A K Sharma
@aksharmaBharat
Minister of Energy & Urban Development, UP Government. Former IAS.
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
लखनऊ के परिवर्तन चौक एवं नादरगंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु युद्ध स्तर पर हो रहे कार्य के कुछ और दृश्य… @narendramodi @myogiadityanath @JPNadda @mlkhattar @JoshiPralhad @Bhupendraupbjp @UPPCLLKO @EMofficeUP @MVVNLHQ #NayeBharatKaNayaUP #GoodGovernance…




कल की तेज आंधी तूफान एवं भारी बारिश में मलिहाबाद, काकोरी एवं गनेशपुर-रहमानपूर सहित लखनऊ जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित हुए। अधिकांश क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने से पोल व तार टूट गए जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही। स्थिति सामान्य करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी…




कल की आंधी-पानी में लखनऊ के निराला नगर, महानगर, कपूरथला एवं अलीगंज सहित अन्य कई क्षेत्र में विद्युत पोल एवं तार पर पेड़ टूट कर गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी। त्वरित कार्य करके आपूर्ति सामान्य बनाने के लिए बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया था। बिजली…




कल की तूफान एवं वर्षा में लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में रॉयल कैफ़े के सामने एक विशाल वृक्ष 11 केवी एवं एलटी कम्पोजिट लाइन पर गिर गया। रात्रि में ही वृक्ष हटाया गया तदोपरांत एक नया पोल लगाकर नई लाइन बनाकर विद्युत आपूर्ति कल रात 03:00 बजे तक सामान्य की गई । UPPCL के चेयरमैन व…



कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन। वीर शहीदों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। @narendramodi @myogiadityanath @JPNadda @AmitShah @rajnathsingh @Bhupendraupbjp @idharampalsingh @adgpi #KargilVijayDiwas2025 #KargilVijayDiwas #IndianArmy

कल आंधी में लखनऊ स्थित अंबेडकर पार्क के समीप रोड पर एक पेड़ गिरने से आवागमन बंद हो गया था। नगर कर्मियों की लगातार मेहनत से 02 घंटे के अंदर यातायात सुगम हो गया। नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क कर स्थिति को सामान्य करने हेतु निर्देशित किया हूँ एवं लगातार मॉनिटरिंग कर…


कल आँधी के कारण लखनऊ के हुसैनगंज स्थित उदयगंज में पेड़ गिरने से विद्युत पोल गिर गया एवं तार क्षतिग्रस्त हो गया था। देर रात्रि तक कार्य करके कल रात में ही 09:30 बजे तक इस लाइन को दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। मैं लगातार UPPCL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सहित अन्य…


आँधी-तूफ़ान व तेज बरसात की वजह से लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्र में पोल व तार टूट कर गिरने से कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित थी। ज़्यादातर जगहों पर विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी गई है। जो बचे हैं उन्हें ठीक करने के लिए रात्रि में भी युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। आपका सहयोग…

आज लखनऊ एवं आस पास के क्षेत्र में आंधी-पानी व तूफ़ान के कारण पेड़ गिरने व जलभराव सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए @LMC_Lucknow की पूरी टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। आपातकालीन सहायता की आवश्यकता हो तो कृपया 24x7 हेल्पलाइन नंबर 9219902911, 9219902912, 9219902913,…
Dear Citizens of Lucknow, due to today's heavy rainfall accompanied by thunderstorms and lightning, several trees have fallen across various areas of the city and roads are severely waterlogged. The Nagar Nigam teams are working hard to resolve these issues and are continuously…
सेवा, समर्पण, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम का पर्याय बन चुके हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को देश के दूसरे सबसे बड़े कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बनने पर सादर नमन सह हार्दिक बधाई। देशवासियों को आपके नेतृत्व पर गर्व है। देश को सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी विकास का यह ऐतिहासिक काल देने के…

आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ली गई बिजली विभाग की मीटिंग में वर्चुअल रूप से जुड़ा रहा। माननीय जी को नमन सह हार्दिक धन्यवाद। @narendramodi @myogiadityanath @JPNadda @mlkhattar @JoshiPralhad @Bhupendraupbjp @UPPCLLKO @EMofficeUP @MVVNLHQ @dvvnlhq @PuVVNLHQ @PVVNLHQ @KESCoHQ…




हमारे नगर कर्मियों द्वारा दैनिक सफ़ाई के साथ-साथ नाले-नाली की सफ़ाई कर उसमे एंटी लार्वा दवा का छिड़काव एवं फॉगिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे संचारी रोग पर नियंत्रण रखा जा सके। आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है। @narendramodi @myogiadityanath @JPNadda @Bhupendraupbjp…




नगर कर्मियों, अधिकारियों एवं नेतृत्व को पुनः बधाई। सफ़ाई मित्रों के परिश्रम के लिए उनका पुनः आभार। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा के लिए उनको सादर नमन सह धन्यवाद। शिवार्पण ! @narendramodi @myogiadityanath @JPNadda @AmitShah…

विनम्र, कर्मठ व सरल व्यक्तित्व के धनी, उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री @daraschauhan354 जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूँ। @narendramodi @myogiadityanath @JPNadda…
सुबह की शुरुआत सफाई से… प्रतिदिन प्रात:काल प्रदेश का हर नगर, हर कस्बा, हर वार्ड और मोहल्ले में कोने-कोने तक स्वच्छता का पुनीत कार्य कर रहे हमारे सफाई मित्रों को नमन। @narendramodi @myogiadityanath @JPNadda @mlkhattar @Bhupendraupbjp @idharampalsingh @MoHUA_India…




कल बिजली के अधिकारियों की मीटिंग में जनसेवा को सामान्य-गरीब व्यक्ति के प्रति संवेदनशील और बेहतर बनाने हेतु और जन अकांछाओं पर खरा उतरने हेतु हमने कुछ बातें कहीं थी। अन्य बातों के साथ हमने कहा था कि: “हम एक पब्लिक यूटिलिटी चला रहे हैं; पब्लिक सर्विस चला रहे हैं। हम कोई बनिया की…