RJD Bhojpur
@bhojpur_rjd
युवा का विश्वास , राष्ट्रीय जनता दल !
पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया। DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत। विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत। भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत। अपराधी सतर्क,…
रौशन सवेरा लईहें गे…… #song #Bihar #TejashwiYadav #RJD #Viral
बिहार को बीमार बनाने वाले। #कसूरवार #Bihar
गजब है ये बिहार! #Bihar #RJD #TejashwiYadav #बिहार
JDU के मुख्य प्रवक्ता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के पीठ पीछे दामाद आयोग बना है। अब सोच लीजिए कि आयोग का गठन भी CM के बिना हस्ताक्षर और बिना मर्जी के हो जा रहा है बिहार में ? ये वीडियो प्रमाण के तौर पर काफी है बिहार के उन समझदार लोगों के लिए जिन्हें लगता है कि नीतीश कुमार मानसिक…
मोदी जी ने कहा, "पाकिस्तान डरता है।" लेकिन 2025 में पहलगाम हमले में भारत🇮🇳 देश के नागरिक मारे गए। यह सुरक्षा का सच है? #FekuGoBack
नीतीश सरकार में अपराध 133% बढ़ा! लालू जी को जंगलराज कहने वाले अब #राक्षसराज पर चुप क्यों? #बिहार_में_राक्षस_राज @RJDforIndia
हर गली गली दिन दहाड़े अपराध! फिर भी 11 बजे रात बेफिक्र घूमने का भाषण!! यही है भाजपा नीतीश का "थूशासन"! #बिहार_में_राक्षस_राज
नीतीश बाबू को शायद ये भी याद नहीं होगा कि श्रद्धेय अटल जी अब इस दुनिया में नहीं हैं! भुलक्कड़ मुख्यमंत्री
ब्रिफिंग में सोफिया की आवाज़ में जो विश्वास है, वो दुश्मन के लिए डर है। #देश_की_बेटी_देश_की_बहन_सोफिया_व्योमिका

My letter to PM Sh. @narendramodi Ji. The decision to conduct the caste census can be a transformative moment in our nation's journey towards equality. The millions who have struggled for this census await not just data but dignity, not just enumeration but empowerment.…
पिछड़ा वर्ग के ग्रामीणों की बारात निकल रही थी, खुशनुमा माहौल था, लोग नाच गा रहे थे! तभी एक सामंती मानसिकता का भाजपाई नेता आया और खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया आरा हत्याकांड में 3 लोग मारे गए, 4 ज़ख़्मी हुए तेजस्वी जी अगियाँव पहुँच पीड़ितों से मिले-
आतंकी सिर्फ आतंकी है! उसका न कोई जात है न कोई धर्म। जाति पूछकर नरसंहार करने वाला भी आतंकी है और धर्म पूछकर मारने वाला भी आतंकी! लेकिन ये कौन लोग हैं जो इस घड़ी में भी मृतकों के घिबली पोर्ट्रेट बना रहे हैं, आतंकवादियों के जाति और धर्म देख रहे हैं ? ये कौन से गिद्ध के झुंड हैं जो…
आरा में पिछड़ों का नरसंहार करने वाला सामंती आतंकी बबलू सिंह निकला BJP नेता! इस दुर्दांत आतंकी के BJP के वरिष्ठ नेताओं के साथ गहरे संबंध। (तस्वीरें प्रमाण है) CM अचेत है और प्रदेश की कमान दलित-पिछड़ा-अतिपिछड़ा-अल्पसंख्यक विरोधी नेताओं के पास है! #Bihar #Crime




हत्याओं से थरथरा रहा बिहार, फूली नहीं समा रही भाजपा-जदयू सरकार! महाजंगलराज 👇🏼
ऐ फ्रॉड पांडे, यार इन सबका पैसा दो। बस वाला, ऑटो वाला, कार वाला सबका तुमने भाड़ा खा लिया का? ऐसे कैसे राजनीति करोगे। बीजेपी ने तुमको जो पैसा दिया वो सब रख लिया क्या? जल्दी दो नहीं तो @narendramodi जी का नाम बदनाम होगा।
और पांडे जी कहते है कि राघोपुर से लड़ेंगे! अभी आप बिहार की राजनीति में नाबालिग हो। लालू-तेजस्वी को गाली देकर बड़का नेता बनने चले थे।https://t.co/Umt9EjjIti
भाजपा-जेडीयू ने मिलकर बिहार को एक बेरोजगार, ग़रीब और पिछड़ा प्रदेश बनाया और ख़ुद इतना अमीर हो गए कि अपने इतने गोपनीय स्लीपर सेल और एजेंट बना लिए जो बेरोजगार युवाओं को पैसे और नशे का लालच देकर अपना उल्लू सीधा करा रहे हैं! बेरोजगारों ने जड़ दिया तमाचा!
साधना, समर्पण, शक्ति, भक्ति और संयम के सागर भगवान हनुमान जी की जयंती की आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। #HanumanJayanti #TejashwiYadav #RJD #Bihar