Neelam
@NeelamWrites
She/her. Yoga instructor, educator. Being human is given,but keeping our humanity is a choice.
तुम्हारे पास लफ़्ज़ थे सोच थी... आवाज़ थी... तुमनें मौन रहने के लिए... ... कितना संघर्ष किया होगा..!!! #नीलम
बात ख़त्म करने के लिए बात करना ज़रूरी है... हर कहानी को आख़िरी पन्ने का हक़ होता है..!!
बुरे वक़्त में मैं ख़ुद से मिला अच्छे वक़्त में लोग मिलते रहे..!! #अज्ञात
लॉयल्टी जैसा कुछ नहीं होता है पार्थ ऑप्शन अधिक मिलने पर कपड़े पसंद करना भी मुश्किल हो जाता है..।
.. लंबा इंतजार छोटी मुलाकात तुमसे मिलना जैसे हफ्ते में इतवार ..
𝗔𝘀𝘀𝗮𝗹𝗮𝗺𝘂𝗮𝗹𝗮𝗶𝗸𝘂𝗺 🌹 रूहानी सुकून वो होता है, जब दिल भटकना छोड़ दे और खुदा से जुड़ जाए..!! Good morning dear 🌄
जब रात में नींद टूटने लगे और अच्छी नींद आना बंद हो जाए तब मान लेना चाहिए कि आगे जिंदगी में ऐसा मोड़ आने वाला है जिसके बाद सब कुछ बदल जाएगा...!!!!
🙏🏻 ज्ञान गंगा 🙏🏻 यदा चोच्चाटनं देहे जायते कारणं विना । यत्र कुत्रापि वा प्रेम दुःखं च परिवर्द्धितम् ।। स्वगृहे कलहो नित्यं यदा चैव प्रजायते । तद्धारायां कृतायां वै सर्वं दुःखं विलीयते ।। शिवपुराण, रुद्र०, सृष्टि० १४/७६-७७ "जब शरीर में अकारण ही उच्चाटन होने लगे जी…
उदासियाँ वजह बनती है मन के ख़ालीपन की… और दुख उस ख़ाली जगह को दर्द से पूरा भरने की…
आंखों की चंचलता होठों की मुस्कान सादगी का श्रृंगार जितना देखूं मन करे मन में संजो लूं "बहुत खूबसूरत हो तुम"..!! #जिंदगी
. रेज़ा-रेज़ा होकर हवा में बिखरेंगे ख़्वाब आसानी से पूरे नहीं होते #Vahshu
जीवन में सही राह दिखाने वाला एक ही मित्र हैं और वो है अनुभव !!💯💫
हमारे जाने के बाद तमाम सवाल पूछे जायेगे जीवन के कर्म से कर्म का ही सवाल दागे जायेगे ..!!
प्रेम के आखिरी पड़ाव पर चलता है, प्रेम की गहराई का पता... जब जड़ें धरा के भीतर फैल गई होती हैं... और हम...वृक्ष काट रहे होते हैं... पर आँखों से टूटती....बूँद बूँद ओस उसे सींचना नहीं भूलती... हर टूटने वाली चीज़.... शोर नहीं करती...!! #नीलम #जड़ #छोटा_दरवाज़ा
दश्त में यार को पुकारा जाए क़ैस साहब का रूप धारा जाए दिल उसे याद कर सदा मत दे कौन आता है जब पुकारा जाए 🦋 ~ विक्रम शर्मा
जितने रिश्ते सच बोलने की वजह से बर्बाद होते हैं उससे कहीं ज़्यादा सच को छुपाने से बर्बाद होते हैं
In all the world, there is no heart for me like yours. In all the world, there is no love for you like mine. #Maya_Angelou
इस बार तुम फिर आना वही पुरानी चाँदी की पायल पहन कर जिसकी झंकार में तुम अपनी सुध बुध खो देती हो तुमने कहा था ना यह पायल माँ की निशानी है इसमें माँ बसती है सुनो #पायल को छूकर तीज के उत्सव पर तुम्हें झूला झूलते हुए इस बार माँ से… मैं तुम्हें माँगना चाहता हूँ #Rajeshgauri #बज़्म
किसी का दर्द हो करते हैं तेरे नाम रक़म.. गिला है जो भी किसी से तिरे सबब से है..!! #फ़ैज़_अहमद_फ़ैज़ ❤️