Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
I.A.S. rtd.LLB, MBA, MPhil, PhD, CPA, LIFA ex-IFS, ex-IPS. YouTube👇
राम और अयोध्या का विरोध स्वीकार नहीं, इसलिये बदला पाला। बाक़ी जिसको जो बक़वास करनी है, करता रहे।
“जहाँ मोदी, वहाँ मजबूती – भारत का परचम लहराता हर द्वीप-राष्ट्र में।” @narendramodi #Maldives #StrongerTogether #ModiInMaldives #IndiaFirst

माननीय ऊर्जा मंत्री जी, आपकी देखरेख में ही बीते 10 घंटों से अंधकार छाया हुआ है। लखनऊ के वीआईपी क्षेत्र गोमतीनगर, विराम खंड-1 में बिजली नहीं है। Ex En और SDO का कोई अता-पता नहीं, और नागरिक ग्वारी सब स्टेशन पर घंटों से हलकान हैं। आपकी संवेदनशीलता पर भरोसा है, लेकिन UPPCL के…
कल बिजली के अधिकारियों की मीटिंग में जनसेवा को सामान्य-गरीब व्यक्ति के प्रति संवेदनशील और बेहतर बनाने हेतु और जन अकांछाओं पर खरा उतरने हेतु हमने कुछ बातें कहीं थी। अन्य बातों के साथ हमने कहा था कि: “हम एक पब्लिक यूटिलिटी चला रहे हैं; पब्लिक सर्विस चला रहे हैं। हम कोई बनिया की…
SDO ग्वारी ख़ुद ही Sub Station से गायब है। लोग चिल्ला रहे हैं। Ex En गोमतीनगर फ़ोन नहीं उठा रहे। क्या समाधान होगा? पूरा विभाग मौज में है। मंत्री जी @aksharmaBharat @AKSharmaOffice सख़्ती का कोई असर क्यों नहीं होता? @MVVNLHQ @UPPCLLKO
@MVVNLHQ कृपया प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करें एवं शिकायत निस्तारण के बाद उपभोक्ता को Twitter (X) के माध्यम से अवगत कराएं। #upe250725
दीये तले अंधेरा- गोमतीनगर, विराम खंड-1 में 5 घंटे से बिजली नदारत। योगी जी 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी दी है, बिजली मंत्री की नाराज़गी भी काम नहीं आ रही। @UPPCLLKO @aksharmaBharat
प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मंचों पर भारत की प्रतिष्ठा को जो ऊँचाई दी है, उसे नकारा नहीं जा सकता। आज दुनिया भर के देश भारत के साथ व्यापार, तकनीक और रणनीतिक साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। प्रवासी उनका सम्मान ‘लिविंग गॉड’ की तरह करें — ये मज़ाक नहीं, आस्था है। आज @narendramodi…
‘SIR’ के विरोध में यदि विपक्ष बिहार चुनाव का बहिष्कार करता है, तो सवाल सिर्फ बहिष्कार का नहीं, लोकतंत्र के अर्थ पर है। अगर वोटर लिस्ट का पुनर्परीक्षण ही करना था, तो चुनाव से ठीक पहले ही क्यों? पूरे साल किया जा सकता था। कोर्ट का निर्णय आएगा — लेकिन चुनाव आयोग को जवाब देना होगा।…
योगी आदित्यनाथ — एक दृढ़ प्रशासक, तेज़ निर्णयों वाले मुख्यमंत्री हैं। उत्तर प्रदेश की हर बड़ी नीति उनकी सीधी नज़र और मंज़ूरी से ही आगे बढ़ती है। लेकिन क्या उन्हें यह एहसास है — कि उनके चारों ओर एक अदृश्य ‘दरबारी कवच’ खड़ा हो चुका है? एक ऐसा कवच जो सिर्फ़ लोगों को नहीं, बल्कि सच…
धनखड़- ये क्या कर बैठे? धनखड़ ने सरकार को असहज करने की कोशिश की — लेकिन वो संवैधानिक मर्यादा की रेखा लांघ बैठे। इतना ही नहीं, जस्टिस वर्मा के ख़िलाफ़ महाभियोग की पहल का अवसर विपक्ष को सौंप दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें पर्याप्त सम्मान और स्वतंत्रता दी — लेकिन अफ़सोस, वे…
नेता नहीं, संन्यासी की भतीजी है- इसलिए कतार में है, कुर्सी पर नहीं। वरना यूपी के किसी विरासतदार की होती, तो MP, MLA बन चुकी होती। यही फर्क है ‘राजधर्म’ और ‘परिवारवाद’ में।

मेरा पिछला ट्वीट सिर्फ़ मोदी-विरोधियों के मनोरंजन के लिए एक व्यंग्य था। कोई भ्रम न पालें - 2034 तक सिर्फ़ @narendramodi जी।
बीमार नहीं, 75 के करीब थे?
यूपी को छूने की सोचना भी नहीं, यहाँ सनातन की रीढ़ सीधी खड़ी है- राम का नाम गूंजता है, गोरखनाथ की घंटी बजती है।
लाचार बिहार, लच्चर शिक्षा। चुनाव आगे है, लेकिन विकल्प क्या है? परिवारवाद या वही पुराना निज़ाम?
ग़ज़ब, कॉमेडी शो चल रहा है।
From Hapur, Uttar Pradesh