Uday Bhan Singh
@IAMUdya
India first | Stock Investor | Social activist | Cricket lover | Philosopher | Educater | Motivational thinker
आखिरी चाल ऐसी चलो कि तुम्हारा दुश्मन भी तुम्हारी तारीफ किए बिना न रह सके🫡
क्या AI सब कुछ ले लेगा हमसे 🤔 पूरा वीडियो देखे और विचार करें उसके बाद ही प्रतिक्रिया दें 🙏🏻
😭 कभी कभी ऐसा लगता है कि इंसान को केवल अपनी सफलता पर ध्यान देना चाहिए अपने लक्ष्य पर निर्धारित करना चाहिए... लेकिन अगर ऐसा सोचकर हम भी चुप बैठ गए तो हमारे समाज का क्या होगा अगर हम शिक्षित होकर भी हमारे हक अधिकारों के प्रति मुंह न खोलें तो हमारे समाज का क्या होगा... आज भी…
इन तस्वीरों को देखिये और समझिए... तस्वीर में कोमल चौधरी है जिन्होंने आज चौथी मंजिल से खुदकुशी करने की कोशिश किया कोमल पहले भाजपा नेता थी। उन्होंने गंगोह विधायक कीरत सिंह के बारे में खुलासा किया था कीरत सिंह ने एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। उनके समलैंगिक संबंध है।…
मौजूदा भारतीय राजनीति में डिंपल यादव सबसे सभ्य महिला राजनेता हैं, इनके ऊपर फर्जी मौलाना ने जिस तरीके की टिप्पणी की हैं वो कही से भी उचित नहीं हैं! जितने भी प्रो मोदी हैं या बीजेपी के लोग है ,सबके विचार ऐसे ही महिला विरोधी टाइप के होते हैं, मुस्लिम समाज का कोई भी इस मौलाना का…
पैसा हाथों का मैल होता है , ये कहावत सिर्फ सुना ही था आज देख भी लो 😁😁
इनको कोई शिकायत नहीं है ईश्वर से न कोई बहाना है, कि पति अंधा है पत्नी दोनों पैर से दिव्यांग है फिर भी शान से जी रहे हैं, दोनों एक दूसरे का सहारा बने हैं कोई तलाक नहीं, यहाँ तो करोड़ों रुपये होकर भी लोग तलाक ले रहे हैं। ये तस्वीर दो प्रेरणा दे रही है....?
पत्नी से लड़ाई करने के बाद कपड़े धुलवाने का नतीजा 😅 सावधान रहें सतर्क रहें
बिना मतलब के तो दिलासे भी नहीं मिलते यहाँ, लोग दिल में भी दिमाग़ लिए घूमते हैं। अब तो भोले बाबा पर ही विश्वास है
ये लाइन मेरे ऊपर एक दम फिट बैठ रही है, क्या आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है! #waseembarelvi
माँओं में कोई भेद नहीं होता। मां अमीर की हो या किसी गरीब बच्चे की उसके ममत्व में कोई अंतर नहीं होता।
आख़िरी ख़त दिल करता है..! इस दर्द भरे सफ़र का आख़िरी ख़त लिखूँ? पर क्या लिखूँ? तुझे लिखूँ, जो अब सिर्फ़ याद है, या तेरी यादों को लिखूँ, जो हर पल जलाती हैं.... तेरे साथ की रात-रात भर की बातें लिखूँ, या तेरे न होने के इस गहरे एहसास को लिखूँ, जो मेरी साँसों में ज़हर बन के घुल गया…
कार इधर से उधर हो गया और बच्ची उधर से इधर। लेकिन घरवाले जैस के टस। इसके घरवालों को क्या करना चाहिए?
मैं देशहित में इस मैच को देखने का बॉयकॉट करता हूं, और आप???
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के कार्यालय को "सील" कर दिया गया है और उन्हें तुरंत सरकारी आवास "खाली करने" का आदेश मिला है। इस त्रुटिपूर्ण सूचना के लिए हम अपने सभी दर्शकों से "हार्दिक खेद" व्यक्त करते है। इस खबर का फैक्ट चेक आप इस वीडियो में देख सकते हैं!
सबसे ज्यादा बदनसीब वो होते हैं — "जिनके पास सब कुछ होता है, लेकिन सुकून नहीं होता।" या यूँ कहें — "जो अपनों के होते हुए भी अकेले महसूस करते हैं।" या ये भी कह सकते हैं — "जो दूसरों की खुशियों की वजह बनते हैं, लेकिन अपनी मुस्कान भूल जाते हैं।"✍️✍️
टॉपिक्स: पहली नज़र में प्यार आख़िर तक पढ़िए और अपने विचार भी शेयर कीजिए। आजकल जिसको देखो वही कहता है मुझे प्यार हो गया है। और हद तो तब हो गई जब हमने ऐसा दिन देख लिया की 8-10 साल के बच्चे को भी प्यार हो जा रहा है। तो क्या ये वाकई प्यार है या कुछ और आईए जानते है। आपको पता होगा…