष में बैटिंग करने वाली MLA नीतू कुमारी की जांच होनी चाहिए कि शराब तस्करी का कितना पैसा इनके पास और इनके जैसों के पास पहुंचता है।
पूरा भूमिहार समाज आतंकी शत्रुध्न भूमिहार के समर्थन में आ गया है। आपको ध्यान होगा कि कुछ दिन पहले सिवान में हुए नरसंहार के बाद गुस्साए लोगों ने भूमिहार आतंकी शत्रुघ्न का घर फूंक दिया था। जिसको लेकर अब FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है।