comrade Lal
@Father_taresa
#भारतीय_नागरिक ( who's deprived of the fundamental rights by the constitution) rt = no endorsement
ये कौन सा दूध का धुला है। लिखकर तो यही देता है, चुडैल को। अय्याशी कर रहा है बीबी की कमाई पर, क्यों रोकेगा?
ग़ज़ब है। डिंपल यादव जी पर ओछी टिप्पणी करने वाले मौलाना ख़ुद मान रहे हैं कि उनके मज़हब की वजह से ही अखिलेश यादव मौन हैं और पत्नी के अपमान का कड़वा घूँट पी रहे हैं। किसी पुजारी ने ऐसी ओछी टिप्पणी की होती तो उसे ऐसा तुष्टिकरण वाला discount नहीं मिलता।
…यूपी में बिजली व्यवस्था बेहाल होने से जनता में व्यापक नाराजगी है! सर्वाधिक सवालों के गोले ऊर्जामंत्री की ओर ही दागे जा रहे हैं, अब सार्वजनिक तौर से जवाब देकर उन्होंने अपना पक्ष रखा है!! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AKSharmaOffice हैंडल से शर्मा जी के खिलाफ सुपारी लेकर साजिश…
हां, उत्तराखंड में अपेक्षित तरक्की हुई है—अर्थव्यवस्था 21 गुना बढ़ी, प्रति व्यक्ति आय ₹2.46 लाख। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास मजबूत (जीडीपी सीएजीआर 10.92%), लेकिन मध्य प्रदेश से पीछे। झारखंड में कमजोर (13 गुना वृद्धि), गरीबी और शिक्षा चुनौतियां बनीं। कुल मिलाकर, मिश्रित परिणाम;…
उत्तरप्रदेश हमें क्या संदेश दे रहा है? वह राज्य जहा देश की कुल आबादी की 17 फीसद आबादी रहती है। देश की कुल लोकसभा सीटों का 15 फीसद उत्तरप्रदेश से आती है।उत्तरप्रदेश की 80 लोकसभा सीटें गुजरात,राजस्थान और कर्नाटक की कुल लोकसभा सीटों के योग से भी ज्यादा हैं।देश की कुल विधानसभा सीटों…
अगर वॉइस क्लिक सही है तो बिहार में गुंडागर्दी कौन कर रहा है इसको सुनने के बाद आपको पता चल जायेगा इस पर @khurpenchh चुप रहे गा कुछ नहीं बोलेगा में फिर से कहता हूँ ये खुरपेंच के भेष ने माधव नहीं अब्दुल है इस पंचायत सचिव को 21 तोप की सलामी देने का मन हो रहा है। बिहार विधानसभा…
ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा की सुपारी लेने वालों में विद्युत कर्मचारी के वेश में कुछ अराजक तत्व भी हैं … कुछ विद्युत कर्मचारी नेता काफ़ी दिनों से परेशान घूम रहे हैं क्योंकि उनके सामने ऊर्जा मंत्री जी झुकते नहीं हैं। ये वही लोग हैं जिनकी वजह से बिजली विभाग बदनाम हो रहा…
सुनो सूरज कुमार बौद्ध, -मेरे दादा जी स्वतंत्रता सेनानी थे! साथ ही मैथ्स और इंग्लिश के टीचर भी थे! गांव में कई लोगों को मुफ्त शिक्षा भी दी! स्कूल के हेडमास्टर थे! -मेरे पिता भी इंजीनियर हैं, बड़े PSU में GM थे! -मेरे पास BDS, Masters, MBA-3 डिग्रियां हैं, कॉरपोरेट में बड़ी…
नेहा तुमने अपने पुरखों के बारे में बताया था। मैं समझ सकता हूँ जी। जब कोई इंसान अपने पारिवारिक जीवन से फ्रस्ट्रेट हो जाता है तो ऐसी ही हरकतें करता है। तुम्हारे साथ भी ऐसा ही है। बस इसीलिए तुम अपना फ्रस्ट्रेशन ट्विटर पर निकालती रहती हो। सहानुभूति!🤣😂
यूपी के मुख्यमंत्री ट्वीट करते हैं कि बिजली विभाग को बहुत रुपया दिया है.. क्या मुख्यमंत्री जी ने कभी बताया कि सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के विभाग को कितना रुपया दिया.. नल जल में क्या हुआ, नहर बम्बे की सफाई हुई या नहीं, नहर की पटरी बनी या नहीं. @gyanu999 @RajkishorLive
2022 बैच की IPS अधिकारी शिवांगी गोयल…जब ये IPS बनी तब मीडिया में शिवांगी ने कहा कि मैं घरेलु उत्पीड़न का शिकार रही हूं उसने मुझे IPS बनने की प्रेरणा दी..लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि घरेलु उत्पीड़न का शिकार वो नहीं थी बल्कि उन्होंने इसके नाम पर अपने पति और उनके माता पिता…
ऑडियो भारत जी पांडेय जी का है वो फैजाबाद वर्तमान अयोध्या में sdm,मथुरा और शामली में adm,बस्ती में सहायक आयुक्त जैसे पद पर रहे हैं । आवाज़ अंदाज से पहचाना मैने शानदार कार्यकाल रहा है उनका ।
…ऊर्जा मंत्री @aksharmaBharat जी की ये पोस्ट चिंतित करने वाली है, यूपी में सरकारी तंत्र के नुमाइंदे ख़ासतौर से अफसर इतने मनबढ़ हो चुके हैं कि उनके लिए आमनागरिक की हैसियत कीड़े मकोड़े सरीखी बन चुकी है, सूबे के लिए विडंबनापूर्ण-दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य ये है कि यहाँ के अधिकांश…
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
यह ऑडियो बताता है कि यूपी में अफ़सर कितने बेलगाम हो चुके है विडंबना ये है कि अफ़सर से मंत्री बना व्यक्ति भी इस नौकरशाही के आगे बेबस नज़र आ रहा है भगवान भरोसे सिस्टम
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली अधिकारियों की पूरी व्यवस्था और उनके पीछे खड़े तंत्र को सिरे से बेनकाब कर दिया है। और साथ ही ये सवाल भी उठा दिया है कि इन गैर जिम्मेदार और पूरी तरह निरंकुश हो चुके अधिकारियों को संरक्षण कहां से मिल रहा है? इनका माई बाप कौन है? हालांकि इस सवाल का…
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
गाली बाज @RiazAhmadSp ,@RiyazAhmadSp ने स्पेस डिलीट कर दिया है ये सपा का राष्ट्रीय सचिव है रीयाज ,डर के मारे स्पेस डिलीट करने से कुछ नहीं होगा UP पुलिस का ल-ठ पड़ेगा तो सब कुछ सामने आ जाएगा @ArunKosli @lkoabhishek
मै डॉ. अनिल कुमार यादव @aniljrf पीड़ित हूं और PDA का हूं आपके सांसद घोसी @RajeevRai द्वारा मेरी भूमि अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।क्या मुझे न्याय मिलेगा। @yadavakhilesh @proframgopalya1 @BasavanIndia @AnilYadavmedia1 @igaganindia @ChiefSecy_UP @DMMau1 @myogiadityanath
हाँ, स्रोतों के अनुसार, कुसुमा नाइन और लाला राम ने फूलन देवी को बीहड़ में एक बार पेड़ से बांधकर राइफल की कुंद से बुरी तरह पीटा था। यह उनकी हिंसक दुश्मनी का हिस्सा था, हालांकि उल्टा लटकाने या नंगा करने का स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता।
मैं नहीं चाहता कि कोई भी सरकारी संस्था बंद हो, क्योंकि इनका सबसे ज़्यादा असर गरीब और मिडिल क्लास के लोगों पर पड़ता है। लेकिन जब सरकारी स्कूलों में शिक्षक कैंडी क्रैश खेलते, बालों में चंपी करते या क्लास में ही आराम से सोते हुए दिखते हैं >> तब लगता है कि सरकार जो कर रही है , शायद…