RJD Bhagalpur
@Rjd_Bhagalpur
सबों के साथ, सबों का दल , राष्ट्रीय जनता दल !
Thank you for warm wishes. God bless!
I convey my best wishes to Ex Bihar CM and RJD Chief Sh. Lalu Prasad Yadav @laluprasadrjd ji on the joyous occasion of his birthday! May God bless him with good health and happiness for many years to come!
बिहार का सबसे अपराधी नेता तो सम्राट का बाप शकुनि चौधरी ही है जो पीएम मोदी को धरती में गाड़ने की बात करता है। @samrat4bjp- जानते हो इस आदमी को? जो पीएम मोदी को धरती में गाड़ने जैसी नीच बात कर रहा। हिंट- किसी नीच इंसान का पिता है ये! @narendramodi
प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार के महाजंगलराज पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोल रहे है? उनसे सवाल इसलिए है क्योंकि एक वर्ष से बिहार सरकार को केंद्र के लोग अपनी कठपुतलियों के माध्यम से चला रहे है? #Bihar #Crime
बीजेपी ने बिहार को बनाया तालिबान! गया में डॉक्टर को मारी गोली पटना में दो गुटों में खुलीगोलीबारी पटना में महिला को मारी गोली रोहतास में व्यवसायी की हत्या मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस DK टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क! #Crime #Bihar
भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज निवासी राजद के वरिष्ठ नेता रामशरण यादव जी(उम्र- 65 वर्ष) के निधन की ख़बर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति! 🙏🏻
9 जुलाई को पूरा बिहार बंद रहेगा! आप सभी साथी इस बंदी को सहयोग करें! वोटर लिस्ट में संशोधित नाम जोड़े जाने के क्रम में षड्यंत्रकारी नीति के विरुद्ध बंदी..!!
रौशन सवेरा लईहें गे…… #song #Bihar #TejashwiYadav #RJD #Viral
- बिहार में कितने डिफेंस कॉरिडोर हैं? - बिहार में कितने सेमीकंडक्टर पार्क हैं? - बिहार में कितने पीएसयू हैं? - बिहार में कितनी नवरत्न कंपनियां हैं? - बिहार में कितने टेक्सटाइल पार्क हैं? - बिहार में कितने इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं? 🔴एक भी नहीं #FekuGoBack #FekuGoBack
बड़का झुट्ठा पार्टी के चक्कर में जो भी फँसा वो पछताया ही है! भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आती है और लोगों के भविष्य को गर्त में धकेल देती है! #FekuGoBack
नीतीश के राज में पुलिस अपराधियों को पकड़ने की बजाय रिश्वत वसूलती है! बिहार डूब रहा है! #बिहार_में_राक्षस_राज @RJDforIndia
अपराध का बढ़ता आलम, सरकार बेकाम। #बिहार_में_राक्षस_राज @RJDforIndia
विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! रक्त का हर कण और वक़्त का हर क्षण बहुमूल्य होता है। मानव हित में सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्त दान करना चाहिए। रक्तदान महादान है। आज के दिन उन स्वैच्छिक और अवैतनिक रक्तदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने अपने समर्पित भाव से…
𝟐𝟎 वर्षों की 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहार रूपी हरे दरख़्त की सभी शाखाओं को सूखा दिया है। #Bihar #TejashwiYadav #india #RJD
अहमदाबाद में हुए हृदय विदारक विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों एवं क्रू सदस्यों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति और शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की चिर शांति के लिए प्रार्थना है। #planecrash #ahmedabad #Gujrat
नीतीश-भाजपा के दो दशक यानि 20 सालों का अंधकार युग इस वर्ष समाप्त होगा। #TejashwiYadav #Bihar
*कुम्हरार * में समाजिक न्याय कि मसिहा वंचितों, उपेक्षितों, उत्पीडितों, गरीबो, अकलियतों, दलितों के आदरणीय श्री *लालू प्रसाद यादव* जी की 78 वीं जन्मदिन * सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस* के रूप में मनाया गया ।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, @RJDforIndia के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय @laluprasadrjd जी के जन्मदिवस पर बक्सर के इटाढी में आयोजित कार्यक्रम में संबोधन…
बिहार के जन जन कर रहे हैं #लालू जी का शुभ अभिनंदन! आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को उनके 78वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! #HappyBirthdayLaluJi #सामाजिक_सद्भावना_दिवस #RJD
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी के 78 वें जन्मदिन को "सामाजिक सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है । इस अवसर पर “कुम्हरार” मे समाज के वंचित वर्गों के बीच भोजन और पाठ्य-सामग्री का वितरण किया जाएगा।
श्री @yadavtejashwi जी की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों में आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। #TejashwiYadav #RJD #Bihar