Sudhir Singh Gahlot
@RanaSudhirG
Policy Analyst । Legal, Political & Media Consultant । Storyteller । ICFJ । Allahabad University
युद्ध नहीं जिनके जीवन में वे भी बहुत अभागे होंगे या तो प्रण को तोड़ा होगा या फिर रण से भागे होंगे दीपक का कुछ अर्थ नहीं है जब तक तम से नहीं लड़ेगा दिनकर नहीं प्रभा बाँटेगा जब तक स्वयं नहीं धधकेगा कभी दहकती ज्वाला के बिन कुंदन भला बना है सोना बिना घिसे मेहंदी ने बोलो कब पाया है…
सरकार ने अश्लीलता के कारण जिन 20 OTT को बैन किया है, उसमें एक Ullu ऐप भी है। इसका 150 करोड़ रुपए का IPO आने वाला था। अब नौकरी जाने से लाखों लोग सड़क पर आ गए हैं। सरकार को चाहिए था कि कंटेंट कंट्रोल करती, न कि बांसुरी रोकने के लिए बांस ही काट दे। इससे #StartupIndia को नुकसान है।
Lucknow, Uttar Pradesh: Chief Minister Yogi Adityanath met with Governor Anandiben Patel
Under the leadership of PM Shri @narendramodi Ji, the culture of Tamil Nadu and its economy are being reinforced. The release of the commemorative coin in honor of the warrior king Rajendra Chola I today, marking the 1000 years of his Southeast Asia expedition, is an attestation…
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े बड़े लोग, जिनमें BJP नेता भी शामिल हैं, लिख रहे हैं किए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बार कुछ अप्रत्याशित होने जा रहा है...कल्पना के बाहर। क्या हो सकता है? नीतीश जी का महागठबंधन के जाना अब उतनी बड़ी बात नहीं रह गई है। आखिर बात क्या है?
Witnessed a very good exhibition, ‘Shaiva Siddhanta & Chola Temple Arts’, which showcases the greatness of Tamil history, culture and spiritual greatness.
सूत्र तो गलत निकला..,
जरूरी जानकारी - कुछ दिन पहले हमसे खबर चल गई थी कि उपराष्ट्रपति का दफ्तर सील कर दिया गया है.. तुरंत घर खाली करने के लिए कहा गया है.. बाद में जब हमने इसकी और डिटेल चेक की तो पता चला हमारी खबर का सूत्र गलत था.. इसके लिए हम अपने दर्शकों से माफी मांगते हैं. #VicePresident
Important statement by High Commissioner of Bangladesh
The internationally reputed and New York-based multi-country NGO Human Rights Watch (HRW) has also now highlighted the issue of harassment, persecution, and illegal deportation of Bengali-speaking people of India by the BJP governments in various States. The human rights…
इस पूरे प्रकरण में मंत्री जी ने ये नहीं बताया कि बिजली विभाग का अधिकारी खुद को सांसद रामजीलाल सुमन का साला, राज बब्बर का समधी और OBC नेता एसपी बघेल को अपना नजदीकी दोस्त बता रहा है।
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की…
ये कहां आ गए हम?
सम्राट चौधरी के मुताबिक ब्राह्मण श्रेष्ठ है और कुशवाहा निम्न है! काल्पनिक चाणक्य को मौर्य वंश का गुरु बता दिया। मौर्य वंश के पथ प्रदर्शक बुद्ध थे, काल्पनिक चाणक्य नहीं। ये मौर्य समाज का अपमान है। भाजपा पिछड़ों-दलितों का अपमान करने का ट्रेनिंग देती है!
प्रिवी पर्स खत्म करने को ये उपलब्धि बता रहीं हैं, जबकि यह राजाओं के साथ विश्वासघात था। उनकी जमीन, धन, सेना से राष्ट्र बना है। उस समय ऐसी भी रियासतें थीं, जिनको मिलने वाले सालाना प्रिवी पर्स से कई गुना अधिक कांग्रेसी नेताओं के खर्च थे। इन नेताओं ने देश को क्या दिया था?
🟥 सर्वप्रथम तो अक्ल से पैदल भाजपाई और घुटने में दिमाग़ लिए चरणचुंबक - यह जान लो कि इंदिरा गांधी जी कुल 5,835 दिन प्रधानमंत्री पद पर रहीं ▪️पहला कार्यकाल: 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक = 4083 दिन ▪️दूसरा कार्यकाल: 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक = 1752 दिन ▪️कुल…
हे ईश्वर! अब अवतार ले ही लो।
इससे ज़्यादा दर्दनाक कुछ नहीं, झालावाड़ में स्कूल की इमारत गिरने से अब तक सात बच्चों की मौत हो चुकी है, 29 घायल हो गए हैं, माँ बाप अपने घायल बच्चों को लेकर अस्पताल में भटक रहे हैं #Jhalawar #rajasthan