Abhishek Singhi
@Abhi_singhi
INC. Politics / Satire. With RG.
Ab thik hai...
एक वर्ग को को ट्रेन हादसे में राहत बचाव, मृतकों और उनके परिजनों से ज़्यादा रेल मंत्री के इस्तीफ़े की पड़ी है। इतने दर्दनाक हादसे में भी कुछ ‘गिद्धों’ को मौक़ा नज़र आ रहा है। उन्हें लग रहा है ये सही मौक़ा है, हाथ से ना निकल जाए।
SSC फेज़ 13 की परीक्षा में सामने आ रही गड़बड़ियां सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के विफल और सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं। 400–500 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को केंद्र पर जाकर पता चलता है कि उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है। सिस्टम की खामियों के कारण लगातार…
न मोदी आए, न केजरीवाल, न रेखा गुप्ता उल्टा जले पर नमक छिड़कते रहे ! दिल्ली में जिनकी झुग्गियां टूटीं, घर उजड़े, छत छिनी उनकी वेदना सुनने के लिए, ज़ख्मों पर मरहम लगाने के लिए, उनके आंसू पोंछने के लिए आए तो बस @RahulGandhi @IndianExpress ‘s story on Rahul ji’s visit of slums…
'आनंद' फिल्म का एक शानदार डायलाग है- ज़िंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए। ऐसे ही इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप कितने साल सत्ता में रहे, सवाल यह है कि इस शासनकाल में देश के लिए क्या किया, जनता को कितना लाभ पहुँचा, दुनिया में कितनी इज़्ज़त बढ़ी। बाक़ी तो मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह…
विश्वगुरु ने ब्रिटेन के पीएम को मिलते ही Hug दिया 🌝
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार सभी के वास्ते है जिसके दिल में प्यार ‘राहुल गॉंधी’ उसी का नाम है ✨ ‘नेता मोहब्बत वाला’ ❤️
मौका कोई भी हो, साहेब का मुंह फाड़ के हंसना जरूरी हैं 🌝
ये फकीरचंद जनता का पैसा विदेश दौरों में ऐसे उड़ा रहा हैं जैसे खुद के जेब से खर्च कर रहा हो! 🧐
मैंने ठान लिया है कि देश की उत्पादक शक्ति को सम्मान और हिस्सेदारी दिलाकर रहूंगा। जो काम OBC वर्ग के लिए अबतक नहीं कर पाया, उसे दोगुनी स्पीड से करूंगा।
BJP और चरणचुंबकों के बीच क्या ग़ज़ब जुगलबंदी है! • सुबह से मोदी जी के लंबे समय PM होने का फ़र्ज़ी ढोल बजा रहे थे • अब राहुल जी द्वारा SIR पोस्टर को कचरे के डिब्बे में डालने पर एकसाथ लिख रहे हैं और फिर कह दो कि PMO का चपरासी whatsapp से इनको चलाता है तो बिफर जाते हैं!
बिहार में एक दो नहीं 70 हजार करोड़ कहां खर्च हो गए - इसका कोई हिसाब ही नहीं है इसका खुलासा CAG रिपोर्ट में हुआ है वाह रे डबल इंजन! 70 हज़ार करोड़ रुपए👇 70,000,00,00,000 करोड़ रुपए!!!
BJP के चरणचुंबक छर्रों और RSS ने शिगूफा छोड़ा संविधान से समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाया जाये देश भर में जम कर विरोध हुआ फिर सरकार ने सदन में जवाब दिया कि यह दोनों शब्द हटाने का कोई इरादा नहीं है गाँठ बांध लो संविधान खत्म करने की मंशा को हर बार यह देश ऐसे ही ध्वस्त करेगा
संसद में मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए ये आंकड़े बहुजनों की हकमारी और संस्थागत मनुवाद के पक्के सबूत हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के - ST के 83% - OBC के 80% - SC के 64% पद जानबूझकर खाली रखे गए हैं। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के - ST के 65% - OBC के 69% - SC के 51%…
मणिपुर हो हाथरस हो पहलगाम हो या दिल्ली में टूटती झुग्गियों के ‘बेघर’, ‘बेदर’ लोग, दुखियारों का, शोषितों का, गरीबों का इस देश में एक ही सहारा है - @RahulGandhi 🔥 (आज, सुबह 8 बजे राहुल गॉंधी जी ने हमारी वज़ीरपुर विधानसभा स्थित जेलरवाला बाग का दौरा किया, जहां DDA ने 500 से…
हमारी वज़ीरपुर विधानसभा के Industrial Area में रेलवे लाइन के पास बसी झुग्गियां टूट रही हैं, गरीबों के सर से छत छिन रही है, मज़दूरों का रोज़गार छिन रहा है ! दिल्ली और देश की भाजपा सरकार के, मोदी और रेखा गुप्ता के इस अत्याचार के विरोध में अम्बेडकर पार्क/भवन में एक अहम बैठक हुई !
चोर चोरी करके ये मान लेता है क्या कि उसने चोरी की है ? तो चुनाव आयोग कैसे मान लेगा भला ? हमने ‘चुनाव आयोग’ की ‘दाढ़ी में तिनका’ ढूंढ लिया है और ये साबित कर दिया है कि.. एक समय पर ‘Booth Capturing’ होती थी आज ‘मोदी जी’ के इशारे पर चुनाव आयोग ‘Voter List Capturing’ कर रहा है !!!
“When I first asked Revanth Reddy to conduct a caste survey in Telangana… I had my doubts. But they have exceeded my expectations. This is a milestone for #SocialJustice in the country” These words from my leader, Shri @RahulGandhi ji will inspire me to take this fight…
बिहार में चल रहा SIR (Special Intensive Revision) अब पूरे देश में लागू करने की बात की जा रही है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हर भारतीय को वोट का अधिकार दिया है। गरीब जनता से उनका वोट का अधिकार छीनना लोकतंत्र को खत्म करने जैसा है। यह स्वीकार्य नहीं है।
More loot and plunder by the Narendra Modi government. If a customer pays you via a #UPI transaction using his/her credit card, MEDR Credit card UPI transaction charges attract 1.75% on you, the receiver. On these charges GST @ 18% is further applicable. So on behalf of this…