Satya Vrat Tripathie ✒👨🏻⚖
@satyavachane
Crisis Hunter, Info-crat, Polyglots Author & Columnist, Lawyer, PG in Mathematics, Computer Applications & Law, 4 Fellowships on Indian Constitution
परसों से कुछ नियम बदल गए हैं, आगे भी बदलते रहेंगे जितना भी दूर तक जाना है तेज नहीं बहुत तेज़ जाना है, इसलिए अकेले ही भले। अब इसमें जिसको घमंड या एटिट्यूड दिख रहा हो दिखे मेरी बला से। लेना एक न देना दो।।
जितना भी दूर तक जाना है तेज नहीं बहुत तेज़ जाना है, इसलिए अकेले ही भले। मुझे मैराथन का विश्व चैंपियन नहीं बनना। मुझे उसेन बोल्ट जैसी ख्याति मिल जाए वही बहुत है । अब इसमें जिसको घमंड या एटिट्यूड दिख रहा हो दिखे मेरी बला से।
दो पड़ोसियों के बीच लड़ाई की स्थित में समझौता कराने के लिए संपर्क करें । गोरा ताऊ उर्फ भूरा पहलवान इमली वाले पेड़ के बगल वाली बड़ी बिल्डिंग , नया मोहल्ला, पाताल लोक । हर सोमवार और शनिवार।
अमित शाह ने संसद में एक माननीय सांसद के लिए कह रहे हैं कि आप विदेश मंत्री पर भरोसा करें क्योंकि भारत के संविधान की शपथ ली है उन्होंने। अरे मन्दबुद्धि जैन साहब ,संसद के सभी सदस्य भारत माता की शपथ लेते हैं। इसके बाद भी आपके चम्मच रोज इन्हीं संसद सदस्यों का चरित्र हनन करते हैं।
आज संसद में हुई बहस के हीरो माननीय सांसद असद्दुदीन ओवैसी हैं। अमित शाह,हुडा, गोगोई, तेजस्वी सूर्या सबने क्या बोला यह एक हफ्ते बाद याद नही रहेगा। ओवैसी ने जो बोला है वो जीवन भर याद रहेगा।
उमर का ये ताना बाना समझ न पाए रे.. जुबां पर जो मोह माया नमक लगाए रे... कि देखे न भाले न जाने रे दायरे दिशाहारा केमोन बोका मोन टा रे....🎶
यदि किसी ने कल RJS 2025 का Pre दिया है तो उसका अनुमानित कट ऑफ GEN 77 से 80 EWS 72 से 75 OBC 72 से 75 SC 60 से 68 ST 58 से 60 MBC 50+ रहेगा। संबंधित लोग अपना देख लें और आगे की तैयारी में लगें।
Interestingly , she is Sankranti born ! Anybody who born on Sankranti faced insult & rejections. She too faced because of her looks ( pagal duniya ).. People used to tease her. She is inspiring figure. 💗🙏
Most Indians Don’t Know Her, Yet She Contributed Greatly. 🇮🇳🙏✨
क्योंकि राहुल कसवां जी ने तारापुर में अपने काकोसा को गद्दारी करके हराया जिसके परिणामस्वरूप कसवां जी को भाजपा ने टिकट नहीं दिया। इंद्र देव बहुत नाराज हुए ,और वरुण देव को बोले कि जहां भाजपा है वहाँ पानी के लिए तरसा दो।
लंबी झड़ी वाली बारिश होनी क्यों बंद हो गई इन सालों में
परसाई निरा बेवकूफ था। पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में मौजूद 51 शक्ति पीठ तो आदि काल से हैं। तिब्बत पर कैलाश मानसरोवर हैं। इस्कॉन जैसे कई संस्थाओं के मंदिर दुनिया भर में हैं ।
देशभक्ति सीखनी है तो देवी देवताओं से सीखो,33 करोड़ हैं, 1947 में जब देश का विभाजन हुआ एक भी पाकिस्तान नहीं गया सब यही रह गए। ~हरिशंकर परसाई
आम आदमी का मुख्यमंत्री ना कोई जादूगर ना कोई महाराजा। स्वयं समस्या सुनते है और निवारण करवाते है।काश राजस्थान को भजनलाल जी जैसे मुख्यमंत्री पहले ही मिल जाते।
मुख्यमंत्री निवास पर नियमित रूप से आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
शलभमणि भैया आदर्श संवेदनशील और सजग जनप्रतिनिधि हैं। आशा है कि भगवान श्रीराम उन्हें और बड़े पद पर आसीन करें। 🙏🙏🙏
इन शब्दों की कतई आवश्यकता नहीं, ये मेरा दायित्व है, आभार आपका कि आपने किसी ज़रूरतमंद बच्ची की समस्या से हम सबको अवगत कराया, इंसानियत का तक़ाज़ा भी यही है, श्री हनुमानजी बिटिया की रक्षा करें🙏
कैसे हो सूत्रो... आज बताओगे नहीं कि वसुंधरा राजे को क्या बनाया जा रहा है?
कल सुबह मोदी से भी करेंगे मुलाकात।
राजस्थान के मुख्यमंत्री आज दिल्ली जा रहे हैं, इस दौरे में उनके CR पाटिल, निर्मला सीतारमण और अश्विनी वैष्णव के साथ मुलाकात के चित्र आएंगे। कोई मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने वाला।
सामान्य गृहणी रोज शाम को पति से पूछती है। इसपर एक मशहूर गाना है कि ,क्या मैं बनाऊं तरकारी बता के जाना। दअरसल यह गाना नही पति लिमिट में है या नहीं यह जानने के लिए वह आलू से लेकर एक्जॉटिक सब्जियों के नाम रटवाती है। अंत मे बनाती वही है जो उसका मन होगा।
I had a friend from Chattisgarh named Malviya. He was an SC. Another one named Tandon. Again SC. This one is either Kerketta(ST) or Dikshit(SC). Tandon is in Chattigarh govt service and a few years ago even had a rape case against him. Can provide proofs.
अबे चोमू ये आरक्षण वाला नहीं है, ये 52 जाति का है।
जिस तरह आज लोकसभा में गौरव गोगोई ने अमित शाह को 11 सालों में पहली बार घेरा है उससे इस बात को बल मिल रहा है कि अमित शाह अब मोदी के उतने कृपा पात्र नहीं रहे। मानो या मानो, लेकिन अब मोदी के बाद योगी ही कुर्सी पर आएंगे। अमित शाह अपने चरम पर थे, अब उतर रहा है तेज।