Tejashwi Yadav
@yadavtejashwi
Ex. Deputy Chief Minister, Bihar
अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।
इनका ये डर अच्छा है। जब बोलने उठता हूँ तो सत्ता पक्ष घबराया, सहमा और बेचैन रहता है। संसदीय परम्पराओं व लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ विनम्रता, शालीनता, सत्य, तथ्य और तर्क के साथ अपनी बातें रखता हूँ तो सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं होता। सब एक-दूसरे का मुँह ताकते है, कुछ मुंडी…
बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी के सम्मानित पिता जी (बाप नहीं कहूँगा) आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को बिहार की धरती में गाड़ने की धमकी दे रहे है। अपनी अनैतिक कलाबाजियों की बदौलत बिहार की अधिकांश पार्टियों में भटक चुके, बिन पेंदी के लोटे की तरह…
शर्म मगर इनको आती नहीं! ये उपमुख्यमंत्री कभी अपने साथी मंत्री का कुर्ता फाड़ते है, कभी सदन के अंदर “साला” की गाली देते है, कभी विधानसभा अध्यक्ष रहते मुख्यमंत्री तो कभी मंत्रियों से झगड़ते है। अब आप कल्पना कर सकते है ये किस के प्रिय हो सकते है? #Bihar #TejashwiYadav
देखिए- बीजेपी कैसे-कैसे उद्दंड, उजड्ड, अमर्यादित, अशिष्ट और अभद्र लोगों को उपमुख्यमंत्री जैसे ओहदे पर बैठा देती है? यही बीजेपी के कुसंस्कार है। सदन के अंदर “माँ-बहन” की गाली दे रहे ये शख़्स बिहार विधानसभा के अध्यक्ष जैसे पद पर भी रह चुके है। आप कल्पना करिए कैसे शीर्ष नेतृत्व से…
सदन में अचेत मुख्यमंत्री जी को छोड़कर सभी को पता था कि चर्चा किस विषय पर हो रही थी। #Bihar #TejashwiYadav
नीतीश जी आज फिर डिरेल हो गये. हसुंआ की शादी में खुरपी के गीत ले कर पिल पड़े. तेजस्वी यादव जी वोटर सत्यापन पर बात कर रहे थे. अचानक मुख्यमंत्री कुर्सी से उठे और शुरू हो गये. कहने लगे “20 वर्ष पहले तुम्हारी उमरवा कितनी थी. अरे सुनो न. बैइठो. तुम्हा पिता और माता रहे मंत्री. तब का हाल…
आज प्रेस वार्ता में हमने तथ्यों, तर्कों और आंकड़ों के साथ चुनाव आयोग से कुछ सवाल करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की आड़ में बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र की सफाई नहीं, विपक्षी मतदाताओं की सफाई कर रहे है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कल जारी प्रेस विज्ञप्ति ने…




चुनाव आयोग का मनमाना रवैया और केंद्र सरकार के इशारे पर अपारदर्शी तरीके से मतदाता सूची में धांधली करना लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक है। इन्हें अहसास नहीं है कि जनता की प्रतिक्रिया क्या होगी? #ElectionCommision #Bihar



मत का अधिकार छिनने नहीं देंगे। संविधान की हत्या होने नहीं देंगे। किसी का वोट कटने नहीं देंगे। चुनाव आयोग की मनमानी चलने नहीं देंगे। बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र पर किए जा रहे हमले के विरुद्ध बिहार में…




देखिए और दिखाइये। #TejashwiYadav #Bihar #health #india
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के असीम आशीर्वाद और कृपा से सावन के सोमवारी को दबा कर मटन 🥩 चापते बीजेपी के मंत्री और विधायक। मोदी जी की कैबिनेट में बिहार से तीन ऐसे मंत्री है जो सावन में भी प्रतिदिन 3 किलो मटन खाते है लेकिन दिखावटी तौर पर सनातन पर लंबा चौड़ा ज्ञान देते है।…
संपूर्ण बिहार चहुंओर बेखौफ अपराधियों द्वारा की जा रही हत्या, गोलीबारी, लूट, रेप, रंगदारी, छिनतई और दबंगई से भयाक्रांत है। हर गली-सड़क, चौक-चौराहे शहर-गांव-टोला, जेल-अस्पताल तक अपराधियों का खुलेआम तांडव जारी है। कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में…
भ्रष्टाचार की बंदरबाँट को लेकर एनडीए के उपमुख्यमंत्री और वरीय मंत्री बैठक में ही एक दूसरे से झगड़ने लगे। जदयू के अधीन ग्रामीण कार्य विभाग में ग्लोबल टेंडरिंग के माध्यम से केवल बड़े ठेकेदारों को ठेका देकर चुनाव पूर्व जेडीयू ने 1000 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य रखा है। चुनाव…
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के प्रथम दिन माननीय बिहार विधान सभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात की। #TejashwiYadav #Bihar #RJD




20 वर्षों की एनडीए सरकार व मुख्यमंत्री जी के मीडिया प्रबंधन के बल पर बनाई गई सुशासनी छवि का दिखावटी पर्दा अब पूर्णरूपेण उतर चुका है। बिहार के कोने-कोने में घटित आपराधिक घटनाओं और चहुँओर व्याप्त भ्रष्टाचार ने बिहार की सच्चाई आपके समक्ष रख दी है। अपराधियों और भ्रष्ट अधिकारियों का…
नहीं चाहिए #बिहार को अब थका हुआ राज और हारा हुआ मुख्यमंत्री। अस्पताल में रूई है तो सुई नहीं, सुई है तो रूई नहीं। स्कूल है तो पढ़ाई नहीं, बिल्डिंग है तो शिक्षक नहीं। झूठ भरपूर है लेकिन सच कहीं नहीं। #Bihar #TejashwiYadav #india #RJD
बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण का तमाशा और त्रासदी बड़े पैमाने पर मताधिकार से वंचित करके लोकतंत्र की नींव हिला रही है। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कैसे भारतीय चुनाव आयोग जैसी 'स्वतंत्र संस्था' हमारी चुनावी प्रक्रिया की अखंडता में जनता के विश्वास को खत्म करने पर अड़ी हुई…




प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार के महाजंगलराज पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोल रहे है? उनसे सवाल इसलिए है क्योंकि एक वर्ष से बिहार सरकार को केंद्र के लोग अपनी कठपुतलियों के माध्यम से चला रहे है? #Bihar #Crime
बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र पर किए जा रहे हमले के विरुद्ध देश की विभिन्न पार्टियों के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा। हम सब मिलकर इस प्रक्रिया का तब तक विरोध करेंगे जब तक यह पारदर्शी एवं समावेशी ना हो।…



