Nisha Singh
@nishasinghcms
नींद में भी बहस ख़तम न होती, मेरा शहर एक लम्बी बहस की तरह है… #अमृता_प्रीतम 🌸
तुम को हिचकी आने से भी दिक़्क़त थी मैं ने तुम को याद ही करना छोड़ दिया। - मशहर आफ़रीदी। @Mansa_manita 🌻🙌
ज़मीं का सिलसिला सिर्फ़ आसमाँ तक है उदासी क्या कहा जाए कहाँ तक है zameeñ kā silsilā sirf aasmāñ tak hai udaasī kyā kahaa jaaye kahāñ tak hai -Divya 'sabaa'
अच्छी संगत बैठकर, संगी बदले रूप जैसे मिलकर आम से, मीठी हो गई धूप। #फाजलि साहब #सुभप्रभात 🌻🌄 @divya_sabaa @Mansa_manita
दो पंछी, दो #तिनके, कहो ले के चले हैं कहाँ, ये बनायेंगे एक आशियाँ..!!🎶 #तृण #लेखनी✍️ 🎬 तपस्या ( 1976 ) 🖋️ एम. जी. हश्मत 🎵 रवींद्र जैन 🎤 आरती मुखर्जी । किशोर कुमार 🎞️ राखी । परीक्षित साहनी @ShwetaJha24 @margret_017 @AAlkA_Suthar @niranzangurjar youtu.be/LRS45LNCYn8?si…
तुझको ऐ शब के अँधेरे, ये ख़बर भी है कि तू कितने सोये हुए फ़ित्नों को जगा देता है - Divya 'sabaa'
कुछ भी नहीं चाहिए मुझे... बस मन के सबसे भीतरी अंधेरे हिस्से में मेरे नाम का दिया यूं जलने देना, जैसे तुलसी के चौरा में कोई दिया देर तक टिमटिमाते रहता है। #Blessings 💫
मुझ से पहले तुझे जिस शख़्स ने चाहा उस ने शायद अब भी तिरा ग़म दिल से लगा रक्खा हो एक बे-नाम सी उम्मीद पे अब भी शायद अपने ख़्वाबों के जज़ीरों को सजा रक्खा हो - अहमद फ़राज़
हिंदी सिने जगत का ये नाम #आनंद_बख़्शी किसी परिचय का मोहताज़ नहीं। उत्कृष्ट सफल #गीतकार के रूप में अनेकानेक सुपर हिट गीतों की सौगात दी है उन्होंने संगीत प्रेमियों को। #जन्मजयंती पर आदर पूर्वंक स्मरण करते हुए नमन! 💐🙏
हरेक से बातें करने से बात ख़त्म हो जाती है, सिर्फ़ तुम्हारे साथ बात आगे चलती है- एक सांस में से निकलने वाले दूसरे सांस की तरह... ~ अमृता प्रीतम
कब छोडता है ये रोग जी को दिल भूल जाता है जब किसीको, वो भूलकर भी याद आता है... आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है आते जाते रस्तें में यादें छोड जाता है। #आनंद_बख़्शी #जन्मजयंती 💐 #लेखनी✍️
आदमी मुसाफ़िर है, आता है, जाता है, आते-जाते रस्ते में यादें छोड जाता है..!!🎶 फिल्म: अपनापन (1977) #आनंद_बख़्शी #जन्मजयंती 💐 #लेखनी✍️ आनंद बख़्शी के हर गाने में एक फ़लसफ़ा है। उनके बोल इतने सरल हैं कि आम आदमी की ज़ुबान उन शब्दों के साथ पल भर में ही सहज महसूस करती है, इसी वजह…
एक पुरुष की सुलझी हुई दृष्टि, स्त्री को कई उलझनों से उबार लेती है। - मन्नू भंडारी
निवेदन था सरकार से, शेयर किया आपने, शोसल मीडिया की ताकत, सोनू सूद मदद के लिए आए सामने 🙏🏻 @SonuSood
बहुत तवज्जोह त'अल्लुक़ बिगाड़ देती है ज़ियादा डरने लगेंगे तो डर लगेगा नहीं। #उमैर_नजमी जी। 🌻✨
ना ना करते प्यार तुम्हीं से के...बैठे। ❤️✨ Singer- सुमन कन्याणपुरी जी।🌹🙏 #SumanKalyanpuri Ji
जब बहुत कुछ कहने के लिए हो तब मौन का चुनाव करना..... मौन प्रेम के सौंदर्य का बिंदी है 🧿❤️ #Blessings 💫
बागों को तो पतझड़ लूटे, लूटा हमें बहार ने दुनिया मरती मौत से लेकिन, मारा हमको प्यार ने। #गोपालदास_नीरज #Neeraj #GopalDasNeeraj 💐🙏