Shakti Singh Yadav
@sshaktisinghydv
| Head Spokesperson @RJDForIndia | Ex. MLA- Hilsa Constituency |
1▪️बक्सर – भागलपुर एक्सप्रेसवे 24 अगस्त 2023 में ही प्रस्तावित हो चुका था.. जब ये मंत्रालय बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के पास था और नितिन गडकरी जी इसके गवाह हैं। पूछ लीजिए उनसे। दोबारा आज उसी एक्सप्रेसवे को बिहार के बजट में दिखा दिया गया है। 2▪️ काशी विश्वनाथ…
महालेखाकार ने पूरे तरीके से आपत्ति दर्ज की है, कि नीतीश कुमार और BJP कि सरकार ने 𝟕𝟎,𝟎𝟎𝟎 करोड़ का कोई हिसाब नहीं दिया है। राज्य का ख़ज़ाना किस मद में गया कहां गया ? अब तक इसका कोई हिसाब नहीं है, न कोई कुछ जवाब दे पा रहा है। आपको बता दें इतनी बड़ी राशि के लुट होने का दावा…

2005 से पहले ई सब होता था जी ? 2005 से पहले हर रोज औसतन 07 बेटियों का गैंगरेप होता था जी ? ई तो हम आए तब न बेटियों को कभी मुजफ्फरपुर बालिका गृह में दरिंदगी हुआ ? ई हम आए तब न रोज महिलाओं का गैंगरेप हो रहा है जी ? ई हम हैं तब न कुछ चुनिंदा लोगों को इसमें भी मंगलराज दिख रहा है…

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के निर्देश पर विभिन्न प्रकोष्ठों के नव मनोनीत अध्यक्षों को शुभकामनाएं. आपके दिशा एवम् अनुभव का लाभ पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिलेगी इसकी हमें पूर्ण आशा एवं विश्वास है। आप सबों को हार्दिक बधाई! 💐

फ़ाइलों से ऊपर उठ के सीधे ग्राउंड की हक़ीक़त का जानने का जज़्बा! तेजस्वी यादव जनता के नेता हैं, जनता के बीच ही रहना पसंद करते हैं। स्कूलों में जाना स्कूली भोजन चखना! देर रात अस्पतालों का औचक निरीक्षण! ये सब उनकी काबिलियत का नमूना है। तेजस्वी के पास विज़न है— बिहार बदलने का!
नेता प्रतिपक्ष ने सदा ही बिना लाग लपेट वाली सीधी और सटीक बातों को सदन में रखा है ताकि जनता के वोट से चुने हुए लोग जो सदन में पैर रखते ही जनता के राज को जंगलराज न कह सके। राजनीति नेता प्रतिपक्ष कि गरिमामयी जनहित की है, जनसरोकार कि है! उन्होंने भाजपा और जदयु के इशारे पर सनसनी…
इनका ये डर अच्छा है। जब बोलने उठता हूँ तो सत्ता पक्ष घबराया, सहमा और बेचैन रहता है। संसदीय परम्पराओं व लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ विनम्रता, शालीनता, सत्य, तथ्य और तर्क के साथ अपनी बातें रखता हूँ तो सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं होता। सब एक-दूसरे का मुँह ताकते है, कुछ मुंडी…
Patna, Bihar: On the suicide of a police personnel in Nalanda's Harnaut, RJD Chief Spokesperson Shakti Yadav says, "In Nitish Kumar’s home district and home constituency, a police personnel named Rampukar Prasad, who was posted at the Harnaut police station and was on duty under…
#WATCH | Patna, Bihar: On the issue of SIR in Bihar, RJD leader Tejashwi Yadav says, "...Bihar is the mother of democracy, and it is from here that the Election Commission, at the behest of the BJP, is attempting to destroy democracy. We want this issue to be discussed in the…
इस कुशासन में वही पुलिस अधिकारी जीवित है जो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार के इशारों पर लूट खसोट कर “ NDA लूटकोष ” नामक राजकीय कोष में अपना सर्वोच्च योगदान दे रहा है, अन्यथा ईमानदार अधिकारी या तो सेंटिंग झेल रहे हैं और नहीं तो परेशान होकर खुद को गोली मार ले रहे हैं। ऐसा…
उप राष्ट्रपति धनकड़ साहब को सदन में विपक्ष के प्रस्ताव को लेना इतना महंगा पड़ा कि दिन भर स्वस्थ्य रूप से के सदन के कार्य करने बावजूद स्वास्थ्य का हवाला देकर पदच्युत करवा दिया गया। विपक्ष के प्रस्ताव लेने वाले बात पर मोदी—शाह काफ़ी नाराज़ थे, इस वजह से उन्हें अपना पद गंवाना पड़ा।…

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार में लूट और भ्रष्टाचार करने के लिए अपना अपना पोट्टे बैठा रखा है, जिसका प्रसारण आज देश भर में हो रहा है। दरअसल! JDU कोटे से RSS कोटा वाले अशोक चौधरी ग्लोबल टेंडर के नाम पर ग्रामीण कार्यों में लूट मचाया हुआ है तो दूसरे तरफ BJP कोटे से बालू खनन…
कल JDU के मंत्री ललन सिंह कह रहे थे श्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में SCORPIO से रायफल चलती थी। हालांकि FACT CHECK करने के बाद उनको पता लग गया होगा कि लालू जी का कार्यकाल 1990-1997 था और SCORPIO पहली बार 2002 में आई थी। खैर! जिनको जितना ज्ञान होगा उतनी ही बातें वो करने कि…

अगर मैं केवल अपने नालन्दा जिला कि बात करूं तो Crime Graph अपने टॉप पोजीशन पर है। यहां मात्र एक दिन में तीन हत्याएं हुई है। हमारा नालन्दा शासन और प्रशासन के भरोसे नहीं भगवान भरोसे चल रहा है। अभी अभी डुमरावां में दो युवाओं कि मौत ही आंच ठंडी नहीं पड़ी थी कि अगले दिन ही और तीन…


