tripti 1/0
@tapai02
Divine spark having a human experience,apolitical ,शिवदूति, अजो नित्य: शाश्वतोsयं पुराणो न हन्यते हन्यमाने शरीरे
अगर मेरे नोटिफिकेशन में ये आता है कि सचिन पांडेय लवी लाइक्स योर ट्वीट तो मैं तुरंत जान जाता हूँ कि अब दूसरा नोटिफिकेशन आने ही वाला होगा कि सचिन पांडे लवी आरटी योर ट्वीट! कभी कभी नेट की कमी के कारण दूसरे को आने में देरी लगती है तो मैं बार बार रिफ्रेश करके पता करता रहता हूँ
इ हैं "सिद्धेश्वर महादेव"। राजगीर के गर्म कुंड के उपर की पहाड़ी पर विराजमान हैं प्रभू।मंदिर का इतिहास बता देंगे (आर्कियोलॉजी और हिस्ट्री वालों से पूछके) लेकिन संक्षेप में शायद मौर्य साम्राज्य से भी पुराना है और कई बार बना है। अंतिम भूकंप के बाद ASI ने सब पिलर पत्थर वहीं छोड़ दिए
विरक्ति और आसक्ति मनुष्य जीवन के दो महत्वपूर्ण पहलुओं को अरूणाचलेश्वर मंदिर के गर्भगृह के प्रवेशद्वार पर इस तरह से दर्शाया गया है कि मानो ये हमें समझा रहे हैं कि आसक्ति और विरक्ति के संतुलन पर जीवन का मंदिर टीका हुआ है। ईशावास्य में भी यही कहा गया है कि 'तेन त्यक्तेन भुञ्जीथा'!
ये जो एक अद्भुत दृश्य देखा हमने ऐसा मुझे याद नहीं पहले किसी मंदिर में कहीं देखा हो। इस बारे में आपको और जानकारी देंगे @wh0mi_
आज तिथि के हिसाब से तृषार की दूसरी पुण्यतिथि है।प्रभु उसे अपने श्री चरणों में स्थान दें💐💐🙏
तृषार ने ही मेरी पहली अमेज़न ई बुक पोस्ट करने में पूरी मदद की थी। आज मेरी ईबुक्स रोज चार पांच बिक रही हैं, पेजेज डाउनलोड करके लोग वाकई में पढ़ रहे हैं। तब उसकी याद आती है। उसकी किताब मैंने घर पर मंगाई थी, उसके साइन भी थे। उसका जाना खला। आज होता तो उससे बहुत मौज लेता मैं।
मैं वीडियो बनाता था और तृषार उसकी व्याख्या करता था। कोई किताब नहीं, कोई गूगल नहीं, सब उसके मन में बसा हुआ था।
विरक्ति और आसक्ति मनुष्य जीवन के दो महत्वपूर्ण पहलुओं को अरूणाचलेश्वर मंदिर के गर्भगृह के प्रवेशद्वार पर इस तरह से दर्शाया गया है कि मानो ये हमें समझा रहे हैं कि आसक्ति और विरक्ति के संतुलन पर जीवन का मंदिर टीका हुआ है। ईशावास्य में भी यही कहा गया है कि 'तेन त्यक्तेन भुञ्जीथा'!
थाली के बैंगनों की संख्या इधर बढ़ती ही जा रही है सुबह सरकार को गाली देते, संध्या को सलाम करते 🙄
यदि आप किसी से कोई भी नकारात्मक बात कह कर यह कहते हैं कि तुम्हारे बारे में यह बात मैं सोच भी नहीं सकता तो जान लीजिए आपके मन में उस व्यक्ति के लिए वह बात आ चुकी है अन्यथा यह विचार आपके मन में होता ही नहीं #यूं_ही
बांग्ला में घूम=नींद है एक मित्र के डॉक्टर पिता दोपहर में सो रहे थे। किसी ने घर की घंटी बजा कर पूछा डॉक्टर साहब कहां हैं?आंटी को कम हिंदी आती थी।वो बोलीं डॉक्टर साहब घूम रहे हैं। उसने आश्चर्यचकित हो कर पूछा दोपहर में कहां घूम रहे हैं? आंटी डांट कर बोली बिस्तर में और कहां😄
ये जो तुम लोग बिना बॉयफ्रेंड वाली लड़की ढूंढ रहे हो ना.. शास्त्रों में इसे पत्थर में से तेल निकालना कहा गया है🙈🤣
😂"दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया" न माया मरी न मन मरा मरि मरि गया सरीर। आशा त्रृष्णा ना मरी कह गये दास कबीर।। अंगं गलितं पलितं मुण्डं दशन विहीनं जातं तुण्डम्। वृद्धोयाति गृहीत्वा दण्डं तदपि न मुञ्चति आशा पिण्डम्।। भज गोविंदं भज गोविंदं गोविंदं भज मूढ मते।🌹🙏
During pathology exam,because of poor time management,i couldn't not write mechanism of blood clotting in text. I made two diagram that too with pencil for I ran out of ink Examiner gave full marks for that 😄
Share a piece of lore of your exam related struggle
Mediocre are those you visited
Which is India’s worst hill station?
फिर से रुद्राक्ष पहन लिया है। असीम शांति का अनुभव कर रही हूं महादेव 🙏
Urgently need 3 units leucodepleted PRBC BLOOD in Lucknow. Plz RT 🙏
यदि आप ईश्वर का प्रकाश किसी को शक्तिपात से नहीं दे सकते तो आप गुरु बनने के अधिकारी नहीं गुरु का शाब्दिक अर्थ ही यही है। अंधकार से प्रकाश तक #यूं_ही