Dr. Ragini Nayak
@NayakRagini
Mother, Dreamer, Debater..National Spokesperson AICC..Convenor, Foreign Affairs Deptt. AICC..Ex National Gen Secretary,NSUI..Ex President,DUSU..Tweets Personal
मुसलमानों से वोट चाहिए तो मोहम्मद शामी ‘भाई’ हो जाता है हिन्दुओं से वोट चाहिए तो मुसलमान ‘घुसपैठिया’ हो जाता है इतना ‘दोगलापन’ ये व्यक्ति कहॉं से लाता है ??? (वैसे, ये बौखलाहट बता रही है कि ‘डर’ के मारे इनकी हालत पतली होती जा रही है)
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार सभी के वास्ते है जिसके दिल में प्यार ‘राहुल गॉंधी’ उसी का नाम है ✨ ‘नेता मोहब्बत वाला’ ❤️

झालावाड़, राजस्थान में एक स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मृत्यु और कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। खबरों के…
राजस्थान की संवेदनशून्य भाजपा सरकार को ज़बरदस्त धोया, नितिन भाई 👊🏻
आज राजस्थान के झालावाड़ में हुआ स्कूल हादसा भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता व लापरवाही को दर्शाता हैl 7 बच्चो की दर्दनाक मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। सभी के प्रति गहरी संवेदनाए।🙏🏻 #JhalawarTragedy
Sonia ji’s fight to create the state of Telangana cemented our deep emotional connection to the people, the language and the culture of this beautiful state. I am filled with immense pride as I witness the remarkable efforts of the Congress government in conducting the…
मैंने ठान लिया है कि देश की उत्पादक शक्ति को सम्मान और हिस्सेदारी दिलाकर रहूंगा। जो काम OBC वर्ग के लिए अबतक नहीं कर पाया, उसे दोगुनी स्पीड से करूंगा।
OBC की आवाज तभी सुनी जाएगी, जब OBC के लोग चुनकर आएंगे। मोदी जी खुद को OBC बोलते हैं, पहले वो अपर कास्ट में थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी कम्यूनिटी को OBC लिस्ट में डाल दिया। फिर उन्होंने अपनी चालबाजी शुरू की, OBC के लोगों के बीच बोलते हैं कि 'भाईयों-बहनों मैं पिछड़ा…
LIVE: Congress OBC Leadership - Bhagidari Nyay Mahasammelan | New Delhi.
खंजर चले किसी पे, तड़पते हैं हम ‘अमीर’ सारे जहॉं का दर्द हमारे जिगर में है ❤️ @RahulGandhi 🔥

🧱 “जहां सरकार ने छत छीनी, वहाँ @RahulGandhi जी ने उम्मीद लौटाई। आज सुबह वज़ीरपुर के जेलरवाला बाग में राहुल गांधी जी ने टूटी झुग्गियों के बीच खड़ी इंसानियत की लड़ाई को सुना, समझा और साझा किया।” साथ रहीं कांग्रेस प्रवक्ता और वज़ीरपुर से उम्मीदवार मेरी प्रिय बहन @NayakRagini जी।
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वज़ीरपुर पहुंचे, जहां DDA ने 500 से ज़्यादा झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी हैं, लोगों को बेघर कर दिया है। राहुल गांधी जी ने वहां पीड़ित परिवारों से मिलकर, उनका दर्द साझा किया, उनकी समस्याएं सुनीं। BJP सरकार जिस बेरहमी…
मणिपुर हो हाथरस हो पहलगाम हो या दिल्ली में टूटती झुग्गियों के ‘बेघर’, ‘बेदर’ लोग, दुखियारों का, शोषितों का, गरीबों का इस देश में एक ही सहारा है - @RahulGandhi 🔥 (आज, सुबह 8 बजे राहुल गॉंधी जी ने हमारी वज़ीरपुर विधानसभा स्थित जेलरवाला बाग का दौरा किया, जहां DDA ने 500 से…
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वज़ीरपुर का दौरा किया, जहां DDA ने 500 से ज़्यादा झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी थीं। राहुल गांधी जी ने यहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और उनका दर्द बांटा। साथ में @NayakRagini जी भी मौजूद…
BIG EXCLUSIVE UPDATE आज जन नायक एवं नेता प्रतिपक्ष जननायक @RahulGandhi जी ने वजीरपुर विधान सभा के जेलरवाला बाग और industrial Area की झुग्गी वासियों से मुलाकात कर उनकी तमाम तकलीफों, दुःख दर्द को जाना साथ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ @NayakRagini जी भी साथ में रहे।
बिहार में चल रहा SIR (Special Intensive Revision) अब पूरे देश में लागू करने की बात की जा रही है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हर भारतीय को वोट का अधिकार दिया है। गरीब जनता से उनका वोट का अधिकार छीनना लोकतंत्र को खत्म करने जैसा है। यह स्वीकार्य नहीं है।
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वज़ीरपुर का दौरा किया, जहां DDA ने 500 से ज़्यादा झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी थीं। दुख – दर्द के साथी Jannayak Rahul Gandhi ji ♥️ ने यहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और उनका दर्द बांटा।…
BIG EXCLUSIVE UPDATE 💫 आज जन नायक एवं नेता प्रतिपक्ष @RahulGandhi जी ने वजीरपुर विधान सभा के जेलरवाला बाग और industrial Area की झुग्गी वासियों से मुलाकात कर उनकी तमाम तकलीफों, दुःख दर्द को जाना साथ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ @NayakRagini जी भी साथ में रहे