Dr. Jayant Jigyasu
@jayantjigyasu
National Spokesperson, RJD. 1st Presidential Candidate, CRJD, JNUSUElection. Studied Liberty, Equality& Fraternity@ TNB, IIMC,Stephen's& JNU. Author:द किंग मेकर
I was ever a fighter, so - one fight more, The best and the last! - Robert Browning
याद आता है कि पिताजी के साथ बैठ कर हमराज़, मुग़ल-ए-आज़म, कोरा काग़ज़, अमानुष, नीलकमल, आराधना, मदर इंडिया, हाथी मेरे साथी, धूल का फूल, आनंद, बावर्ची, अमर प्रेम, अनुरोध, आपकी क़सम, कटी पतंग, गुड्डी, मिली, चुपके चुपके, दो रास्ते, आन मिलो सजना, ख़ामोशी, उपकार, पूरब और पश्चिम, गीत…
स्वायत्त चुनाव आयोग शनै:-शनै: अमरत्व के साथ-साथ श्वानत्व की ओर बढ़ रहा है! तभी तो कुक्कुर भी अपना निवास प्रमाण पत्र बनवा ले रहा है। ऐसा लगता है, यह धर्मराज युधिष्ठिर का कुत्ता है जो जीते जी स्वर्ग जाएगा! चुनाव आयोग की गतिविधियां भी मानवेतर से कुछ कम नहीं! कभी इस डाल, कभी उस पात!…

नीतीश कुमार जी और @laluprasadrjd लालू प्रसाद जी में बुनियादी फ़र्क: 1. नीतीश कुमार के लिए आडवाणी-जोशी की जोड़ी सेक्युलर है, मोदी जी कम्युनल। लालू प्रसाद के लिए तीनों समान रूप से कम्युनल हैं। (वैसे 26 जुलाई, 17 से एक बार फिर से मोदी जी के 'सुयश' और नीतीशे कुमार के 302 की दास्तां…



आज से आठ साल पहले 26 जुलाई को बिहार में जनादेश की डकैती हुई थी। नीतीश कुमार की धोखाधड़ी पर बात करने शम्भू जी आये थे। चाहें तो कैम्पस के गोदावरी ढाबे पर बारिश के बीच किसी तरह हुई यह बातचीत सुनें। इसे तब लालू जी, तेजस्वी जी @yadavtejashwi समेत राष्ट्रीय जनता दल के कई शीर्ष नेताओं…
ज़ोर-ज़ुल्मत-ज़्यादती की मुख़ालफ़त की लामिसाल आवाज़ फूलन देवी जी की बरसी पर नमन! रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ तो मिट जाता है रंज मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी कि आसाँ हो गईं। (ग़ालिब) फूलन देवी के शहादत-दिवस पर उन सभी महिला साथियों को सलाम जो अनवरत संघर्षरत रही हैं, जूझ रही हैं,…




मैं बस इतना जानता हूं कि आदरणीया राबड़ी जी @RabriDeviRJD ने बिहार को विवेक, अपनत्व और ममत्व के साथ चलाया। उन्होंने कभी जाति और मज़हब के आधार पर भेद नहीं किया। निरपराध लोगों को जेल में नहीं ठूंसा। इतिहास इस आधार पर मूल्यांकन नहीं करता कि किनका सिग्नेचर लंबा है, किनका छोटा! ऐसा…
आप स्पीकर हैं, पुराने ज़माने के हेडमास्टर या कोतवाल नहीं! कुछेक हेडमास्टर ऐसे भी देखे गए हैं जो शोहदों को पुचकारते रहते थे और शालीन लोगों को दुत्कारते रहते थे। क्या कहा जाए!
शर्म मगर इनको आती नहीं! ये उपमुख्यमंत्री कभी अपने साथी मंत्री का कुर्ता फाड़ते है, कभी सदन के अंदर “साला” की गाली देते है, कभी विधानसभा अध्यक्ष रहते मुख्यमंत्री तो कभी मंत्रियों से झगड़ते है। अब आप कल्पना कर सकते है ये किस के प्रिय हो सकते है? #Bihar #TejashwiYadav
इनका ये डर अच्छा है। जब बोलने उठता हूँ तो सत्ता पक्ष घबराया, सहमा और बेचैन रहता है। संसदीय परम्पराओं व लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ विनम्रता, शालीनता, सत्य, तथ्य और तर्क के साथ अपनी बातें रखता हूँ तो सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं होता। सब एक-दूसरे का मुँह ताकते है, कुछ मुंडी…
जिस तरह पिछले कुछेक वर्षों से नीतीश जी की कपड़ों में पूरे तौर पर दिलचस्पी बढ़ी है, वैसे में उन्हें दिल्ली बुला कर कपड़ा मंत्रालय थमा दिया जाना चाहिए। उनके लिए इस समय सबसे उपयुक्त विभाग यही रहेगा! उनके पास भोजन और आवास तो है, पर वस्त्र ग़ायब होता जा रहा है! वहां से वे देश भर में…
मधु लिमये साब एक बार चौधरी चरण सिंह जी से किसी बात पर संवाद कर रहे थे। चौधरी साहब ने कहा, "मुझे अपना नेता मानते हो?" लिमये साब ने कहा, "इसमें कभी दो राय हो सकती है? आप हम सबके नेता हैं।" तो चौधरी साब ने कहा, "फिर मुझ पर भरोसा रखो। और इस निर्णय के साथ चलो। सब ठीक होगा।" तेजस्वी…
मोहतरम लालू प्रसाद जी एक ऐसी अज़ीम शख़्सियत हैं जिनकी बदौलत जाने कितने परजीवियों का वजूद क़ायम है। पांच दशक तक इस देश की राजनीति में अपनी मज़बूत दखल रखने के बावजूद कभी भी छोटे दिल से उन्होंने किसी पर पलटवार नहीं किया। जिनको आगे बढ़ाया, उनमें से बहुतेरे भस्मासुर निकले, पर उन्होंने…

मोहतरम लालू प्रसाद जी एक ऐसी अज़ीम शख़्सियत हैं जिनकी बदौलत जाने कितने परजीवियों का वजूद क़ायम है। पांच दशक तक इस देश की राजनीति में अपनी मज़बूत दखल रखने के बावजूद कभी भी छोटे दिल से उन्होंने किसी पर पलटवार नहीं किया। जिनको आगे बढ़ाया, उनमें से बहुतेरे भस्मासुर निकले, पर उन्होंने…

#SIR | @jayantjigyasu: We charge the ECI that it is not discharging its duties impartially and conscientiously; it is being run like the keychain of PM Anupriya hits back: Oppn doing political drama—it's all about getting rajkumars to rajgaddi! #PlainSpeak | @ShivaniGupta_5
#Rashtravad: 'हम किसी को वोटबैंक नहीं मानते, जो हमको वोट देते हैं और जो नहीं देता है वो भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं' देखिए, ऐसा क्यों बोले RJD प्रवक्ता @jayantjigyasu @rrakesh_pandey के साथ देखिए, 'राष्ट्रवाद' #Congress #SamajwadiParty #Parliament #Bihar #BiharElection