Er.Ramji Gautam MP Rajya Sabha
@ramjigautambsp
National coordinator,Member of parliament (RS). Former vice president Bahujan Samaj Party
जय भीम बोलने पर संजय जाटव और रानू जाटव को सामन्तवादियों ने गोली मार दी थी जिसमे संजय जाटव की मौत हो गई थी और रानू जाटव के हाथ में गोली लगी इसके विरोध और आये दिन हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ मुरैना में जन आंदोलन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।




’ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता व विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिये। आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े तथा माँ को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े इस पर सरकार एवं विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिये, यही समय की माँग भी है।
आज मध्य प्रदेश के रीवा में आरक्षण दिवस के अवसर पर भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ता सम्मलेन में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.




लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा यह स्वीकार करना कि देश के विशाल आबादी वाले अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) समाज के लोगों की राजनीतिक व आर्थिक आशा, आकांक्षा व आरक्षण सहित उन्हें उनका संवैधानिक हक़ दिलाने के मामलों में कांग्रेस पार्टी खरी व विश्वासपात्र नहीं रही है कोई नई बात नहीं है,…
राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने से चार बच्चों की मौत की खबर अति पीड़ा दायक.यह है सच्चाई जहाँ गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं सरकारें कभी भी इनके बेहतरी के बारें में नहीं सोचती और ऊपर से सरकारी स्कूलों को बंद करने की बात की जाती है. राजस्थान सरकार दोषियों के खिलाफ…
'ये हादसा नहीं हत्या है, लापरवाही से बच्चों की जान गई, स्कूल पूरी तरह से जर्जर था, शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए..'- झालावाड़ स्कूल हादसे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष, गोविंद सिंह डोटासरा #RajasthanNews #School #Jhalawar #Congress | @akhileshanandd
देश के कानून मंत्री का कल संसद में दिया गया बयान कि संविधान की प्रस्तावना से ’सेक्युलरिज़्म’ (धर्मनिरपेक्षता) आदि शब्द हटाने सम्बंधी सरकार की ना कोई नीयत है और ना ही ऐसा कुछ विचाराधीन है, यह उचित एवं सराहनीय है तथा ख़ासकर हमारी पार्टी बी.एस.पी. सहित देश व दुनिया भर में उन सभी…
उत्तर प्रदेश में गरीबों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की बड़ी साजिश है इन बच्चों को इस तरह से शिक्षा क़े लिए रोना और तड़पना बेकार नहीं होगा 2027 में इसका परिणाम जरूर मिलेगा. गरीबों के पास शिक्षा के अलावा और कुछ नहीं है . वह भी छीनने की साजिश चली जा रही है. निश्चित तौर…
UP: महराजगंज के रुद्रपुर भलुही में स्कूल मर्ज होने पर रोए बच्चे ◆ बच्चे बोले- "मैडम जी, यहीं पढ़ेंगे, कहीं नहीं जाएंगे", दिव्यांग बच्ची बोली- "अब स्कूल नहीं जा पाऊंगी" ◆ नई जगह करनौती स्कूल में सुविधाओं की कमी से अभिभावक और शिक्षक भी परेशान है #Maharajganj | Maharajganj |…
संसद का आज से शुरू हो रहा बहुप्रतीक्षित सत्र, पिछले सत्रों की तरह देशहित व जनहित के अहम् और अति-ज़रूरी मुद्दों पर उचित एवं समुचित बहस तथा किसी बेहतर परिणाम के बिना ही, सरकार और विपक्ष के बीच टकराव, आरोप-प्रत्यारोप, हंगामा तथा देश के करोड़ों ग़रीब व अन्य मेहनतकश बहुजनों के थोड़े…
आज नई दिल्ली में आयोजित #कार्यकर्ता_समीक्षा बैठक नेशनल कॉर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद आदरणीय @ramjigautambsp साहब जी द्वारा की गई। #जय_बसपा_विजय_बसपा मान्य बहनजी जिन्दाबाद
6-करे ।क्योंकि शिक्षा से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व के साथ समाज और देश का विकास होता है। हमें उम्मीद है कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करेगी और शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी।
5-ऐसे में शिक्षा में निवेश और सुधार की जरूरत है, न कि संस्थानों को बंद करने की। ये विद्यालय न केवल शिक्षा का माध्यम हैं, बल्कि गरीब और ग्रामीण बच्चों के सपनों की नींव भी हैं। इन्हें बंद करना सामाजिक और शैक्षिक असमानता को और गहराएगा। हमें उम्मीद है कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार
4-स्कूलों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति, आधारभूत ढांचे का विकास, डिजिटल शिक्षा की सुविधा और सामुदायिक सहभागिता से सुधार लाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पहले ही कई अन्य राज्यों की तुलना में पिछड़ी हुई है।
3- वर्तमान सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए यह निर्णय शिक्षा की पहुंच को सीमित करने वाला प्रतीत होता है। निश्चित रूप से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम हो रही है, लेकिन इसका समाधान स्कूल बंद करना नहीं, बल्कि उन्हें बेहतर बनाना होना चाहिए।
2- कई गांव के बच्चों को 2 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करनी पड़ सकती है। कई स्थानों पर यह रास्ता घने जंगलों, झाड़ियों और असुरक्षित इलाकों से होकर गुजरता है, जिससे विशेषकर बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न होती है।
1-माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश में 27 हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जा रहा है। यह निर्णय कम से कम 10 लाख से अधिक गरीब बच्चों के भविष्य को अंधकार की ओर ले जा सकता है। विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में जहां स्कूल पहले से ही है ।




बिहार में पूरी तरह से जंगल राज चल रहा है आए दिन दलितों और उनके बच्चों की हत्या आम हो गई है ।श्री नीतीश कुमार जी अब पूरी तरह से फेल हो गए हैं ।इस लिए चुनावी जुमले बाजी कर रहे हैं ।
बिहार में क़ानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति की राष्ट्रीय चर्चाओं के बीच, संभवतः लोगों का ध्यान बाँटने के लिए, राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार द्वारा चुनाव बाद सरकार बनने पर अगले पाँच साल में एक करोड़ लोगोें को नौकरी और रोज़गार उपलब्ध कराने की घोषणा…
यूपी में पूरी तरह जंगलराज कायम है कानून व्यवस्था बेहाल है। आज दिनांक 12-07-2025 को आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार जनपद बलिया थाना नरही ग्राम टुटुवारी पहुंचकर पिछले दिनों बदमाशों द्वारा एक दलित समाज की बेटी के साथ दुष्कर्म व निर्मम हत्या के मामले में परिवार के…
भिण्ड जिले में बीएसपी कार्यकर्ता के बेटे राहुल विमल ने युगांडा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश का नाम और जिले का नाम रोशन किया ।मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ और इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहो ।जय भीम जय भारत

आज कंस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में प्रदेश के सभी जोन कोऑर्डिनेटर और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति और समीक्षा बैठक की गई । जय भीम जय भारत



