Chandra Shekhar Aazad
@BhimArmyChief
Founder @BhimArmy_BEM, National President @AzadSamajParty, Member of Parliament - Nagina Loksabha Uttar Pradesh
वन नेशन, वन इलेक्शन पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार "एक दवा, एक दाम" ( One Drug One Price) की नीति पर चुप क्यों है? ▪️एक ही दवा – सौ कंपनियां, सौ दाम! ▪️5 रुपये की दवा 500 में बिक रही है! ▪️कैंसर की दवा 10 हज़ार से शुरू होकर लाखों में बिक रही है,…

राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित मनपसंद गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीपलोदी का भवन ढह जाने से 5 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। 11 बच्चे गंभीर हालत में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले के पिनाहट ब्लॉक के…
सम्मान के लिए अगर अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़े तो लगा दो। आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं की प्रेरणास्रोत वीरांगना फूलन देवी जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवँ विनम्रआदरांजलि। #फूलन_देवी_अमर_रहे

गोरखपुर में मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी स्वयं सार्वजनिक मंच से कह रहे हैं कि "सांसद रवि किशन (जो सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित हैं) का घर नाले पर बना है।" यह बयान न केवल सांसद रवि किशन के अवैध निर्माण की स्वीकारोक्ति है, बल्कि यह भी उजागर करता है कि भाजपाइयों का नया नारा अब…
यह दृश्य किसी आम गाँव का नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का है — जो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का गृह जिला एवँ चुनावी क्षेत्र भी है। यहाँ एक 90 वर्षीय बुज़ुर्ग किसान दंपत्ति खेत जोतने के लिए खुद हल में जुते हुए दिखाई…
बस्ती-बस्ती खुल रही अब दारू की मधुशाला, और दूर हो रही बच्चों से ज्ञान की पाठशाला। जिस देश में ठेके नजदीक और स्कूल हों दूर, समझो वहां बेखबर हैं हाकिम, अंधे हैं दस्तूर। योगी सरकार ने दावा किया था कि हम बच्चों की शिक्षा के लिए कंपोजिट विद्यालय बनाएंगे लेकिन कंपोजिट विद्यालय की जगह…

उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र में धार्मिक शिक्षा, सामाजिक समरसता और सद्भाव के प्रतीक अल्फारूक इंटर कॉलेज के मैनेजर मौलाना शब्बीर अहमद साहब को चार साल पुराने विवाद के आधार पर गिरफ्तार करना एक चिंताजनक मिसाल बनता जा रहा है। वर्ष 2020 में जिस शिकायतकर्ता ने…
ये है मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी की यूपी पुलिस की 'मित्रता, सेवा, सुरक्षा' — जहाँ गरीबों,बहुजनों के हिस्से में डंडा है।
गोरखपुर के बिछिया स्थित पीएसी ट्रेनिंग कैंपस में महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग 21 जुलाई, सोमवार से शुरू हुई। लेकिन महज़ दो दिन में ही ट्रेनिंग सेंटर की सुरक्षा, सुविधाओं और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ़ 600 से ज़्यादा महिला सिपाहियों ने रोते, चिल्लाते सड़क पर उतरने का साहसिक कदम उठाया।…
उत्तर प्रदेश के जिला संत कबीर नगर के खलीलाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गुलरिया में मासूम बच्चे रोज़ नहर पार करते हैं। न कोई पुल, न सुरक्षित रास्ता — बस दो बांस और एक बिजली का पोल! शिक्षक हाथ पकड़कर बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल लाते हैं। पढ़ाने से पहले "बचाना" उनकी ड्यूटी…
भारत की फ़ज़ाओं को सदा याद रहूँगा आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा" अदम्य साहस एवं वीरता के पर्याय वीर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में 'पेयरिंग नीति' के तहत बंद किए गए स्कूलों के बाहर रोते-बिलखते मासूम बच्चों की तस्वीरें न केवल शिक्षा व्यवस्था की विफलता को उजागर कर रही हैं, बल्कि पूरे समाज को शर्मसार कर रही हैं। स्कूलों के बंद होने से सरकार को जहाँ लगभग 3,000 करोड़ रुपए की…
उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के कस्बा कालपी, मौजा आलमपुर स्थित एन०एच०-27 फोरलेन परियोजना के मुआवजा वितरण में भू-माफियाओं द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के घोटाले की सीबीआई/एसटीएफ जांच तथा वास्तविक प्रभावितों को मुआवजा दिलवाए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को…


उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री @aksharmaBharat जी के मुरादाबाद दौरे के एक कार्यक्रम में 10 मिनट के लिए बिजली जाने पर 4 बिजली अफसरों को शाम होते—होते सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन सचेंडी, कानपुर में कई दिनों तक बिजली गुल रहने पर जब गांव के गरीब, किसान, महिलाएं और बुज़ुर्ग अपनी जान पर…
आज हम गर्व और संकल्प के साथ भीम आर्मी के दसवें स्थापना दिवस और द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन मना रहे हैं। यह केवल संगठन की एक वर्षगांठ नहीं, बल्कि बहुजन समाज के संघर्ष, आत्मसम्मान और संगठनबद्ध प्रतिरोध की एक दशक लंबी यात्रा का प्रतीक है। भीम आर्मी उस विचार की संतान है जिसे…


आदि वंश आंदोलन के प्रणेता, दलित चेतना के अग्रदूत स्वामी अछूतानंद 'हरिहर' जी को उनके स्मृति दिवस पर शत-शत नमन एवँ विनम्र आदरांजलि।
