Bimla Verma 🦋
@BimlaVerma6
ख़्वाब, उम्मीद, तमन्नाएँ, तअल्लुक़, रिश्ते... जान ले लेते हैं आख़िर ये सहारे सारे... ~ इमरान-उल-हक़ चौहान
दिन पर दिन यादाश्त कमजोर होता जा रहा है... कुछ याद नहीं रहता कि कहां, क्या रखा है ? थोड़ी देर बाद मुझे क्या करना है ? किसको क्या कहना है ? काश ! कुछ यादों को भी भूल पाती ! जब उम्र के साथ यादें कमजोर पड़ रही हैं, तो फिर तहख़ाने में रखी सीलन भरी जर्जर यादें कैसे जीवित हैं ? 🦋

कृष्ण जी कहते हैं .. "जीवन में कभी अवसर मिले तो सारथी बनना..स्वार्थी नहीं।"
आज इतिहास पर एक खास समाज का कब्जा है जो दलितों और पिछड़ों के बारे में सोचना नहीं चाहता।
वो प्रेम की गाली होती है पहले ही ये कह दिया जाता है कि "ए गारी के गारी मत बुझीह ई गारी प्रेम प्यारी जी" तब गाया जाता है "सावन मासे समधी काहे ना आइले कटहर के अधिकाइ जी......."
कितना प्यारा लग रहा है 🤣🤣🤣 एक हमलोग हैं चार हाथ दूर से ही नमस्ते करते हैं समधी जी को ☺️
हमारे आदिवासी समुदायों में आज भी संस्कृति को संजोए हुए हैं समधी और समधन की विदाई ददरिया गाते हुए प्यारी माँ जी ।♥️
मोहे भाय काला रंग नाम तेरा धरूं कृष्ण श्याम यदि तूं न रहे तो श्वेत का भला हो क्या काम तमस का जन्म दाता तेरी पट्टिका सिखाए तमाम बुरी नज़र से रखे बचा काला टीका आज सरेआम कालिमा भयग्रस्त करे कालकृष्ण सर्प करे काम! #भारती_बिंदु अनुबोध #काला #black #स्याह #छोटा_दरवाज़ा
❝ सर्वश्रेष्ठ बातचीत ख़ुद से होती है। कम से कम यहाँ किसी ग़लतफ़हमी का जोख़िम नहीं है।❞ ~ ओल्गा तोकार्चुक #छोटा_दरवाज़ा #Aperture_Of_Dreams
उलझी हुई डोर को और भी उलझाते हुए... जीते हैं हम इक दूसरे से... कुछ छिपते हुए कुछ छिपाते हुए... #नीलम #डोर #छोटा_दरवाज़ा
इतना भी ख़ुद को समझाया नहीं करते... जो बदल जाएँ उन्हें मनाया नहीं करते...
हक़ीक़त को तहजीब ही नहीं लोगों से पेश आने की, और एक फ़रेब है जो हर महफ़िल की शम्मा बन के बैठा है.....!!
#जूड़ा कहते हैं स्त्रियां अपने दुःखों को जूड़े में बांध लेती हैं... फिर उस दुःख के जूड़े पर सुख के फूल खोंस लेती हैं...🦋 ~ राजहंस सेठ #छोटा_दरवाज़ा

यह कदंब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे। मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे॥ ले देतीं यदि मुझे बांसुरी तुम दो पैसे वाली। किसी तरह नीची हो जाती यह कदंब की डाली॥ 🦋 ~ सुभद्रा कुमारी चौहान @niileshraichura
सावन मनभावन होने लगा है.... सुप्रभात साथियों 🔱🌧️ #theme_pic_India_flowers #कदंब
उदासी का समुंदर देख लेना मिरी आँखों में आ कर देख लेना हमारे हिज्र की तम्हीद क्या थी मिरी यादों का दफ़्तर देख लेना नुजूमी ने ये की है पेश-गोई रुलाएगा मुक़द्दर देख लेना 🦋 ~ कफ़ील आज़र अमरोहवी
इस दुनियाँ की सबसे बदसूरत चीज़ है कर्ज़ मैं कर्ज़ को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता सारी रात मैं अतीत में दर्ज़ हुए कर्ज़ के बारे में यही सोचता रहा कि जन्म के साथ ही कर्ज़ में डूब जाता है इंसान पूरी ज़िंदगी किसी न किसी के कर्ज़ के कर्ज़दार के रूप में अपना अंतिम हस्ताक्षर करके…
एक उदासी के जज़ीरे पे हूँ अश्कों में घिरा मैं निकल जाऊँ अगर ख़ुश्क गुज़रगाह मिले 🦋 ~ उमैर नजमी
"प्रेम की पराकाष्ठा" अंत में...! कितना मार्मिक होता है ना इस अहसास को जीना जिसे मन को स्वीकार करने में पूरी उम्र गुजर जाती है...🙇🏽 अंत में...! एक ठंडी सांस और होंठों पर एक फीकी सी मुस्कान, आंखों में गहरी उदासी और हृदय क्या वो पहले की तरह धड़क पाता है...? 🦋 #बिमला_वर्मा
बेहतरीन गानों के रचयिता गीतकार योगेश गौड़ जी के संघर्ष के दिनों की दास्तां सुनिए। उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे 🎶🎶🦋 #योगेश_गौड गीतकार #जन्मजयंती 💐 #चित्रपट📽️ @ChitrapatP @BhoolebisareGit @madhuleka @The_Matineeshow @ysaumitra @anil_suchdev Ytl👇🏽 youtu.be/RivX8gMahXg?si…
प्रेम--- आज मैं बहोत उदास हूँ ! मेरे अंदर कोई चीज़ है जो सुलग रही है कुछ ऐसी जो चिंगारी से भी ज्यादा है एक चिंगारी तो बुझ जाती है मगर उदासी फिर भी नहीं बुझती मेरा प्रेम दिखावा नहीं है बल्कि यादों और वास्तविकताओं का अद्भुत मिश्रण है जो सिर्फ मुझे जलाता है..💞 #अभिषेक…