Aman Chopra
@AmanChopra_
Senior Editor, Network 18
Congress never disappoints ! ‘अपेक्षा अनुरूप’ कांग्रेस ने पाकिस्तान से पहले ऑपरेशन महादेव पर सवाल उठाए इमरान मसूद -आतंकियों को एक घंटे में कैसे मार गिराया? पप्पू यादव-वो कौन हैं जिसको मारा। कल को मारे गए 3 आतंकियों के लिए ‘भटके हुए मासूम कश्मीरी…’वाला ज्ञान भी मिल सकता है।
शशि थरूर के बाद सुप्रिया सुले। #FamilyFirst वालों के लिए विशेष मैसेज 👇
ग़ज़ब है। डिंपल यादव जी पर ओछी टिप्पणी करने वाले मौलाना ख़ुद मान रहे हैं कि उनके मज़हब की वजह से ही अखिलेश यादव मौन हैं और पत्नी के अपमान का कड़वा घूँट पी रहे हैं। किसी पुजारी ने ऐसी ओछी टिप्पणी की होती तो उसे ऐसा तुष्टिकरण वाला discount नहीं मिलता।
Like @ShashiTharoor , @supriya_sule too says - “ country first , then family , then party “ ..
विपक्ष के लिए ‘सिंदूर’ से बड़ा SIR ? राष्ट्रीय सुरक्षा से बड़ी सियासत ? विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बचने के लिए SIR के पीछे छिप रहा है ? विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा से क्यों भाग रहा है? विपक्ष चर्चा से भागने के लिए रास्ते ढूँढ रहा है। ये धोखा है। - @KirenRijiju
अब पाकिस्तान को संसद की पूरी बहस सुनने की ज़रूरत नहीं। उसे अपना मसाला मिल गया।
राहुल गांधी ने OBC समाज से माफ़ी माँगी। उन्होंने क़बूल किया कि वो OBC समाज को जिस तरह की प्रोटेक्शन देनी चाहिए थी, उसमें वो नाकाम रहे। राहुल को वाक़ई अपनी ग़लती का एहसास है या बिहार चुनाव की वजह से वो अपनी भूल कबूल कर रहे हैं ? वैसे मोदी सरकार गणना का ऐलान कर चुकी है।
एक तरफ़ विरासत में मिली सियासत दूसरी तरफ़ ज़मीन से उठकर बना जननेता एक तरफ़ बिखरा विपक्ष, संस्थाओं पर नियंत्रण, आपातकाल वाला निरंकुश शासन दूसरी तरफ़ डिजिटल और पारदर्शी युग वाला कार्यकाल ...क्यों नरेंद्र मोदी और इंदिरा - नेहरू के बीच की ये तुलना बेमतलब है।
मोदी को ‘हिट’ करने के चक्कर में फिर ‘हिटविकेट’ कांग्रेस। खड़गे जी के एक सवाल ने फिर BJP को राहुल गांधी की जाति पूछने का मौक़ा दे दिया। अनुराग ठाकुर पहले कह चुके हैं ‘जिनकी जाति का पता नहीं, वे भी गणना की बात करते हैं।
PM मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड। सबसे लंबे समय तक पद पर बने रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी। कार्यकाल के 4078 दिन पूरे करने के साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है।
EC की ‘ऐसी तैसी’ या उन्हें ‘देख लेने’ से पहले कन्हैया और राहुल गांधी को AICC सदस्य और महाराष्ट्र के सहप्रभारी रहे आशीष दुआ का ये लेख पढ़ना चाहिए जिसमें वो कह रहे हैं कि हार के लिए हम ख़ुद ज़िम्मेदार हैं EC नहीं। ये कांग्रेस नेता ख़ुद महाराष्ट्र के Secretary in charge रहे हैं।
तेजस्वी यादव चुनाव Boycott तक की बात क्यों कर रहे हैं ? कुल वोट कटेंगे-52 लाख कुल सीटें -243 हर सीट पर लगभग 21 हज़ार वोटर कम 2020 चुनाव_ 153 सीटों पर जीत का अंतर 20 हज़ार से कम 80 सीटें-10 हज़ार से 20 हजार 41 सीटें -5000 से 10000 32 सीटें -5000 से कम किसका ‘SIR'दर्द बढ़ेगा?
कल मज़ाक़ उड़ाया, आज सम्मान याद आया। इस्तीफे की ताक़त।
जगदीप धनखड़ को पद से बेदखल करने के लिए प्रस्ताव लाने वाला विपक्ष उनके हटने से चीख पुकार मचा रहा है। उनका मखौल उड़ाकर नक़ल उतारने वाले और अपने फ़ोन में उसकी रिकॉर्डिंग करने वालों को अचानक उनके सम्मान की चिंता सताने लगी है। PM मोदी ने धनखड़ जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।
जगदीप धनखड़ को पद से बेदखल करने के लिए प्रस्ताव लाने वाला विपक्ष उनके हटने से चीख पुकार मचा रहा है। उनका मखौल उड़ाकर नक़ल उतारने वाले और अपने फ़ोन में उसकी रिकॉर्डिंग करने वालों को अचानक उनके सम्मान की चिंता सताने लगी है। PM मोदी ने धनखड़ जी ने उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।