Manita Singh
@Mansa_manita
मेरे शब्दों में छुपकर मुस्कुराते हो तुम.....
मर्द अपनी पसंदीदा औरत को पाने से ज्यादा खोने से डरता है 🫰
हर आत्मा की एक अपनी यात्रा होती है...स्वीकार कर बगैर हस्तक्षेप चलते रहिए। #BeKind #Gratitude
एक बूंद में समंदर को महसूस करना सीख लिया है मैंने तुम्हारे प्रेम में......💫 Singer - Vibhavari Apte Joshi
तुम को हिचकी आने से भी दिक़्क़त थी मैं ने तुम को याद ही करना छोड़ दिया। - मशहर आफ़रीदी। @Mansa_manita 🌻🙌
#चित्रपट : हंसते ज़ख़्म बेताब दिल की तमन्ना यही है भीगी-भीगी पलकों पर सपने कितने सजाये हैं दिल में जितना अंधेरा था उतनेे उजाले आए हैं #कैफी_आज़मी संगीत मदन मोहन गायक : लता मंगेशकर नवीन निश्चल - प्रिया राजवंशी #लेखनी youtu.be/mEEgoQN6tKI?si…
चलो... आज फिर वही कुछ पल फुर्सत के गुजार ले .. ना तुम कुछ कहो ना हम कुछ कहे यूं ही जिंदगी गुजार दें...😍 #शबनम_शर्मा
उलझनों से भरी दुनियां में चुना है तुम्हें ,, तुम उलझन नहीं सुलझन हो मेरी.....!!❤️❤️
एक हल्की सी परवाह ही तो चाहिए रिश्तो को बरकरार रखने के लिए.... जैसे हाथ से छूटते हुए, चाय के कप को संभाल कर चाय गिरने से बचा ली जाती है। वैसे ही एक कंधा ही तो लगता है गिरते हुए आंसुओं को संभालने के लिए...! उलझे मन को सुलझाने के लिए...😌
So proud of my dad, another short film he acted in :) about how letting go is good for a person. Please Watch if you can spare 15 mins and comment 😊 youtu.be/x5DPE2M3n2A?si…
दिल से सुनो तो हर बात में सच्चाई होगी... ध्यान से सुनो तो हर लफ्ज़ में गहराई होगी।
पेड़- जो पूरी नहीं हुईं उन मन्नतों ने ही बाँध रखा है इस पेड़ को इन नाज़ुक धागों ने ही सँभाल रखा है. -राज कुमार सिंह ‘उदासी कोई भाव नहीं है’ कविता संग्रह. #UdasiKoiBhavNahinHai @RajkamalBooks
दूसरों को बिखरा कर ख़ुद को समेटना नहीं अच्छा बनाना मिटाना मिटा कर बनाना अक्स पानी पे उकेरना नहीं अच्छा
इंसान उम्र की वजह से नहीं बल्कि उसके जीवन में आने वाली परिस्थितियों की वजह से समझदार बनता है। ॐ ह्रां ह्रीं रां रामाय नमः🙏 जय श्री राम🙏
कैसे करूंगी बयान कि तुम बन जाते हो अबोध शिशु जब चूमती हूॅं तुम्हारा माथा। प्रेमिका में उतर आती है जब मॉं तो किसी कविता में नहीं समाती ~'पंक्तियों पर कॉंपता कोमल गांधार' के कुछ अंश
मुझ को मालूम है अंजाम-ए-मोहब्बत क्या है एक दिन मौत की उम्मीद पे जीना होगा... #मुबारक_अज़ीमाबादी #Shair
मोहब्बत से भरा क्युं तुम जमाना ढुंढते हो ,, मेरे दिल में बस जाओ क्युं कोई और ठिकाना ढुंढते हो....!!❤️💛