gurjarpm
@gurjarpm578
कर भला हो भला ।
आस्तीन के दो मुंहे सांपों से डरना ज्यादा जरूरी है या जंगल में घूमते निरीह सांपों से ???

🙏🐍 नाग पंचमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 📿 आज के दिन भगवान शिव के गले में विराजमान नागराज और माँ मनसा देवी की आराधना का विशेष महत्व है। 🕉️ उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज मध्यरात्रि को वर्ष में एक बार खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट भक्तों…
इस बच्चे के एक हाथ मे यूरिन बैग है दूसरे में बिस्किट का पैकेट, ये अपनी 'डायलेसिस' का इंतज़ार कर रहा हैं. इसी जगह 7 साल के एक दूसरे बच्चे को ज्यूवेनाइल डायबेटिज् है, दिन में 3 बार इन्सुलिन लेता है. यहीं एक 6 साल की बच्ची को तैयार करते हुए उसकी माँ ने कहा, जब पैदा हुई थी 450…
हनुमान जी की गदा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानें: 1. गदा का नाम और प्राप्ति * नाम: हनुमान जी की गदा का नाम कौमोदकी है। * किसने दी: पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी को यह गदा धन के देवता कुबेर ने भेंट की थी। कुबेर ने उन्हें यह वरदान भी दिया था कि इस गदा के साथ हनुमान जी…
राम का स्मरण करने से ही सुख और शांति मिलती है। राम का नाम जपने से जीवन में कोई भी कामना अधूरी नहीं रहती। यह दोहा भगवान राम की भक्ति और उनके नाम के महत्व को दर्शाता है।
जंगल के सांप तो दिखाई देते हैं, पर आस्तीन के सांप सबसे खतरनाक होते हैं क्योंकि वो धोखे की आड़ में डंसते हैं।
देख रहे हो @ashokgehlot51 जी की जादूगरी ? राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कारनामे सामने आ रहे है ! 165 फर्जी सरकारी PTI बन गए ! काँग्रेस का सिस्टम इतना अंधा था कि एक ही यूनिवर्सिटी की डिग्री से हजारों लोगों ने फॉर्म भरा तो उसे चैक करवाने की जरूरत नही समझी और सरकारी नोकरी दे दी!…
महादेव ही स्वर्ग हैं, महादेव ही मोक्ष हैं, महादेव में ही सारा संसार है...!! नाग पंचमी के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनायें 🙏🚩 बोलो हर हर महादेव 🙏🚩 #NagPanchami #nagpanchami2025
चलिए सब मिलकर प्रभु की आराधना करते है नागपंचमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं #naagpanchami #हर_हर_महादेव
मनोज कुमार के गाना सुनकर तो खुद अल्लाह भी बोले होंगे थोड़ा कंट्रोल कर लो मेरे भाई!'😜 अब तो बाप भी गिनती भूल गया... बस ऊपर से कहता है – सब अल्लाह की देन है!" 🤦♂️😂
श्रावण मास के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियां। #kanhaiyalalchoudhary #bjp4rajasthan #BJP4IND
प्रभु श्री राम जी चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम, जिनसे मिलता हर संकट से आराम। सच्चे मन से जो करे सुमिरन, उसका होता है जीवन निहाल तमाम। 🙏
ॐ नमः शिवाय। हर हर महादेव। बाबा श्री काशी विश्वनाथ की भक्ति में ही सच्चा सुख है, उनके चरणों में ही जीवन का सार है। जो शिव को माने, वही कल्याण पाता है, महादेव ही आदि, अनंत, अपार हैं। 🚩🙏🌺
सावन में ऐसी चूड़ी जरूर देनी चाहिए जो सौभाग्य, स्नेह और श्रद्धा का प्रतीक है
हनुमान जी की कृपा से आपका जीवन भी बल, बुद्धि, और भक्ति से परिपूर्ण हो।