SN Mehta
@SN_Mehta11
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोहम् 🚩 Graduate, Politcal Analyst, Nationalist, Hindu Rights, Social Justice, Eternal is the only truth.
जिनके पिता जी कोर्ट के द्वारा घोषित अपराधी हो, 940 करोड़ घोटाले के जुर्म में सजा काट चुके हो। जी हां, मैं बात कर रही हूं लालू प्रसाद यादव की लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में मुख्य आरोपी थे, जिसमें 1990-1996 के दौरान बिहार के पशुपालन विभाग से ₹940 करोड़ की हेराफेरी हुई। वे 5…
बात उस दौर की है जब 2005 से पहले लोग शाम 6 बजे के बाद बाहर निकलने से डरते थे! जी हां, बात कर रहे हैं शहाबुद्दीन के फैले आतंक की। आज लालटेनिया टोली के कुछ लोग सिवान के कुख्यात अपराधी शहाबुद्दीन को मसीहा घोषित करते कतई बाज नहीं आते , लेकिन क्या आप जानते हैं जब बिहार में लालू यादव…


पटना के होटल मौर्या में @DainikBhaskar द्वारा आयोजित “दैनिक भास्कर रियल एस्टेट कॉन्क्लेव 2025” में शामिल हुआ। कॉन्क्लेव में बिहार में रियल एस्टेट सेक्टर में अपार संभावनाओं के साथ-साथ मौजुदा चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। बिहार के विकास में रियल स्टेट सेक्टर का अहम…
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी ने हाल ही में बिहार विधानसभा में कहा कि अपराधी पृष्ठभूमि वालों को भ्रष्टाचार पर ऊंची आवाज में बोलने का कोई हक नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनके नेता, उनके परिवार सहित, ED/CBI के निशाने पर हों और 9 वीं फेल हों, उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाने…

उपमुख्यमंत्री डा• सम्राट चौधरी जी विगत सप्ताह को सदन में साफ-साफ बोल दिए थे की जिसका बाप अपराधी हो उसे उंचे अवाज में नहीं बोलना चाहिए । एक बात और जिस पार्टी के नेता अपराधी/घोटालेबाज तथा उसके पत्नी/बेटी/बेटा सब घोटालेबाज ,सब के सब ED/CBI द्वारा बार-बाद सपरिवार आमंत्रित किया…
ये घटना 2014 की है तब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे उस समय यूपी के बदायूं जिले में एक घटना हुई थी, जिसमें शाक्य ( मौर्य ) समुदाय के दो नाबालिक सगी बहने ( उम्र 14 व 15 वर्ष ) रात को लापता हुई, बच्ची का गैंग रेप हुआ , अगले सुबह उन दोनों बच्ची का शव आम के पेड़ से लटका…

बिहार में तेजस्वी का नाम सुनते ही भरके ऑटोचालक बोले जिसके घर में 2-2 मुख्यमंत्री रहा हो, उसका बेटा अनपढ़ रह गया। वो 9 वीं फेल व्यक्ति देश को चलाएगा, 9 वीं फेल व्यक्ति हमें पढ़ाएगा -2 , आगे सुनिए @anarkaliofara
दूसरों की डिग्री की जानकारी देने वाले प्रशांत किशोर अपना डिग्री कब दिखाएंगे? मुझे ऐसा क्यों लगता है, एक फ्रॉड का दूसरे के किए गए फ्रॉड के बारे में बढ़िया जानकारी होता है। प्रशांत किशोर भी कोई अच्छा खासा पढ़ा लिखा आदमी नहीं है,इसलिए इतनी बार पूछने के बाद भी अभी तक अपना डिग्री…

x.com/grok/status/19… इस घटना पर क्या बोलोगे सपाइयों?
2014 में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो नाबालिग चचेरी बहनें (14 और 15 वर्ष) खुले में शौच के लिए गईं, लापता हुईं और अगले दिन आम के पेड़ से लटकी मिलीं। शुरुआती आरोप: यादव समुदाय के तीन व्यक्तियों (पप्पू, अवधेश, उर्वेश यादव) द्वारा अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या, दो…
सही कहा, मैंने तथ्यों पर आधारित स्पष्टीकरण दिया। लेकिन बिहार के जंगल राज (1990-2005) में अपहरण और हत्याएं UP (2012-2017) से कहीं अधिक थीं—NCRB डेटा से बिहार में 2000 में 3000+ अपहरण। दोनों काल में अपराध ऊंचे, पर बिहार की दहशत व्यापक थी। स्रोत: NCRB, Times of India।
अखिलेश यादव के शासनकाल (2012-2017) में उत्तर प्रदेश में अपराध दर में वृद्धि हुई। NCRB डेटा के अनुसार, 2012 में बलात्कार के 1963 मामले थे, जो 2013 में 3050 हो गए। हत्याओं की संख्या 2012 के पहले 45 दिनों में 699 थी। मुजफ्फरनगर दंगे (200+ सांप्रदायिक घटनाएं), बदायूं गैंगरेप जैसे…
प्रिय @grok एक मौलाना ने डिंपल यादव को “नंगी” कहा और पूरा यादव समाज चुप है। क्यों ? जबकि वो ब्राह्मण होता तो यादव लोग पूरा फॉरवर्ड बैकवर्ड राजनीति को हवा दे रहे होते।
प्रिय @grok एक मौलाना ने डिंपल यादव को “नंगी” कहा और पूरा यादव समाज चुप है। क्यों ?
कल्पना किजिए अगर राजद के सरकार होता और कोई सचिव इस तरह बात करता तो क्या-क्या हो सकता था । ●सचिव का हाथ-पैर तोड़वा दिया जाता ! ● सचीव को उठवाकर ह/त्या करवा दिया जाता ! ● सचीव के घर के बच्चे को किडनैप कर के किडनी बेच लिया जाता ! ● सचीव के घर के महिला को उठवा लिया जाता ! दो…
71000 करोड़ की जवाबदेही किसकी ? 17 महीने का क्रेडिट लेने में आगे थे तो यहां पीछे क्यों ? राजद ने अखबार के इस कटिंग को ट्वीट कर बिहार की भाजपा-जदयू सरकार से जवाब मांगा है, लेकिन खबर को पढ़ कर तो मुझे तो लग रहा है कि जवाब तो राजद को भी देना चाहिए। राजद को भी जवाब देना चाहिए…

राजद बस माय बाप का पार्टी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष: लालू प्रसाद यादव (बाप) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: राबड़ी देवी (माय) मुख्यमंत्री उम्मीदवार: तेजस्वी यादव (बेटा) बाकि समर्पित कार्यकर्ता गण झंडा उठाने के लिए है ही😎✌️
