Office of Tejashwi Yadav
@TejashwiOffice
समाजवादी मूल्यों के प्रबल समर्पित प्रहरी बिहार के माननीय पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी के कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट।
एकता में बड़ी ताकत है यही भाजपा की आफ़त है। #TejashwiYadav से नीतीश-मोदी को डर लगता है। #Bihar

फ़ाइलों से ऊपर उठ के सीधे ग्राउंड की हक़ीक़त का जानने का जज़्बा! तेजस्वी यादव जनता के नेता हैं, जनता के बीच ही रहना पसंद करते हैं। स्कूलों में जाना स्कूली भोजन चखना! देर रात अस्पतालों का औचक निरीक्षण! ये सब उनकी काबिलियत का नमूना है। तेजस्वी के पास विज़न है— बिहार बदलने का!…
पहले कोई कपड़ा पहनता था? सदन में कोई कपड़वा पहिन के आता था जी? ईश्वर से प्रार्थना है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी पूर्व की भांति सचेत और स्वस्थ अवस्था में रहे। #Bihar
बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी के सम्मानित पिता जी (बाप नहीं कहूँगा) आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को बिहार की धरती में गाड़ने की धमकी दे रहे है। अपनी अनैतिक कलाबाजियों की बदौलत बिहार की अधिकांश पार्टियों में भटक चुके, बिन पेंदी के लोटे की तरह…
इनका ये डर अच्छा है। जब बोलने उठता हूँ तो सत्ता पक्ष घबराया, सहमा और बेचैन रहता है। संसदीय परम्पराओं व लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ विनम्रता, शालीनता, सत्य, तथ्य और तर्क के साथ अपनी बातें रखता हूँ तो सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं होता। सब एक-दूसरे का मुँह ताकते है, कुछ मुंडी…
बीजेपी का चाहे कोई बड़ा नेता हो या छोटा कार्यकर्ता, इनकी भाषा, सोच और व्यवहार में घमंड और असंवेदनशीलता झलकती है। यही शिक्षा इन्हें संगठन से मिलती है। लेकिन बिहार की जनता इस तरह की उद्दंडता और बदजुबानी को कभी स्वीकार नहीं करेगी। तेजस्वी यादव ने जिस धैर्य और शालीनता से इनकी ओछी…
15 साल से ज़्यादा समय नहीं चलती खटारा गाड़ी, बिहार ने भी खटारा सरकार बदलने का मन बना लिया है। #Bihar #RJD #TejashwiYadav
जो वोटर्स होते थे वो सरकार को चुनते थे। लेकिन अब तो उल्टा हो रहा है कि सरकार ही वोटर को चुन रही है। : श्री @yadavtejashwi जी। #QuitSIR #Bihar #TejashwiYadav #RJD #Viral
बिहार में इस हड़बड़ी में नई वोटर लिस्ट बनने का मतलब है 'भाजपा' ने बेईमानी करने के लिए कोई बहुत बड़ी तैयारी की है… : श्री @yadavakhilesh जी!

बिहार में श्री तेजस्वी यादव जी भाजपा को हरा के सरकार बना रहे हैं। इसबार नीतीश जी की रिटायरमेंट तय है। - श्री @yadavakhilesh जी। @sanjuydv
माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव का प्रेस रिलीज! (दिनांक- 20/07/2025) —— 20 वर्षों की एनडीए सरकार व मुख्यमंत्री जी के मीडिया प्रबंधन के बल पर बनाई गई सुशासनी छवि का दिखावटी पर्दा अब पूर्णरूपेण उतर चुका है। बिहार के कोने-कोने में घटित आपराधिक घटनाओं और चहुँओर व्याप्त…
बिहार की तक़दीर है तू! #TejashwiYadav #Bihar #RJD
जो काम 20 साल में नहीं हुआ वो 20 महीने में करूँगा। #TejashwiYadav #RJD

बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण का तमाशा और त्रासदी बड़े पैमाने पर मताधिकार से वंचित करके लोकतंत्र की नींव हिला रही है। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कैसे भारतीय चुनाव आयोग जैसी 'स्वतंत्र संस्था' हमारी चुनावी प्रक्रिया की अखंडता में जनता के विश्वास को खत्म करने पर अड़ी हुई…
प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार के महाजंगलराज पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोल रहे है? उनसे सवाल इसलिए है क्योंकि एक वर्ष से बिहार सरकार को केंद्र के लोग अपनी कठपुतलियों के माध्यम से चला रहे है? #Bihar #Crime
केवल चुनावी जुमलों से इनके पाप नहीं धूलेंगे घर से दूर रहने का दर्द बिहारवासी नहीं भूलेंगे! 20 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने बिहार को हर मामले में कर दिया है बीमार लेकिन तेजस्वी मुख्यमंत्री और युवाओं की सरकार बना रहा है बिहार इस बार! क्योंकि तेजस्वी के पास है इस तकलीफ का…
बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है। #Crime #Bihar

सच्चाई से भाजपाई मुँह मोड़ेंगे तो जनता मुँह तोड़ देगी।
मोदी जी ओ मोदी जी…आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है। #TejashwiYadav #Bihar #india #RJD
अपने प्रबल वादों पर अटल तेजस्वी!! अपने जन समर्पित राजनीति पर सबल #तेजस्वी! @yadavtejashwi
