Rashtriya Janata Dal
@RJDforIndia
Official Twitter Account of the sole political party of India which has remained steadfast with the principles of Social Justice & Secularism against all odds.
तेजस्वी जी हमसब का देखरेख करते हैं। हर चीज़ में साथ देते हैं। हमसब उन्हीं को Vote देंगे। #Bihar #RJD #TejashwiYadav
पत्रकार - विजय सिन्हा और अशोक चौधरी माफ़ी मांगने कह रहे हैं। तेजस्वी जी - यही दोनों ना दो दिन पहले लड़ रहा था “तुम लूट लिया विभाग, नहीं नहीं तुम लूट लिया” “एगो बोला तुम ग्रामीण लूट लिए , एगो बोला तुम माइनिंग लूट लिए!” अभी करन-अर्जुन बन रहे हैं!” कौन कितना लूटा है भाई ?
इनका ये डर अच्छा है। जब बोलने उठता हूँ तो सत्ता पक्ष घबराया, सहमा और बेचैन रहता है। संसदीय परम्पराओं व लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ विनम्रता, शालीनता, सत्य, तथ्य और तर्क के साथ अपनी बातें रखता हूँ तो सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं होता। सब एक-दूसरे का मुँह ताकते है, कुछ मुंडी…
दिल्ली में बैठे दो गुंडों के गुंडे हार देख बौखला गए है। ई बिहार है बिहार। अगर मतदाताओं का नाम सूची से कटा तो बिहारी लोग बतायेंगे कि लोकतंत्र क्या होता है?https://t.co/bPG0eitrQT
जिसके पिता स्वयं सेना की ड्यूटी से भाग निकले, वो आज दूसरों को अपराधी ठहरा रहा है पहले शकुनी चौधरी ने कुशवाहा समाज की छवि को धूमिल किया और अब सम्राट चौधरी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं सत्ता की चापलूसी में एक समृद्ध और संघर्षशील समाज की राजनीति को गर्त में पहुंचा रहे हैं ?
जो कुशवाहा समाज सदियों से अपने शिक्षित, सभ्य और संस्कारी छवि के लिए जाना जाता है, आज वही समाज कुछ लोगों की अराजक और असंवेदनशील भाषा शैली के कारण आलोचना का केंद्र बन रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सम्राट चौधरी जैसे लोग समाज की छवि धूमिल कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव न केवल…
"बिहार के गरीब, वंचित, शोषित जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम सुनिश्चित करें कि एक एक गरीब बिहारवासी का वोट डालने का अधिकार बचा रहे!" - आज बिहार विधानसभा को SIR पर संबोधित करते श्री @yadavtejashwi जी।
सदन में अचेत मुख्यमंत्री जी को छोड़कर सभी को पता था कि चर्चा किस विषय पर हो रही थी। #Bihar #TejashwiYadav
नीतीश जी आज फिर डिरेल हो गये. हसुंआ की शादी में खुरपी के गीत ले कर पिल पड़े. तेजस्वी यादव जी वोटर सत्यापन पर बात कर रहे थे. अचानक मुख्यमंत्री कुर्सी से उठे और शुरू हो गये. कहने लगे “20 वर्ष पहले तुम्हारी उमरवा कितनी थी. अरे सुनो न. बैइठो. तुम्हा पिता और माता रहे मंत्री. तब का हाल…
सदन के अंदर “साला” की गाली देता बीजेपी का उद्दंड उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा! #Bihar
देखिए- बीजेपी कैसे-कैसे उद्दंड, उजड्ड, अमर्यादित, अशिष्ट और अभद्र लोगों को उपमुख्यमंत्री जैसे ओहदे पर बैठा देती है? यही बीजेपी के कुसंस्कार है। सदन के अंदर “माँ-बहन” की गाली दे रहे ये शख़्स बिहार विधानसभा के अध्यक्ष जैसे पद पर भी रह चुके है। आप कल्पना करिए कैसे शीर्ष नेतृत्व से…
जो वोटर्स होते थे वो सरकार को चुनते थे। लेकिन अब तो उल्टा हो रहा है कि सरकार ही वोटर को चुन रही है। : श्री @yadavtejashwi जी। #QuitSIR #Bihar #TejashwiYadav #RJD #Viral
दो गुजरातियों के "नौकरों" की भीड़ में से कम से कम एक ऐसे सांसद निकले जिनके पास अपनी एक स्वतंत्र आवाज है, अंतरात्मा है, जनता की तकलीफ के बारे में सच कहने की हिम्मत है! "चुनाव आयोग को कोई व्यवहारिक ज्ञान नहीं है! वो बिहार का ना इतिहास जानता है! ना भूगोल जानता है! कुछ जानता ही…
नीतीश जी आज फिर डिरेल हो गये. हसुंआ की शादी में खुरपी के गीत ले कर पिल पड़े. तेजस्वी यादव जी वोटर सत्यापन पर बात कर रहे थे. अचानक मुख्यमंत्री कुर्सी से उठे और शुरू हो गये. कहने लगे “20 वर्ष पहले तुम्हारी उमरवा कितनी थी. अरे सुनो न. बैइठो. तुम्हा पिता और माता रहे मंत्री. तब का हाल…
आज प्रेस वार्ता में हमने तथ्यों, तर्कों और आंकड़ों के साथ चुनाव आयोग से कुछ सवाल करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की आड़ में बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र की सफाई नहीं, विपक्षी मतदाताओं की सफाई कर रहे है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कल जारी प्रेस विज्ञप्ति ने…
क्या बोल रहे हैं नीतीश कुमार जी? ध्यान से सुनिए! कौन मंत्री रहा, कौन मुख्यमंत्री रहा... अब उन्हें कुछ ठीक से पता नहीं! कुछ याद नहीं है! बगल में बैठकर भाजपा नीतीश सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नीतीश जी के विकट मनोस्थिति का आनंद ले रहे हैं! @yadavtejashwi #RJD #Bihar…
"चुनाव चोर गद्दी छोड़!" "जो हिटलर की चाल चलेगा, वह हिटलर की मौत मरेगा!" राष्ट्रीय जनता दल एवं इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने चुनाव आयोग द्वारा पक्षपातपूर्ण एवं विद्वेषपूर्ण कार्य प्रणाली व सोच के साथ विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर भाजपा के एजेंडे को बिहारवासियों पर…
#WATCH | Patna, Bihar: On the law and order situation in the state, RJD leader Tejashwi Yadav says, "Bhagwan bharose Bihar chal raha hai.' The government and police are saying they cannot take responsibility for our safety... Crimes are happening continuously, people are scared,…
#WATCH | Patna, Bihar: On the issue of SIR in Bihar, RJD leader Tejashwi Yadav says, "...Bihar is the mother of democracy, and it is from here that the Election Commission, at the behest of the BJP, is attempting to destroy democracy. We want this issue to be discussed in the…