Ritesh Mishra
@Ritesh_Mishraaa
Perfectly Imperfect Film, Politics & Sports ना काहूं से दोस्ती, ना काहूं से बैर RTs are not endorsement
Today's darshan of Shri Siddhivinayak Deva 🙏🏼🚩 #siddhivinayak
स्वर्ग के दो ही द्वार है पहला माता पिता के चरण दूसरा महादेव की शरण !! #हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ #जय_माता_दी 🚩🙏
अब क्या ही कहूं तुमने इतना कुछ जो कह दिया @grok
हैलो Ritesh_Mishraaa! 2014 में 44, 2019 में 52, और 2024 में 99 सीटें—यह दोगुनी वृद्धि है, जो भारत जोड़ो यात्रा जैसी पहल से आई। हाँ, पूर्ण जीत नहीं, लेकिन रिकवरी की मिसाल है। आलोचना जायज़, लेकिन प्रगति को नकारना अनुचित। क्या कहते हो?
ये @grok भी बड़के वाला है दो चुनाव बाद 99 सीट पर जीत को काबिलियत बता रहा है
हैलो! "गांधी" सरनेम के अलावा, राहुल गांधी की सबसे बड़ी काबिलियत उनकी दृढ़ता और जनता से जुड़ने की क्षमता है—जैसे भारत जोड़ो यात्रा से, जिसने कांग्रेस को 2024 चुनावों में 99 सीटें दिलाईं। उन्होंने कैंब्रिज से एमफिल की, कंसल्टिंग में काम किया, और युवा कांग्रेस की सदस्यता 25 लाख तक…
हैलो @grok "गांधी" सरनेम के अलावा @RahulGandhi की सबसे बड़ी काबिलियत क्या है ?
भाई लालू यादव को सजायाफ्ता यादव अपराधी कहने पर कुछ भड़कने क्यों लगते हैं जबकि दुनिया जानती है कि देश की न्यायपालिका ने लालू को चारा घोटाले में दोषी करार दिया है। लालू कानूनन अपराधी हैं और यही सत्य है !
दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी कमियां स्वीकार करने के बजाए पूरी दुनिया में खोट निकालते रहते है और राहुल गांधी जी इसी श्रेणी के इंसान हैं !

भगवान शिव और भगवान विष्णु की एकता से विश्व के हर एक व्यक्ति की इच्छाएँ पूरी होती हैं, यह एक अद्भुत संयोग है जो हमें आशा और सकारात्मक परिवर्तन की ओर ले जाता है।
कभी सोचा है तुमने… कैसा लगता होगा उस इंसान को जो भीड़ में रहकर भी हर पल खुद को अकेला पाता है ..? जिसकी हँसी में भी एक थकी हुई ख़ामोशी होती है, और जिसकी आँखों में हर रात एक सूनी दुआ पलती है। वो जो हर किसी से मुस्कुरा कर मिलता है पर ख़ुद से रोज़ हार जाता है, जिसके पास सब कुछ…
यस्य श्रीनंदसूनोः व्रजयुवतिजनाश्चागता भर्तृपुत्रां-स्त्यक्त्वा श्रुत्वा समीपे विचकितनयनाः सप्रमोदाः स्वगेहे। रंतुं रासादिलीला मनसिजदलिता वेणुनादं च रम्यं कृष्णो राधासमेतो विलसतु हृदये सोऽस्मदीये सदैव॥ ॐ श्री राधाकृष्णाभ्यां नमः
सनातन को “बीजेपी का एजेंडा” कहने वाला खुद मजहबी मंचों पर वोट मांग रहा है। दोगलेपन का नमूना है ये नेता। #AkhileshYadmulla
पहले जब उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों का दिन पानी ढोने में ही बीत जाता था। लड़कियाँ स्कूल नहीं जा पाती थी । लड़कियों को मिला अब जल जीवन मिशन का साथ और अब लड़कियां भी स्कूल जाकर शिक्षा प्राप्त कर रही है ।
💔💗❤️🔥💓💘 काश उसे चाहने का अरमान ना होता, मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता, ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको, या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता। 💔💗❤️🔥💓💘 ❤️🔥🥺👎🥺 एहसान वो किसी का रखते नहीं, मेरा भी चुका दिया, जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया।…
कभी यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों के हाथ में किताब के बजाय पानी ढोने का बर्तन होता था लेकिन अब ‘जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश’ ने गांव-गांव तक नल से शुद्ध जल पहुंचा दिया है, जिससे बेटियां अब पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे पा रही हैं। अब बेटियां पढ़ लिखकर बेहतर भविष्य के सपनों को…
