पवन
@Voiceofpavan
||अम्बेडकरवादी|| |संविधानवादी| ||बहुजन चिन्तक|| ||स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष लेखन|| ||अनुसन्धानकर्ता|| ||राजनैतिक विश्लेषक|| ||हिन्दी भाषा का प्रसारक||
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व कानूनी सलाहकार @satishmisrabsp की चारों बेटियों ने बीएसपी अध्यक्षा बहन कु0 @Mayawati जी को लेकर जो कहा,उसे सुनिये -- ◆ "लड़की हूँ,लड़ सकती हूँ।",यह आज हमें किसी ने नहीं बताया,यह आज हमें किसी ने नहीं सिखाया। ◆ "लड़की हूँ,लड़ सकती हूँ।",का उदाहरण…
शिवानी कुमारी अनुसुचित जाति की भी उस उपजाति से है जो सबसे निचले पायदान पर खड़ी है। लेकिन इस लड़कीं ने अपने दम पर वो मुकाम हासिल किया, जो प्रेरित करने के काफी है। 1.लेकिन; "भारतीय समाज मे एक कुंठा का प्रसार हमेशा रहता है इसलिए शिवानी कुमारी टारगेट पर रहती है" अब इसी से अंदाजा…
आज मध्य प्रदेश के रीवा में आरक्षण दिवस के अवसर पर भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ता सम्मलेन में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
I'm planning to launch a powerful short-video series on the real history of Buddhism, state by state starting from Kashmir. But here's the thing: I can't do it alone. I’m looking for 1-2 collaborators who: Have a solid understanding of authentic Buddhist history Know the…
आज सपाई और राजद के लोग ज्ञान बांटते फिर रहे हैं सच्चाई देख लो। लालू यादव, खुद भाजपा का प्रोडक्ट है। ये तस्वीर 1987 की है जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी जी के पीछे नारेबाजी करते हुए लालू यादव दिख रहा होगा 1990 में जब कांग्रेस का बोल बाला था, तो कांग्रेस को हराने के लिए बाकि सारे नेता…
मैं बिहार के मेरे साथियों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा हूँ। मैं बहुजन समाज पार्टी बिहार के प्रभारी,प्रदेश अध्यक्ष व राज्य यूनिट (@BiharBsp) से अनुरोध करता हूँ कि अभ्यर्थियों की आवाज़ बनिए। भाजपा-जदयू की सरकार द्वारा BPSC 4.0 शिक्षक भर्ती से पहले BIHAR STET न कराया…
किसी के कुछ भी कह देने से नहीं होता, बाबा साहब और मान्यवर साहब का योगदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा। एक ने सामाजिक परिवर्तन का आधार दिया और दूसरे ने सामाजिक परिवर्तन करके दिखाया। शोषितों, वंचितों, पीड़ितों और उपेक्षितों के भी दीर्घकालिक संघर्ष को स्वर मिले। अगर कोई बाबा…
भाजपा-जदयू की बिहार सरकार में अभ्यर्थियों के साथ अन्याय क्यों? बिहार की भाजपा-जदयू की सरकार ने अभी तक BIHAR STET की अधिसूचना जारी नहीं की। भाजपा-जदयू की बिहार बिहार में सत्र 2022-2024 व सत्र 2023-2025 में बीएड,डीएलएड एवं पीजी करने वाले लाखों अभ्यर्थियों को BPSC 4.0 शिक्षक…
आज अगर बीएसपी सरकार होती,तो अनिरुद्धाचार्य लड़कियों के ऊपर इतनी शर्मनाक टिप्पणी नहीं करता। यदि बीएसपी सरकार में यह टिप्पणी कर भी देता तो,अब तक जेल में चक्की पीस रहा होता।
भाजपा व कांग्रेस दोनों परास्त।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा यह स्वीकार करना कि देश के विशाल आबादी वाले अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) समाज के लोगों की राजनीतिक व आर्थिक आशा, आकांक्षा व आरक्षण सहित उन्हें उनका संवैधानिक हक़ दिलाने के मामलों में कांग्रेस पार्टी खरी व विश्वासपात्र नहीं रही है कोई नई बात नहीं है,…
मुख्यमंत्री मेरे इधर पिछले 3 घण्टे से बिजली नहीं आ रही है और आप कह रहे हैं कि 24 घण्टे बिजली मिल रही है।

हिन्दू धर्म के कुछ कट्टरपंथी लोग खुद ही अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को बौद्ध बनने पर मजबूर कर रहे हैं।

कांग्रेस के नेता के. के. वेणुगोपाल सेमेरा बस इतना कहना है कि आरक्षण खत्म होने से पहले,हम बहुजन समाज के लोग कांग्रेस को ही पूर्णतयः समाप्त कर देंगे। आरक्षण को ख़त्म करने की चाह रखने वाले श्री जवाहरलाल नेहरू,श्रीमतीइन्दिरा गांधी और श्री राजीव गांधी आज इस दुनिया में नहीं है।

जब श्री लालू प्रसाद यादव बिहार की सत्ता में थे,तब इन्होंने गौतम बुद्ध की महान विरासतों नालन्दा,बोधगया,वैशाली, भागलपुर,मगध,वज्जि, विक्रमशिला,पाटलिपुत्र (पटना) आदि का पुनरुत्थान व विकास नहीं किया। श्री लालू प्रसाद यादव ने खुद के शासनकाल में बोधगया स्थिति महाबोधि महाविहार से…

बिहार में किसी भी कीमत पर श्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी 'राजद' की सरकार नहीं आनी चाहिए। दलित,आदिवासी,पिछड़े व अतिपिछड़े वर्गों को सुख,शांति,अमन-चैन और विकास व उत्थान चाहिए,तो उन्हें बीएसपी को सत्ता में लाना चाहिए। राजद के शासनकाल में दलित, आदिवासी,पिछड़े व अतिपिछड़े वर्गों के…
ये सामाजिक न्याय के योद्धा नहीं,बल्कि सामाजिक अन्याय के योद्धा हैं।
समाजिक न्याय के योद्धा यह OBC को उसका हक दिलवा कर रहेंगे
ब्राह्मण,सम्राट चौधरी के लिए श्रेष्ठ होंगे,लेकिन हमारे लिए ब्राह्मण न पहले श्रेष्ठ थे,न श्रेष्ठ अब हैं और न कभी होंगे। हम श्रेष्ठता व निम्नता में विश्वास नहीं करते,बल्कि बराबरी में विश्वास करते हैं। भारत का संविधान स्वतन्त्रता और समानता की बात करता है।