Manvendra Sinha
@manvendra_sinha
Be forthright, be frank, be fearless, whatever the odds. Never hesitate to take a stand if you believe in it.
यह है हमारा बिहार जहां कुत्ता का भी आवास प्रमाण पत्र बनाया जाता है ! हद हो गई !
अपनी आँखों से देख लीजिए! बिहार में 24 जुलाई को एक कुत्ते ने आवास प्रमाण पत्र बनवा लिया। यह वही प्रमाणपत्र है जिसे बिहार में SIR में मान्य किया जा रहा है, जबकि आधार और राशन कार्ड को फ़र्ज़ी बताया जा रहा है। आप ख़ुद फ़ोटो और नाम जाँच लीजिए: ‘डॉग बाबू', पिता का नाम 'कुत्ता बाबू',…
ये हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी हैं जो कह रहें कि भ्रष्टाचार पर क्वेश्चन नहीं पूछना चाहिए। वे जवाब नहीं देना चाहते लेकिन दुसरे लोगों के पास CBI और ED से Raid कराएंगे ! गजब का दोगलापन और पाखंड है ! क्या ऐसे अपने देश से भ्रष्टाचार खत्म होगा ?
पत्रकार- हिमंता बिस्वा शर्मा जी करप्ट थे या नहीं🚨 अमित शाह जी- इस तरह के सवाल नहीं करने चाहिए, इसका जवाब मैं नहीं देना चाहता 🚨 यही कारण है कि ये लोग प्रेस कॉन्फ़्रेंस से डरते हैं 😂
१९९० से पहले बिहार के पिछड़ों,अति पिछड़ों और दलितों के साथ हुए भेदभाव और जातिवाद की सच्चाई से ओतप्रोत दास्तां।
लालू यादव जी ने जितना कर दिया है ना, तुम्हारा बाप दादा भी नहीं करेगा 🚨 खटिया पर, पटिया पर, कुर्सी पर कोई बैठाने वाला है तो वो लालू यादव है 🚨 पहिले मुशहरवा आ गया रे, दुषदवा आ गया रे, ऐसा बोला जाता था 🚨 क्या इस लड़की के बातों में सच्चाई है ? 🔥
I hope, this journey of endeavour and exploration will continue as Isaac Newton aptly puts, "I do not know what I may appear to the world; but to myself I seem to have been only like a boy playing on the seashore, and diverting myself in now and then finding a smoother pebble or…
राजस्थान में आज फिर एक स्कूल का छत ढह गया है जिसपर बिहार का एक युवा पत्तलकार का ट्वीट है कि अगर यह बिहार में होता तो? यहां पत्तलकार बिहार के विपक्षी दलों पर तंज कस रहा है।पत्तलकार महोदय! यह देखो बिहार के सरकारी स्कूल का हाल। अभी यह हाल है तो आगे चलकर यह कितना बड़ा पत्तलकार होगा?
बिहार में बीजेपी विधायक का विकास देखिए! इस स्कूल में 150 बच्चें नामांकित हैं. स्कूल में भवन के नाम पर बस यही एक मरई है. इस क्षेत्र के विधायक @RamsuratRai स्कूल में भवन बनवाने के बदले 3 आलमारी दे दिए है. जिसको रखने की भी जगह नहीं है। राजकीय मध्य विद्यालय मधुबन प्रताप #Bihar
बिहार में बीजेपी विधायक का विकास देखिए! इस स्कूल में 150 बच्चें नामांकित हैं. स्कूल में भवन के नाम पर बस यही एक मरई है. इस क्षेत्र के विधायक @RamsuratRai स्कूल में भवन बनवाने के बदले 3 आलमारी दे दिए है. जिसको रखने की भी जगह नहीं है। राजकीय मध्य विद्यालय मधुबन प्रताप #Bihar
बिहार के आसन्न चुनाव में न ही कोई मुद्दा है और न ही कोई समस्या।अगर कोई समस्या है तो वह है लालू प्रसाद यादव! सोचिए! सक्रिय राजनीति से लालू बरसों से अलग हैं फिर भी लालू का खौफ एनडीए को परेशान कर रखा है जिससे यह साबित होता है कि लालू आज भी बिहार की राजनीति में कितना प्रसांगिक हैं।
"ख़त, उस आवाज़ के नाम, जो संसद में नहीं पहुँची, फ़िर भी आग है। प्रिय कन्हैया, @kanhaiyakumar तुम संसद नहीं पहुँचे। ना उस ऐतिहासिक भवन में बोल सके, जहाँ लोग एक-दूसरे को "मान्यवर" कहकर अपमान करते हैं। लेकिन तुम्हारी आवाज़ फिर भी संसद तक पहुँची - दरवाज़े नहीं हिले, पर दीवारें…
आप लोग काहे ला एतना हाय-तौबा मचा रहें हैं जी । सब विकशवे में न खर्च हुआ है । ई CAGवा फैगवा के कुछो मालूम रहता है। अउर हमर ई विरोधीयन सब अइसहीं अंड बंड बोलते रहता है। ई सब के बात के कोई वैल्यू है। आप ही लोग बोलिए न जी ! 😏
70 हजार करोड़ छोटी रकम होती है क्या जी ?
आज गंगा उल्टी कैसे बहने लगी ?
‘SIR’ के विरोध में यदि विपक्ष बिहार चुनाव का बहिष्कार करता है, तो सवाल सिर्फ बहिष्कार का नहीं, लोकतंत्र के अर्थ पर है। अगर वोटर लिस्ट का पुनर्परीक्षण ही करना था, तो चुनाव से ठीक पहले ही क्यों? पूरे साल किया जा सकता था। कोर्ट का निर्णय आएगा — लेकिन चुनाव आयोग को जवाब देना होगा।…
सच्चा पत्रकार आज वास्तव में घुट घुट कर जीवन जीने के लिए अभिशप्त हो गए हैं ! पत्रकार बंधु ! आप अविचलित पत्रकारिता करते रहिए क्योंकि रात को चंद्रमा कब-तक अपने आगोश में रखेगी, वह सूर्य को उगने से रोक नहीं सकती।
सच्चा पत्रकार आज के समय में घुट घुट कर जी रहा है और कलम बेचने वालों की बल्ले-बल्ले है सच में अमृत काल चल रहा है जिन्होंने नेहरू जी के बारे में 10 पेज नहीं पढे बो आज नेहरू को हैं गाली देता है जिन्होनें महात्मा गांधी जी के बारे में 20 पेज में नहीं पढ़े वो बापू को गाली देता है।
"लोकसभा अध्यक्ष या सत्तासभा के वफ़ादार" प्रिय ओम बिरला जी, आपका नाम "ओम" है - वह ओम, जिससे ब्रह्मांड की उत्पत्ति मानी जाती है, पर संसद में आपकी उपस्थिति से सिर्फ़ एक शोर उपजता है - "वेल में मत आइए", "शांति रखिए", "आप बैठ जाइए", - लेकिन वो सब सिर्फ विपक्ष के लिए होता है। आपके…
शेर: हम के ठहरे अजनबी इतने मदारातों के बाद फिर बनेंगे आश्ना कितनी मुलाक़ातों के बाद — फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ --- हिंदी में अर्थ: हम तो इतने लंबे समय तक मिलने और बातचीत (मदारात) के बाद भी अजनबी ही रह गए। तो सोचिए, फिर अपनेपन और नज़दीकी (आश्ना) का रिश्ता कब बनेगा? और कितनी और…
"जिसने इश्क़ को चुप होकर जिया।" प्रिय इमरोज़, तुम तक ये ख़त पहुँचने में देर हो गई, लेकिन क्या इश्क़ कभी वक्त का मोहताज रहा है? जिसने उम्रभर इंतज़ार किया हो, उसे कुछ पलों की देर क्या खलेगी? इमरोज़, तुम इमरोज़ नहीं हो, तुम एक समय हो- जो ठहर गया अमृता की ‘मैं तेनूं फिर मिलांगी’…
यद्धपि जमींदारी प्रथा खत्म हो गई है तथापि आजकल के बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को आप Political Landlord कह सकते हैं। पहले के राजा-महाराजा जब राजमहल से निकलते थे तो पूरा लाव-लश्कर साथ होता था आज वही लाव-लश्कर गाड़ियों और सुरक्षा बलों में तब्दील हो गया है।
नीतीश कुमार का काफिला ऐसे चलता है. देखें वीडियो. सूचना समाप्त.
अपराध को समझने का उत्तर आधुनिक सिद्धांत देते ख़ुद को R.K. Merton की श्रेणी का विचारक समझने वाले L.S. Merton (ललन सिंह मर्टन)। अगर अपराधी आपके बगल में आए और फिर सटा कर गोली मार दे, तो इसे अपराध न समझा जाए। अपराधी और विक्टिम के बीच कम-से-कम 100 मीटर की दूरी तो होनी ही चाहिए ताकि…
इस ADG का कितना बेहूदा भरा बयान है ! @NitishKumar जी इस बेवकूफ पुलिस आफिसर को अविलंब सस्पेंड कर इसके पद से हटाइए।
मई-जून में ज्यादा मर्डर होते हैं, किसानों के पास काम नहीं होता, इसलिए ज्यादा क्राइम होता" बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने कहा #BiharPolice | Kundan Krishnan | #CrimeNews
मुफ्त बिजली पर पलटू राम ने फिर पलटी मार दी ! चुनाव नजदीक आ रहा है । देखना होगा कि ये जनाब फिर एक बार पलटी मारते हैं कि नहीं ।
फिर पलट गए। 🤣
सुनो "केंचुआ" यानी केंद्रीय चुनाव आयोग ! कविता तो सबको समझ में आती नहीं, उन्हें तो कतई नहीं, जिन्हें सत्ता की गुलामी भाती है।
इस सोशल मीडिया X पर उपस्थित सभी भाजपाई भाइयों-बहनों ! जदयू आपके सरकार का सहयोगी है और सरकार में शामिल है। सावन महीना में मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह "मटन" पार्टी कर रहें हैं! तुम लोग लानत-मलामत इन लोगों को करोगे या फिर सिर्फ लालू, तेजस्वी और मुकेश सहनी को ही ?
सावन में JDU की मटन पार्टी: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र मुंगेर के सूर्यगढ़ा में लोगों के लिए मटन पार्टी का आयोजन किया। #JDU_MuttonParty #SawanMeSiyasat #LalanSingh #BiharPolitics #JDUControversy #PoliticalGimmick #SawanVsMutton #MuttonInSawan #BiharNews…