Rudra Singh Babuaan
@UjjainRajputs
पावर स्टार पवन भक्त
"हमारा रास्ता आसान नहीं, पर सही है। क्योंकि हम भीड़ नहीं, नज़रिया बदलने निकले हैं।" नेता जी 🙏
बिहटा एयरपोर्ट का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह जी एयरपोर्ट के नाम से होना चाइये। जब 99% जमीन राजपूत ने दिया है। उनके ही पूर्वज के नाम से हो एयरपोर्ट का नाम होगा। #Rajputpride #बिहार
राजपूताना खून है, तो गर्म होना भी लाजमी है !! और यहीं आप दोनो की पहचान है 🚩 पर दबदबा था दबदबा है दबदबा रहेगा!⚔️🚩 #brijbhushansingh #CMYogiAdityanath
Prem gali hai saakari Was me 2 na samaye Par mujhe toh ucche Pahad behte jharne ki adat hai Prem gali me tum hi jaao Mai khushiyo ke highway pe jaa raha hu
जिस झालावाड़ में सरकारी स्कूल गिरने से अनेकों बच्चे मरे हैं, वहाँ के 5 बार के विधायक-सांसद ये दोनों माँ बेटे हैं। माँ की सफलता यही है कि मीडिया ने इसे राजपूत कहकर नेता बना दिया जबकि असल में ये मराठा है और बेटा तो निल बटे सन्नाटा ही है। इससे बेहतर सुविधा तो राजतंत्र में थी।
नाम - शिवम सिंह पता - ख्यालगढ़ लौदा, चंदौली, उत्तर प्रदेश 23-7-2025 मुगलसराय कोचिंग के लिए गया था तब से लापता है। कोई भी जानकारी मिलने पर 7562812394 पर सम्पर्क करें। खासकर चंदौली प्रशासन से कहना कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन कीजिए। @chandaulipolice @dmchandauli
यह लड़का कुछदिनों से लापता है और अब तक इसका कोई सुराग नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार, लापता होने से पहले यह थाने भी गया था और संभव है कि इसका किसी से विवाद हुआ हो। कृपया इस मामले का संज्ञान लें और जल्द से जल्द कार्रवाई करें। @dgpup @dmchandauli @chandaulipolice @CMOfficeUP
महाराज जी, विद्युत की पर्याप्त उपलब्ध्ता नहीं बल्कि पूर्ण उपलब्ध्ता चाहिए। एके शर्मा को सरकारी खर्चे पर तत्काल वेगास या Ibiza भेजिए एवं श्रीकांत शर्मा को वापस मंत्रिमंडल में लाइए। वर्ना जो सीटें मिलेंगी वो पर्याप्त तो होंगी पर पूर्ण बहुमत वाली नहीं होंगी। ~ आपका अशुभचिंतक
बढ़ती उम्र के साथ शक्ल भी बदल जाती है। पहले कितना मासूम हुआ करता था मैं😌
काहे खिसियात बाडू, जान लेबू का हो.. बोला हमार सुग़नी, प्रान लेबू का हो 😌😌🙂🥰
काहे दिल तोड़लs, बतावा ए जान, हम त चाहनी तोहके, भगवान से भी बेशी सम्मान। अब दिलवा के दरदिया, बुझाई केकरा से? तोहसे टूटल प्रेम, हम निभाई केकरा से? @SatendraPr42678 @UjjainRajputs
स्वाभिमान के प्रतीक आत्मसम्मान व आन-बान की रक्षा करने वाले,दिल्ली की पतशाही को हिलाकर रख देने वाले वीरवर राव अमर सिंह राठौड़ जी की बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि कोटि वंदन। #AmarSinghRathore
न मृत्यु से भय, न जीवन से प्रीत, धर्महित में जीवन बीते यही क्षत्रिय रीत ।। जय छात्रधर्म!⚜️⚔️🚩 #shivam_tyagiji आप पार्टी प्रवक्ता के साथ साथ एक अच्छे वक्ता भी है मैने लाइव देखा, “इस डेढ़ मिनट के वीडियो में मुगलों की क्या बखियां उधेड़ी है ”।। #DefenderOfSanatan #rajputana
Some people are celebrating the suspension of Gaharwar Sahib‘s account. I just want to tell you, boys, abhi ham hai Account vapas Aa Jayega nahin Aayega toh usse bhi Bada account Aayega Baki tum account suspension pe khush raho Tumhari nasal k suspension me jyada din nhi bache
चित्तौड़गढ़ और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षत्रिय बाहुल्य हैं। लेकिन वहाँ पर सांसद हमेशा ब्राह्मण ही रहता है। आप कोई ऐसी लोकसभा दिखाओ, जो ब्राह्मण बाहुल्य हो और वहां क्षत्रिय सांसद हो ? ✍️ :- राजन्य क्रॉनिकल्स टीम
एक सीख भाई ने बताया कि राजपूत क्या भयंकर योद्धा होते थे। जय भवानी 🚩