Reenu
@ReenaHindu
जय भारत, जय हिंदुत्व
मेरी मम्मी ने मावे वाला घेवर बनाया है दोस्तों थोड़ा थोड़ा सब चख लो 😂😜 👇

ॐ शं शनैश्चराय नमः न्याय के रक्षक और भक्तों के पालक श्री शनि महाराज की मंगल कृपा दृष्टि सभी पर बनी रहे।

ज़िनको लगता है कांवड बेरोजगार ले जाते हैं वो नोट कर लें एक DJ सेटअप की कीमत में तुम्हारा घर बिक जायेगा मुफ्त राशन पे पलने वाले जिहादियों समझे..? 😂😂
मैगी तैयार है जिसको खाना हो आ जाओ... मैगी तो मैं बहुत सी लड़कियों से अच्छी बना लेता हूँ!☺️😅 बारिश+मैगी=असली जीवन का आनंद❤️
दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी कमियां स्वीकार करने के बजाए पूरी दुनिया में खोट निकालते रहते है और राहुल गांधी जी इसी श्रेणी के इंसान हैं !
हे कान्हा तुम्हारे पास तो सब कुछ है , मेरे पास बस तुम हो ! जय श्री राधे कृष्ण 🙏🏻💞 शुभ रात्रि 🙏🏻💐
अगर बीवी की बात मानना किसी को गुलामी लगता है, तो माफ करना, मुझे ऐसी आज़ादी नहीं चाहिए। मैं जब शादी करूंगा, तो अपनी बीवी को हक़ दूंगा हर बात में बोलने का। उससे पूछे बिना कोई बड़ा फैसला नहीं लूंगा, क्योंकि वो सिर्फ मेरी जीवनसाथी नहीं, मेरी अर्धांगिनी होगी।
गुर्जर छात्रावास अलवर में आज 14 कमरो पर छत डाली गई इसके साथ ही दूसरी मंजिल पर शेष 12 कमरो का निर्माण प्रारम्भ हो गया । निर्माण समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद कि आपने घर घर से अंश इक्कठा कर समाज के युवाओं को शिक्षा सुविधा के लिए दिन रात तन मन धन से सेवा और त्याग कर रहे है ।
जिंदगी बिल्कुल वैसी ही चल रही है जैसे मैंने कभी नही सोचा था...
हमारी मेहनत रंग ला रही है हिंदु जाग रहा है और अपने धर्म के प्रति कट्टर हो रहा है जय हिन्द सच्चे देशभक्त 🚩🙏हर हर महादेव 🙏🚩
घर गया हूँ इसलिए सोशल मिडीया पे एक्टिव नही हूँ ज्यादा मित्रो unfollow कर के मत भाग जाना.. 😀🤣 #शुभ_संध्या 😀
🚩माँ जगत जननी राजराजेश्वरी माँ शारदा भवानी जी के अद्भुत दर्शन 🚩 मेरा माई की कृपा से मेरा सब काम हो रहा है करती है मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है 🚩जय हो माई की🚩
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना दुख में हंसना गम ना करना पल-पल की खबर रखती मां जाननहारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी !! प्रेम से लिख दीजिये "जय माता दी"
टोक्यो के एक करोड़पति होशी ताका युकी ने सनातन धर्म अपना लिया है ना जबरन, ना साजिशन सिर्फ प्रेम और विश्वास दुनिया को सनातन की और आकर्षित करता हे जय सनातन 🚩🙏
पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश। इसलिए वाणी को वीणा बनाएं बाण नहीं। क्योंकि वाणी वीणा बनेगी तो जीवन में संगीत होगा और बाण बनी तो महाभारत।
आज हरियाली अमावस्या पर काशी विश्वनाथ जी का भव्य आलौकिक ज्योतिर्लिंग दर्शन।। 💢 ।।ॐ।।💢