Vinay Yadav
@ImYadavVinay
Reader📖। Writer✍️। History Lover।
काश ऐसे ही और भी पुलिस वाले होते। जो जरूरतमंद लोगों की मदद करते। इस सुपरकॉप को सैल्यूट 🫡
जरूरी नहीं कि जो बाहर से जैसा दिखता हो वो अंदर से भी वैसा ही हो! इसलिए किसी को बाहरी आवरण से नहीं बल्कि आंतरिक गुणों को देखकर जज करना चाहिए
खत्म टाटा बाय बाय......बॉयफ्रेंड को हल्के में ले रही थी....😂
"एक आज़ादी ज़ेहन की" फूल से इतना नाता क्यूँ है, दामन में देख काँटा क्यूँ है, साँसे बेचनी पड़ जाये जहाँ, ऐसा बाग लगाता क्यूँ है? रफ्तार तेरी तरक्की का मरघट के आगे कुछ भी नहीं, दो चूल्हों में फूँक मार, देख कहीं कम आटा क्यूँ है? महफिल तेरी आँखों में, सजती रही है रात भर, उन आँखो…
न्यूटन ने अगर गिरते हुए सेब की जगह गिरते हुए इंसान देखे होते, तो आज हम Gravity की जगह Humanity के बारे में पढ़ रहे होते।
आपका पसंदीदा परफ्यूम कौन सी कंपनी का है बताइए जरा ✨ मुझे एक अच्छा परफ्यूम लेना है 🤗
लालू यादव जी ने जितना कर दिया है ना, तुम्हारा बाप दादा भी नहीं करेगा 🚨 खटिया पर, पटिया पर, कुर्सी पर कोई बैठाने वाला है तो वो लालू यादव है 🚨 पहिले मुशहरवा आ गया रे, दुषदवा आ गया रे, ऐसा बोला जाता था 🚨 क्या इस लड़की के बातों में सच्चाई है ? 🔥
हमारा झंडा इसलिए नहीं लहराता क्योंकि हवा चल रही होती है, बल्कि यह हर उस जवान की आख़िरी सांस से लहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का त्याग कर देता है।। - भारतीय सेना #KargilVijayDiwas
अगर CM सीवर लाइन का उद्घाटन कर सकती हैं। तब विधायक, सांसद और मंत्री टॉयलेट सीट का उद्घाटन तो कर ही सकते हैं।
इस सवाल का सही जवाब क्या है? इस वीडियो में ही सवाल है। और सवाल का सही जवाब देने वालों को मेरी तरफ से चाय पार्टी 😉
जिंदगी में कुछ बनो या न बनो , लेकिन बुढ़ापे में अपने मां-बाप का सहारा जरूर बनो...!
आखिर मेरा 5M इंप्रेशन कब पूरा होगा? मुझे तो उम्मीद था कि इस महीने पूरा हो जाएगा लेकिन अब तो मुश्किल लग रहा है। आप लोग ही बताइए क्या इस महीने पूरा हो पाएगा?

" टैम लगेगा " मीम यहां से आया, हंसते हंसते पेट दुखने लगेगा!! लेकिन बच्ची वाकई प्यारी और भोली है।
नल से पानी भरने का सही तरीका देख लो 😂 और देखने के बाद हसना मना है 😂😂
वो दब तो ठीक है पर जानना ये था कि इन भाई साहब के पास हाथ नहीं है क्या जो हाथों से खिलाकर सेवा पानी हो रही है। ये कब से रीति रिवाज हो गया है?