vapour
@vapour40
Kohli ke kuch fan page jo hai wo itne Chutiye aur insecure hain ki ye ane wale har generation se chidhte nazar ayenge
Bjp ki govt hoti toh bcci pakistan se match ni karwa pati Vote for bjp 🤡
रवींद्र जडेजा उन सारी तारीफों के पूरे हकदार हैं जो कल रात खेली पारी से उन्हें मिली। पर शायद उन्हें कुछ आक्रामक शॉट्स के लिये भी जाना चाहिये था। मैच तो नीतीश कुमार रेड्डी के आउट होते ही हम वैसे ही हार चुके थे।
वाशिंगटन सुंदर ने भारत की पहली पारी में जडेजा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को जल्द समेटा। कल उसकी बल्लेबाजी में फेलियर क्या हुई, उसका मजाक बनाने इंग्लिश मीडिया ही नहीं कुछ देशी मीडिया पोर्टल भी आ गये। इन्हें बस अंग्रेजों की चाटनी…
बुमराह निःसंदेह भारत के अभी तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं, जो ये नहीं मानता वो बेवकूफ ही होगा। पर महत्वपूर्ण मैचों में निर्णायक विकेटों को चटकाने की क्षमता बुमराह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद कम दिखी है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने कुछ न किया। तीसरे टेस्ट की…
T20 is for Kids, Real Men watch Test Cricket 🏏 #INDvsENG #LordsTest #Jaddu #INDvsEND
मुझे आज तक जडेजा की ट्रोलिंग का मुद्दा समझ नहीं आया। भारत में उनके कद का ऑलराउंडर ,जो खेल पर इतना प्रभाव डालता हो ,शायद ही कोई हो। जडेजा एक लीजेंड हैं और उनके आंकड़े इस बात की पूरी पुष्टि करते हैं। वो उस विरासत की आखिरी कड़ी है ,जो अब इतिहास के पन्नों में दबती जा रही है। #Jadeja
कोई बात नहीं. बढ़िया लड़े. हार जीत तो लगी रहेगी✌🏼🫡 #INDvsENG
I only believe in Jassi Bhai supremacy >>> #INDvsENG | #INDvsENGTest
Dsp saheb , I can feel your pain.. heartbreaking 💔. #INDvsENG #INDvsENGTest #ENGvIND