Gyanendra Shukla
@gyanu999
Journalist अंधसमर्थक नहीं तो अंधविरोधी भी नहीं; सच को सच, गलत को गलत कहने वाली परंपरा का वाहक
संडे की छुट्टी के आनंद में ख़लल न पड़े तो पढ़ने के लिए वक्त निकाल लीजिएगा🙏 जनतंत्र के क्रूर ‘तंत्र’ के आगे दम तोड़ गया बेबस ‘जन’?? आज एक इंसान होने के नाते अति क्षुब्ध हूं पर पत्रकार होने के नाते बेहद शर्मसार हूं. दोनों ही की वजह है गाजियाबाद में हुई हृदयविदारक घटना १/१

…यूपी में बिजली व्यवस्था बेहाल होने से जनता में व्यापक नाराजगी है! सर्वाधिक सवालों के गोले ऊर्जामंत्री की ओर ही दागे जा रहे हैं, अब सार्वजनिक तौर से जवाब देकर उन्होंने अपना पक्ष रखा है!! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AKSharmaOffice हैंडल से शर्मा जी के खिलाफ सुपारी लेकर साजिश…

विमान यात्रायें दुनिया भर में एकाएक असुरक्षित क्यों बनने लगी हैं?? अमेरिका के डेनिवर एअरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले एक यात्री विमान के लैंडिग गियर में दिक्कत आ गई। जिसके कारण उसमें से आग और धुआं निकलने लगा। हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारी एक्शन में आए। इसके बाद सबसे विमान में से…
ये हैवानियत है!! बांदा में अयान और असद नाम के गुंडों ने महज़ रास्ते से हटने के लिए कहने पर सतीश यादव नामक युवक को पहले बुरी तरह पीटा, फिर चाकू घोंप दिया। सतीश यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में दर्ज ख़ौफ़नाक वारदात का फुटेज वायरल…
#हापुड़ बिहार का कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में ढेर बीती रात में थाना सिंभावली, हापुड़ में @uppstf की नोएडा यूनिट , बिहार और हापुड़ पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई है जिसमे एक बदमाश के सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है…




*हमारा हॉस्टल-हमारे हिस्से का संघर्ष-हमारे हिस्से की सीख-हमारे हिस्से का भाव* ….अपने जिले-कस्बे-गांव से निकलकर किसी महानगर पहुंचना हमारे दौर की सबसे विस्मयकारी घटना हुआ करती थी। चाहें लखनऊ विश्वविद्यालय हो या इलाहाबाद या फिर अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थान, यहां प्रवेश मिलना…




चिंताजनक हालात! लखनऊ में 54 से ज्यादा वेंटिलेटर निष्क्रिय . बलरामपुर अस्पताल में 40 में 10 वेंटिलेटर बंद,ठाकुरगंज, महानगर चिकित्सालय में वेंटिलेटर बंद,रानी लक्ष्मीबाई में स्टाफ न होने से वेंटिलेटर बंद,बीकेटी रामसागर मिश्र चिकित्सालय में वेंटिलेटर बंद,लोकबंधु अस्पताल में 30 में…
…भारत के न्यायिक इतिहास में मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस चरम अन्याय का प्रतीक-इंसाफ का काला अध्याय माना जाएगा!!! 200 से ज़्यादा निर्दोष मौत के घाट उतार दिए गए, हज़ार के क़रीब लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हुए, सैकड़ों तो आज तक बिस्तर से उठ तक नहीं सकते, पर इनके कुसूरवारों का बाल भी बाँका न…

…ऊर्जा मंत्री @aksharmaBharat जी की ये पोस्ट चिंतित करने वाली है, यूपी में सरकारी तंत्र के नुमाइंदे ख़ासतौर से अफसर इतने मनबढ़ हो चुके हैं कि उनके लिए आमनागरिक की हैसियत कीड़े मकोड़े सरीखी बन चुकी है, सूबे के लिए विडंबनापूर्ण-दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य ये है कि यहाँ के अधिकांश…
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
…ये घटना अलार्मिंग है! ख़ासतौर से सोशल मीडिया की पोस्ट देखकर मरने-मारने पर उतारू होने वाले जातिजीवियों को सबक लेना चाहिए कि कितने बड़े षड्यंत्र के तहत छद्म नाम से आईडी बनाकर जातीय विद्वेष फैलाया जा रहा है! लव जिहादी गैंग का विरोध करने पर शिवम् मौर्य और विकास मौर्य को न सिर्फ…

"Every day is a new beginning. Take a deep breath, smile, and start again."😊 #sudayvibes




…अभी-अभी किसी साथी ने ये वीडियो भेजा, शायद कुछ दिन पुराना है। पर इसमें शाहजहांपुर डीएम के साथ आम नागरिक का जो संवाद होता दिखा वह मन को छू गया। एक ऐसे सूबे में जहां ‘सूक्ष्म’ प्रजाति के अफसर भी ‘वृहद’ स्तर का ईगो रखते हों! जहां लोकसेवक आज भी ब्रितानिया दौर की मानसिकता का मुगालता…
यूपी में पत्रकार फ़र्ज़ी मुकदमे से ही बच जाएँ यही बड़ी उपलब्धि है, वरना यहाँ के मिर्जापुर में स्कूल में नमक-रोटी खिलाने की खबर पर पत्रकार पवन जायसवाल पर मुकदमा लिखवा दिया गया, प्रताड़ित पत्रकार अब इस दुनिया में ही नहीं रहा, पेपर लीक गिरोह पर शिकंजा कसने के बजाए उल्टा खुलासा करने…
बिहार के पत्रकारों के लिए नीतीश सरकार का फैसला
‘मानुस हौं तो वही रसखान, बसौं मिलि गोकुल गाँव के ग्वारन’ सरीखी कालजयी पंक्तियां आज के दौर में लिखी जातीं तो शायद जुड़ जाता……जो सरकारी सेवा में हौं तो बनौं ‘वन दरोगा’, लूटऊं नित वन की राशि मँझारन॥🥲 ओडिशा के वन दरोगा के घर से विजिलेंस छापामारी में मिली लघु राशि, १.१५ करोड़ कैश,…

नारीशक्ति-मातृशक्ति-सेवाशक्ति की प्रतिमूर्ति हैं @iamvershaverma जी, आप समाज की देवदूत हैं हमारे लखनऊ का गौरव हैं, अहर्निश सेवाभाव के लिए आपको सेल्यूट🙏🙏🙏
एक कोशिश ऐसी भी... तस्वीर में दिख रही बिटिया वही होनहार बिटिया है जिसका पढ़ाई का खर्चा पिछले कई वर्षों से संस्था द्वारा उठाए जा रहा है। सब कुछ अच्छा चल रहा था अचानक अपने पिताजी को खो दिया इसके बाद से घर की हालत बात से बेहतर हो गई बिटिया का छोटा भाई भी है मां छोटे-मोटे काम करके…
…’अच्छे’ लोगों की ‘बुरी’ बात होती है कि वे एकजुट नहीं होते-‘बुरे’ लोगों की ‘अच्छी’ बात होती है कि वे खासे जुड़े होते हैं! पर इस कहावत की विपरीत धारा में जाकर अच्छे लोगों को जोड़ने और संग जुड़ने की मुहिम छेड़ रखी है। इसी कड़ी में आज सुबह अनुजवत साथी @Anoop_newslive से भेंट हुई,…


..क्या यूपी में दो किस्म के मंत्री हैं एक प्रकार के मंत्री रौब-भौकाल युक्त हैं तो दूसरे प्रकार में बेबसी झलकती है! एक प्रकार के ओहदेदारों के सम्मुख पुलिस-प्रशासन अर्दब में रहता है दूसरे प्रकार के मंत्री को धरना तक देना पड़ता है!!!🤔😷 कानपुर देहात का वायरल वीडियो देखिए जहां अपने…
#BigBreaking 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के 12 आरोपियों को बरी किये जाने के फैसले पर रोक लगाई। 200 बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारने, बुरी तरह से घायल हजार लोगों को ताउम्र तड़पने देने का पाप है इस केस को अंजाम देने वाले आतंकियों के सिर पर।

……कुछ आयोजन अपनी बात कहने-सवाल पूछने-समझने और सीखने का बेहतरीन माध्यम होते हैं। इसकी बानगी है इंडो-अमेरिकन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं स्वाति फाउंडेशन द्वारा आयोजित “ब्रेकिंग बैरियर्स - वीमेन इन लीडरशिप एंड एंटरप्रेन्योरशिप“ कॉन्फ़्रेन्स। जिसमें महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी के…



#गाजियाबाद कमिश्नरेट में क्राइम ब्रांच के अब्दुल रहमान सिद्दीकी को पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने किया सस्पेंड, चर्चित छांगुर धर्मांतरण गैंग से मिलीभगत का आरोप । मेरठ से 2019 में गायब हुई लड़की के धर्मांतरण के मामले में शिकायत करने पर लड़की के परिजनों को धमकाने और चुप रहने की…

….श्रीमान ४२० हर्षवर्धन जैन जी ने लंदन से ठगी की पढ़ाई बड़े परिश्रम से की! अपनी मेधा के बूते एक देश का गठन कर लिया, गाजियाबाद में दूतावास बनाकर अपने फेक राष्ट्र की प्राणपण से सेवा करने लगे! बाकी देश में तमाम खुफिया-जांच एजेंसियां हैं जिन्हें इस गोरखधंधे की भनक तक न लगी! जिस…
