Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate
सुप्रिया श्रीनेत।Chairperson Social Media & Digital Platforms।Member Congress Working Committee।Maharajganj, UP।Former Executive Editor Times Group। @INCIndia
प्रधानमंत्री मोदी क्या बयान देंगे? ये कि ट्रंप ने सीजफायर करवाया? वो ऐसा बोल नहीं सकते हैं लेकिन ये सच्चाई है कि- ट्रंप ने सीजफायर करवाया है, ये बात पूरी दुनिया जानती है देश में बहुत सारी समस्याएं हैं, जिनपर हम चर्चा करना चाहते हैं. हम डिफेंस, डिफेंस इंडस्ट्री, ऑपरेशन सिंदूर पर…
रेलवे में हुई भारी गड़बड़ियों के कारण भारत सरकार को 573 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है ~ CAG रिपोर्ट में खुलासा एक शानदार रील तो बनती है अश्वनी वैष्णव जी! 📹 @TheLallantop
सदन चले ना चले पहलगाम पर चर्चा हो ना हो बिहार में अंधाधुंध वोट की चोरी होती रहे संवैधानिक पद से अचानक इस्तीफ़ा हो जाए हमें क्या? हम तो चले विलायत!

यह उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में महिला सिपाहियों का ट्रेनिंग सेंटर है ट्रेनी महिलाओं का आरोप है कि ट्रेनिंग सेंटर में बिजली, पंखा, पीने का पानी - कुछ नहीं है महिला सिपाही खुले में नहाने को मजबूर हैं शिकायत करने पर भद्दी गालियां दी जा रही हैं गोरखपुर योगी जी का गृह क्षेत्र है
ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया, लेकिन मोदी खामोश हैं क्या मोदी ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं? देश सबसे जरूरी है, इसलिए हमने सरकार को support किया था ट्रंप बार-बार CEASEFIRE की बात कहकर भारत का अपमान करते हैं. PM डटकर जवाब दें
हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं महाराष्ट्र में मैच फिक्सिंग हुई कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच में बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यकों के वोट चुराए जा रहे हैं यह लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेंगे
सच में एक बेख़ौफ़ी होती है एक उन्मुक्तता एक बेपरवाह हँसी और हाथ थाम कर आगे बढ़ने की ताक़त ✊🏼

यह BJP के नफ़रती विधायक रविंदर नेगी हैं घूम घूम कर दुकानों पर नेमप्लेट ढूँढते हैं बकैती में चैलेंज दे डाला “दिल्ली में कहीं भी जल भराव दिखा दो” दिल्ली वालों ने जगह जगह बने स्वीमिंग पूल में तैर कर दिखा दिया जुमलेआज़म हैं सब अपने साहब की तरह!
यौन उत्पीड़न के आरोपी बन रहे हैं बड़े कानून अधिकारी • BJP सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला हरियाणा के AAG यानी असिस्टेंट एडवोकेट जनरल बनाये गए हैं • इन पर IAS की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने और अपहरण करने का मुकदमा चल रहा है 👉नए भारत में यह कानून के नए रक्षक हैं!

𝐖𝐡𝐲 𝐢𝐬 𝐓𝐫𝐮𝐦𝐩 𝐬𝐚𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐭 𝐬𝐨 𝐦𝐚𝐧𝐲 𝐭𝐢𝐦𝐞𝐬? LoP @RahulGandhi on US President Trump's repeated claims of brokering a ceasefire between India and Pakistan
मोदी सरकार को ये जवाब देना चाहिए कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने क्यों रिजाइन किया? उसका कारण क्या है? इसके पीछे क्या राज है? हमें लगता है ‘दाल में कुछ काला है’ वो BJP-RSS को डिफेंड करते थे, उनकी निष्ठा BJP-RSS के साथ थी फिर रिजाइन क्यों किया? सरकार बताए @kharge जी
नेता विपक्ष @RahulGandhi जी के साथ INDIA गठबंधन के सांसदों ने SIR (Special Intensive Revision) के नाम पर बिहार में वोट के अधिकार छीनने के खिलाफ प्रदर्शन किया 📍संसद परिसर, नई दिल्ली
𝐅𝐘𝟏𝟔 - 𝐅𝐘𝟐𝟓 ▪️Total write-off by banks: ₹12.08 lakh crore ▪️Total expenditure on MGNREGA: ₹7.45 lakh crore 𝐖𝐫𝐢𝐭𝐞-𝐨𝐟𝐟 > 𝐌𝐆𝐍𝐑𝐄𝐆𝐀 𝐁𝐮𝐝𝐠𝐞𝐭!

Today, when I asked Bal Narendra about the reality of his crocodile-catching story, he revealed the truth — he’s been fooling everyone! 😭
Aadhaar needed for almost all the documents to be made Voter Id has been used to elect govt in the state & centre Ration cards being used to distribute free ration to 80 cr people - the govt can’t stop talking about But none of these are valid? It's all a bunch of baloney!

ट्रंप ने 25वीं बार कहा “मैंने भारत और पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया. इस युद्ध में पांच हवाई जहाज गिरे थे. मैंने उन्हें फोन पर व्यापार न करने की बात कही, इस तरह मैंने युद्ध रोक दिया.” नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान और सिंदूर का समझौता क्यों किया?
अभी तक तो ट्रम्प ही कह रहे थे अब ट्रम्प की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट भी बोल रही है “राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान की जंग रुकवा दी” हमारे यहाँ सुई टपक सन्नाटा!
बिहार में चुनाव आयोग का झूठ फिर पकड़ा गया वैशाली में महिलाओं ने बताया कि BLO ने उनसे SIR फॉर्म भरवाया, फिर फोटो खिंचवाकर उनसे फॉर्म वापस ले लिए- कोई रिसीविंग नहीं दी और चुनाव आयोग ये तस्वीरें दिखाकर वोटरों को रिसीविंग देने का फर्जी दावा कर रहा है झूठे!