Priyanka Gandhi Vadra
@priyankagandhi
Member of Parliament, Wayanad
बिहार में चल रहा SIR (Special Intensive Revision) अब पूरे देश में लागू करने की बात की जा रही है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हर भारतीय को वोट का अधिकार दिया है। गरीब जनता से उनका वोट का अधिकार छीनना लोकतंत्र को खत्म करने जैसा है। यह स्वीकार्य नहीं है।
"इन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में बेईमानी की। हमने वोटर लिस्ट मांगी, हमें वोटर लिस्ट नहीं दी गई। हमने वीडियोग्राफी दिखाने को कहा तो नियम ही बदल दिया। कर्नाटक में भी हमने भयंकर चोरी पकड़ी है। अब बिहार में गहन पुनरीक्षण के बहाने नई वोटर लिस्ट बनाई जा रही है। यह हकीकत है कि हिंदुस्तान…
पहले महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में वोटर बढ़ाकर चुनाव की चोरी की गई। अब बिहार में वोटर के नाम काटकर यही करने की कोशिश की जा रही है। Special Intensive Revision (SIR) के नाम पर लागू की जा रही 'वोटबंदी' संविधान में दिए गए वोट के अधिकार को छीनने की साजिश है। हम संविधान को कुचलने की हर…




My heartfelt condolences to the family of former Chief Minister of Kerala, Shri. V.S. Achuthanandan and to all who were touched by his life and work. His contribution to Kerala and to the nation will be respected and remembered for years to come.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष एवं हम सबके मार्गदर्शक श्री @kharge जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमारे संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और आपका नेतृत्व हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं…

पहले ओडिशा में एक छात्रा को जान देने पर मजबूर किया गया और अब ऐसी ही दुखद घटना ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में सामने आई है। एक छात्रा ने शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर खुदकुशी कर ली। क्या हमारे शैक्षणिक संस्थान हमारे बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं हैं? जहां जिंदगी ही…
भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सारे जंगल अडानी जी को समर्पित कर दिए हैं। पेसा कानून और एनजीटी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए जंगलों को तबाह किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी विधानसभा में यह मुद्दा उठाने वाले थे। उन्हें रोकने के लिए सुबह-सुबह ED ने उनके घर पर…
बिहार में Special Intensive Revision के नाम पर जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए जनता पूछ रही है कि क्या बिहार में 'वोटबंदी' लागू की जा रही है? मीडिया में छप रही खबरों के मुताबिक, पूरी प्रक्रिया में भयंकर अनियमितताएं और फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। जनता में अफरा-तफरी का माहौल है…
✨ A proud moment for Wayanad! ✨ Wayanad Coffee has received a Special Mention under Category A – Agriculture in the GoI’s ODOP program — the first such recognition for any product from Kerala. This honour celebrates the dedication of Wayanad’s farmers and the unique identity…
ओडिशा में एक और बेटी न्याय के लिए लड़ते हुए हार गई। अपने साथ हुए अत्याचार को लेकर उसने आवाज उठाई लेकिन न्याय मिलने की जगह मिला अपमान और प्रताड़ना। इस दोहरे अत्याचार ने उसे ख़ुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। क्या दिल्ली से लेकर यूपी तक, मणिपुर से लेकर ओडिशा तक, भाजपा का एक ही कायदा…
उत्तर प्रदेश सरकार विलय करने के नाम पर करीब 5,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है। शिक्षक संगठनों के मुताबिक, सरकार की मंशा लगभग 27,000 स्कूलों को बंद करने की है। यूपीए सरकार देश में शिक्षा का अधिकार कानून लाई थी, जिसके तहत हर गांव में स्कूल की व्यवस्था की गई थी ताकि गरीब…
पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु और कइयों के लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है। विभिन्न इलाकों में जिस तरह की तबाही की खबरें हैं, उससे मन बहुत व्यथित है। सभी प्रदेशवासियों के सकुशल होने की कामना करती…
महाराष्ट्र में 3 महीनों में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली, यानी रोजाना 8 किसान अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। आर्थिक तंगी, बढ़ता कर्ज, बर्बाद होती फसलें, खाद-बीज-डीजल की महंगाई और फसलों का उचित मूल्य न मिलना किसानों के गले की फांस बन गया है। नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने चंद…

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं PDA समाज की प्रखर आवाज श्री @yadavakhilesh जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं दीर्घायु हों। सामाजिक न्याय की लड़ाई हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
पुरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान हुई भगदड़ का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में जान-माल के नुकसान और कई लोगों के लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। लापता लोगों के सकुशल होने की कामना करती हूं। राहत एवं बचाव कार्य…
We worked as a team, each one with commitment and single pointed focus, that is the most important lesson of this success. Heartiest congratulations to Aryadan Shoukath whose dedication and service has shone through and to all the leaders and workers of the UDF whose efforts…
“Make in India” promised a factory boom. So why is manufacturing at record lows, youth unemployment at record highs, and why have imports from China more than doubled? Modi ji has mastered the art of slogans, not solutions. Since 2014, manufacturing has fallen to 14% of our…
"New Delhi's silence on the devastation in Gaza and now on the unprovoked escalation against Iran reflects a disturbing departure from our moral and diplomatic traditions. This represents not just a loss of voice but also a surrender of values. It is still not too late. India…
