RJD Jamui
@jamui_rjd
"स्वस्थ बिहार, तेजस्वी बिहार" - राष्ट्रीय जनता दल !
बीजेपी ने बिहार को बनाया तालिबान! गया में डॉक्टर को मारी गोली पटना में दो गुटों में खुलीगोलीबारी पटना में महिला को मारी गोली रोहतास में व्यवसायी की हत्या मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस DK टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क! #Crime #Bihar
बिहार के साथ ये बहुत बड़ा षडयंत्र रचा जा रहा है। सत्ता पर डाका डालने के लिए लोगों की पहचान से खिलवाड़ हो रहा है। खबर है कि ये सब नागपुर और दिल्ली के इशारे पर किया जा रहा है। #Bihar #SIR #Fraud



9 जुलाई को पूरा बिहार बंद रहेगा! आप सभी साथी इस बंदी को सहयोग करें! वोटर लिस्ट में संशोधित नाम जोड़े जाने के क्रम में षड्यंत्रकारी नीति के विरुद्ध बंदी..!!
हूल दिवस समारोह के अवसर पर शहीद सिद्धो कान्हू मुर्मू प्रतिमा अनावरण करने तेजस्वी यादव जमुई के चकाई पहुंचे तो समस्त आदिवासी समुदाय में ख़ुशी की लहर दौड़ गई! जमकर हुआ स्वागत! #TejashwiYadav #SanthalHeroes #Bihar #India
रौशन सवेरा लईहें गे…… #song #Bihar #TejashwiYadav #RJD #Viral
करुणा और वीरता – दोनों को एक साथ जीती हैं सोफिया। #देश_की_बेटी_देश_की_बहन_सोफिया_व्योमिका

My letter to PM Sh. @narendramodi Ji. The decision to conduct the caste census can be a transformative moment in our nation's journey towards equality. The millions who have struggled for this census await not just data but dignity, not just enumeration but empowerment.…
मा० नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी जमुई और बांका के 2-दिवसीय दौरे पर थे! जमुई में स्थानीय मीडिया बंधुओं के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी जी ने बिहार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर खुलकर अपनी बात रखी! जमुई जिला के लोग भी ब्लॉक और थाना में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार से हो रही…
जमुई की धरा पर @yadavtejashwi जी का स्वागत है! #TejashwiYadav #Trend
प्रशासनिक अराजकता और अफसरशाही ने बिहार को पंगु बना दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह स्थिति दिन प्रति दिन बिगड़ रही है। अब बदलाव ही समाधान है! #NitishHataoBiharBachao
BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्वीकारा कि कंबल किशोर पांडे बीजेपी की B टीम ही नहीं बल्कि A और C टीम भी है। बीजेपी के समर्थक सामाजिक समूह और पदाधिकारी ही इनके अगल-बगल है। इनके निर्माता, निर्देशक और वित्तदाता भाजपाई है। सरकार को किरकिरी से बचाने एवं छात्रों के आंदोलन को…
बिहारवासी ही नहीं बल्कि देशवासी भी मान रहे है कि 𝐓𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐢𝐬 𝐧𝐨 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐭 𝐚𝐥𝐥 𝐢𝐧 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫, 𝐟𝐨𝐫𝐠𝐞𝐭 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐛𝐚𝐝 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐨𝐫 𝐚𝐯𝐞𝐫𝐚𝐠𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞. प्रदेश के 20 बरस से मुख्यमंत्री छात्रों व परीक्षार्थियों को अपने…
महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहाँ है। इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं। जब महिलाओं को ताकत मिलती है, परिवार और समाज खुद मजबूत हो जाते है।#TejashwiYadav
बढ़ते अपराध से जिन महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है ! बिहार के 225 करोड़ 78 लाख रु खर्च करके उन महिलाओं से आँख भी मिला पाएँगे मुख्यमंत्री जी ? बिहार पूछ रहा है? #नीतीश_की_विनाश_यात्रा

राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली प्रति माह हर घर को मुफ्त मिलेगी! वादा निभाया है वादा निभायेंगे #TejashwiYadav #RJD #Bihar
𝟐𝟐𝟓,𝟕𝟖,𝟎𝟎,𝟎𝟎𝟎/- 𝟐 अरब 𝟐𝟓 करोड़ 𝟕𝟖 लाख रुपए! जी हाँ! आपने सही सुना और ये कैबिनेट नोट भी सही पढ़ा। मात्र 𝟏𝟓 दिनों की यात्रा में अरबों रुपए बिहार के खजाने से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अपने प्रचार प्रसार की बाढ़ में बहाने जा रहे है। 𝟐𝟎 बरस तक बिहार को…
अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल की हत्या का प्रयास निंदनीय और चिंतनीय है। खालिस्तानी आतंकवाद देश में पुनः पाँव पसार रहा है और केंद्र सरकार का ध्यान हेडलाइन प्रबंधन और स्व-महिमामंडन के अलावा कहीं नहीं है।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार की जनता से बात करने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई का 200-250 करोड़ से अधिक संवाद के नाम पर पानी में बहा रहे है। क्या बिहार जैसे पिछड़े और गरीब राज्य के एक मुख्यमंत्री को अपनी ही जनता से बात करने के लिए 200-250 करोड़ खर्च करना उचित है? क्या…
सत्ता संरक्षित पेपर लीक माफिया ने फिर बिहार में लीक का बड़ा कारनामा किया है। कल सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की हुई ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इसे रद्द करना पड़ा। बिहार में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं हो रही जिसमें BJP-JDU की घालमेल वाली सत्ता प्रायोजित…