Exx Cricketer
@old_cricketer
parody भूतों के पैर नहीं होते। आपका पुराना एक्स अब ओल्ड है। वही ,क्रिकेट ,कूटनीति और धर्म की बातें । रीच नहीं सोच पर फोकस है http://youtu.be/yHXaiC2h2jY
मेरी ये पुस्तक "एक नौकरीपेशा की डायरी" अमेजन किंडल एप पर उपलब्ध है। किसी भी स्मार्टफोन पर अमेज़न किंडल एप आसानी से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। amzn.in/d/2EthFTF
आज मैने @vipulmishra_1 भाई की किताब खरीदी और पढ़ा #एक_नौकरी_पेशा_की_डायरी सच में डायरी ही है! एक नौकरी पेशा आदमी अपने जीवन में किन संघर्षों को झेलता है सब विपुल भैया ने छान छान कर लिख दिया है युवाओं को जो अभी अपनी नौकरी के शुरुआती दौर में हैं उनको ये किताब अवश्य पढ़नी चाहिए नौकरी…
जितना खाते में आयेगा नहीं, उससे ज्यादा खर्च करवा लिया जायेगा। इनको यही नहीं पता कि अमेजन और गूगल रोज रोज पैसा थोड़े देते हैं, बस दिखता है कि इतना आयेगा।

Sourav Ganguly, Anil Kumble, Kohli are such captains who may have lost the Test series abroad but they have fought and did not let the bowlers bow down. Gill is new and he should get time but Gill's captaincy in this match has been clueless..
अभी याद आया। एक दिन लखनऊ में था। ई रिक्शा पर। सामने दो लड़के बैठे थे, शायद दोनों जॉब वाले थे। एक भाषा के आधार पर पश्चिम यूपी का लग रहा था, दूसरा ठेठ पूर्वांचली। दोनों फ़ोन पर किसी को हिंदी में गरिया रहे थे। सेम शब्दों में। पर उच्चारण इतना अलग था कि याद रह गया। हिंदी में बहुत…
गैरी कर्स्टन, जॉन राइट, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री भी। बहुत अच्छे कोच थे।
स्टोक्स और जडेजा में एक मूलभूत अंतर है। स्टोक्स बैटिंग ऑल राउंडर है, जडेजा गेंदबाजी आल राउंडर है। जडेजा का 24 का गेंदबाजी औसत उसे अपने समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में बनाता है। स्टोक्स का बल्लेबाजी औसत 35 है जो किसी अच्छे बल्लेबाज का नहीं माना जायेगा। और जडेजा का बल्लेबाजी औसत…
स्टोक्स एक जुझारू खिलाड़ी है और बड़े मौकों का खिलाड़ी है इससे सभी को सहमत होना चाहिए जडेजा के आंकड़े बढ़िया है बहुत बढ़िया है लेकिन हमारी जो उम्मीद रहती कि जडेजा भी कभी स्टोक्स जैसा कर पाए उस पर खरा नहीं उतर पाता @old_cricketer @CricketNBeyond_ #INDvsENG #benstokes
किसके कोचिंग कार्यकाल में? पहली बार श्रीलंका से वनडे सीरीज हारे। पहली बार घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारे। कई सालों में पहली बार घर में एक टेस्ट सीरीज के सारे टेस्ट हारे। कई सालों में पहली बार गेंदबाजों ने 650 रन से ज्यादा दिये। पांच टेस्ट शतक बनाने के बाद भी टेस्ट हारे।…
सेम हेयर
ऐसा नहीं है कि हम इस टेस्ट मैच को हारने के बाद क्रिकेट देखना छोड़ देंगे, हम फिर से अगले टेस्ट मैच में ज्ञान देते हुए मिलेंगे।
700 बनवाएंगे ये कमीने। पिछली बार कब बने थे इंडिया के खिलाफ?
मैं आज अपने क्षेत्र के एक बहुत बड़े दिग्गज व्यक्ति से मिला, पहली बार ही मिला था और वो मुझसे ऐसे उत्साह से मिले जैसे बरसों से जानते हों। इतना अच्छा लगा कि क्या बताएं। मैंने हमेशा देखा है कि अपने क्षेत्र के बड़े लोग वाकई बहुत सरल होते हैं।
एक अच्छे मंझे हुये प्रशासनिक अफसर बनाने में टाइम लगता है। एक कुशल और घाघ पुलिस अफसर बनाने में टाइम लगता है। इंस्पेक्टर और तहसीलदार की डायरेक्ट भर्ती नहीं होती। सब इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार फील्ड में सालों घिसते हैं तब थानेदार और तहसीलदार बनते हैं। सारे ऑफलाइन और ऑनलाइन तथाकथित…
यहां मेरा एक मत है। आई ए एस पोस्ट देश के ब्रिलिएंट ब्रेन के पास जाएं तो क्या दिक्कत? वो ब्रिलियंट ब्रेन इंजीनियर भी हो सकते हैं, डॉक्टर भी, गणितज्ञ भी। ये खेल के नियमों के अंदर है क्योंकि यूपीएससी में स्नातक योग्यता चाहिए, भले वो लॉ स्नातक हो या इंजीनियरिंग स्नातक।
और जो लोग आईआईटी जैसे संस्थाओं से b tech करके civil services join करते हैं वो!