Rahul Kumar
@MukAn_X
Truth | Justice | Change | Real talk | DM to collab!
तुम प्रेम करना जानती हो क्या? तुम कहती हो, तुमने प्रेम किया है? अच्छा... तो क्या तुमने कभी खुद को किसी के लिए टाल दिया है? अपनी खुशी को, अपनी ज़रूरत को, किसी और की मुस्कान में छिपाकर रख दिया है? क्या तुमने कभी किसी के लौट आने का इंतज़ार किया है बिना घड़ी देखे, बिना सवाल किए?…

होरी मर गया, पर उसका सपना अधूरा रह गया जिस गाय के लिए उसने जीवन कुर्बान कर दिया, वही गाय कभी उसके आंगन न आई। 💬 क्या आपने गोदान पढ़ी है?

यह पोस्ट बिहार के खगड़िया ज़िले से अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान कर चुकी है। अब यह देश के किस कोने में पहुँची है ,कृपया स्थान बताएं, हम समझ जाएंगे कि आप वहीं के हैं।
मोहब्बत मौसमों की मोहताज नहीं, पर सावन तो बस महबूब के ही लिए आता है। सुबह-सुबह आप साथियों की याद आ गई प्रणाम।

बिहार की राजनीति बाकी राज्यों से अलग है। यहां बाहर की कोई भी पार्टी अकेले सरकार नहीं बना सकती। मेरा भी यही मानना है कि सरकार किसी की भी बने, लेकिन उसमें बिहार की कोई क्षेत्रीय पार्टी का मुख्यमंत्री हो। क्योंकि वही पार्टी बिहार के लोगों की ज़रूरत, दुख-दर्द और ज़मीन की सच्चाई को…
बिहार के गांवों में 22 घंटे से ज़्यादा बिजली मिलती है। इसे कोई झुठला नहीं सकता।
मैंने कई बार कहा है, आज फिर साफ़ कर रहा हूँ ना मैं किसी पार्टी का अंधभक्त हूँ, ना किसी पार्टी का अंध-चमचा। मैं एक पढ़ा-लिखा, ज़िम्मेदार नागरिक हूँ। सत्ता हो या विपक्ष ,जो ग़लत है, वो ग़लत है। अगर सत्ता बहकती है तो मैं उसे आईना दिखाता हूँ। अगर विपक्ष बहकता है, तो मैं उसे भी…
सुनो @grok, भारत की कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टियों का नाम बताओ जो हर बार कहती हैं कि हम लोकतंत्र को बचाने वाली लोकतांत्रिक पार्टी हैं लेकिन असल में वही पार्टियाँ परिवारवाद को बढ़ावा देकर राजतंत्र वाला काम कर रही हैं। डरना नहीं है तुम्हे, ईमानदारी से बताओ।
नाम नहीं लूंगा लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियाँ ऐसी हैं, जो चुनाव जीतती हैं 'गरीब' के नाम पर और राज करती हैं अपने 'खानदान' के दम पर। गरीब का बेटा पूरी ज़िंदगी पोस्टर चिपकाएगा, दरी बिछाएगा, भीड़ जुटाएगा, पर कुर्सी पर बैठेगा वही जिसका बाप पहले से कुर्सी पर बैठा था। वो तो कहते है हम…
इंसान को समझना चाहिए कि वो सिर्फ़ एक शरीर नहीं है, ना ही बस एक सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल है बल्कि एक पूरी ऊर्जा है जो हर वक्त बदल रही है, हर सेकंड कुछ बना रही है। वो जैसा सोचता है, वही धीरे-धीरे उसकी भाषा बनता है, फिर वही भाषा उसका व्यवहार बनती है और वही व्यवहार उसका चरित्र। अब…
X की दुनिया भीग गई है, शायद किसी ने खामोश मोहब्बत लिख दी है। आप सभी सुबह का नमस्कार स्वीकार कीजिए।

अगर बीवी की बात मानना किसी को गुलामी लगता है, तो माफ करना, मुझे ऐसी आज़ादी नहीं चाहिए। मैं जब शादी करूंगा, तो अपनी बीवी को हक़ दूंगा हर बात में बोलने का। उससे पूछे बिना कोई बड़ा फैसला नहीं लूंगा, क्योंकि वो सिर्फ मेरी जीवनसाथी नहीं, मेरी अर्धांगिनी होगी।
इसी गली में मेरा बचपन उगा है... धूप में तपकर, बारिश में भीगकर, और मोहब्बत में पका है। जहां दीवारें पक्की भले न हों, लेकिन रिश्ते आज भी पत्थर से भी मजबूत हैं। यहां हर दरवाज़ा मेरा है। भूख लगे तो सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ती ,चाची की रसोई से बड़की माय की थाली तक, हर घर माँ जैसा है।…

X की दुनिया में सबसे हसीन सुबह, आप सभी के Post और Comment से होती है। आप सभी को सुबह का प्रणाम 🙏!

साथियों, अब तक जिस तरह आप सबने साथ निभाया, उसके लिए दिल से शुक्रगुज़ार हूं। थोड़ा अस्वस्थ हूं ,बुखार ने बेड पर लिटा दिया है। इसलिए कुछ दिन X से दूरी बनानी पड़ रही है। उम्मीद है जल्द फिर उसी ऊर्जा के साथ लौटूंगा। तब तक आप अपना ख्याल रखें, और दुआओं में मुझे भी याद रखें। 🤒
गोरखपुर वाले मामले का पूरा स्पष्टीकरण आ गया है। नीचे जो लाल बॉक्स वाली लाइन है ना बस वही पढ़ लो दो बार। 🕳️🕳️ इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं कि हर वायरल चीज़ सच नहीं होती। तुरंत पोस्ट ठोकने से पहले मामले की सच्चाई जान लो। लेकिन नहीं कुछ रिचजीवी लोगों को तो मसाला चाहिए बस, सच्चाई जाए…

X पर सबका कंटेंट अच्छा है, बस शर्त इतनी है कि वो गंदगी ना फैलाए। हर किसी की अपनी एक रुचि होती है। कोई सेब बड़े चाव से खाता है, तो कोई छूना भी नहीं चाहता। किसी को दही बड़ा पसंद है, तो किसी को उसका नाम सुनकर ही उबकाई आती है। अब बताइए, क्या सेब खाने वाला दही को गलत कहे? या दही…