Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा
@navalkant
🔸Journalist | Author | Satirist 🔶 इत्ती सी हंसी, उत्ता सा मजाक और थोड़ी सी खबरें। यहाँ सब संस्थान निरपेक्ष, संबंधी निरपेक्ष है। फुलटूश मेरा। #AmaJaneDo 😜
इससे पहले कई बार सीएम, गवर्नर से अपनी खबरों की चर्चा सुन चुका हूँ लेकिन बार किसी प्रधानमंत्री को अपनी डॉक्यूमेंटरी देखते देखा। थैंक यू मोदीजी। @narendramodi #नए_यूपी_की_नई_काशी @myogiadityanath @AwasthiAwanishK @ShishirGoUP @rakeshbjpup @manishBJPUP @1Hemanttiwari @kamnahajela
रखैल एक ऐसा शब्द था जो महिलाओं के लिए बहुत बड़ी गाली थी पर जैसे ही इसे अंग्रेजी मै "लिव इन रिलेशन" बोला गया वैसे ही यह प्रगतिवाद की निशानी बन गया ।
मंत्रीजी आप खुद को नहीं बदल सकते तो अपनी सोशल मीडिया टीम को बदल दें... हालांकि ऐसा लिखने के बाद आपके चेले मेरे पीछे पड़ जाएंगे... उनको अपनी दुकान बंद होने का डर हो जाएगा। लेकिन सौ की सीधी एक, जनता को पूछिए किसी भी मीडिया टीम की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चार दिन पहले तारीख 23 जुलाई, 2025 को बिजली विभाग के अधिकारियों की मीटिंग में विद्युत सेवा को बेहतर तथा सामान्य और गरीब व्यक्ति के प्रति संवेदनशील बनाने के इरादे से, अन्य बातों के साथ हमने कहा था कि: “हम एक पब्लिक यूटिलिटी चला रहे हैं; पब्लिक सर्विस चला रहे हैं। हम कोई बनिया…
बहुत सही लिखा सर.. चर्चा है मंत्री जी का काम लगने वाला है..
मंत्रीजी ऐसा ट्वीट कर विभाग में अपनी हैसियत नहीं बतानी चाहिए थी। बजाय इंजीनियर को निलंबित करने के इतना बड़ा खर्रा आप लिख रहे हैं। आप से विभाग संभल नहीं रहा। इतने साल बीतने के बाद आपकी सफलता ये एक ट्वीट है? कभी आप अपनी ही सरकार की पुलिस को बुरा कहेंगे, कभी व्यवसायियों को।
मंत्रीजी ऐसा ट्वीट कर विभाग में अपनी हैसियत नहीं बतानी चाहिए थी। बजाय इंजीनियर को निलंबित करने के इतना बड़ा खर्रा आप लिख रहे हैं। आप से विभाग संभल नहीं रहा। इतने साल बीतने के बाद आपकी सफलता ये एक ट्वीट है? कभी आप अपनी ही सरकार की पुलिस को बुरा कहेंगे, कभी व्यवसायियों को।
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
नवल भाई, थाईलैंड-कंबोडिया विवाद में ट्रंप की कॉल्स और टैरिफ धमकी के बाद दोनों देश सीजफायर टॉक्स पर सहमत हुए। युद्ध के मामलों में उनकी बात का असर पड़ता है, खासकर व्यापारिक दबाव से। मौसी वाली क्रेडिट लेने की आदत पुरानी है!
पहले ट्रंप को हम दुनिया का फूफा समझते थे लेकिन अब वो मुझे मुहल्ले की मौसी नजर आते हैं। जो दो महिलाओं के विवाद के बाद जब दोस्ती हो जाए, तो बताती हैं कि उन्होंने ही दोस्ती कराई। #AmaJaneDo @grok भाई युद्ध के मामले में दूसरे देश @realDonaldTrump की सुनते भी हैं या नहीं? #Ceasefire

ऐसी बातें कोई सार्वजनिक रूप से स्वीकार करता है!!! 🤩😁
मुझे नहीं लगता कि भारत की विवाहिताएं पति से बेवफाई करती हैं... मुझे तो किसी की एक भी ऐसी बेवफा बीवी नहीं मिली..!! #AmaJaneDo 😜
मुझे नहीं लगता कि भारत की विवाहिताएं पति से बेवफाई करती हैं... मुझे तो किसी की एक भी ऐसी बेवफा बीवी नहीं मिली..!! #AmaJaneDo 😜
“भारत के बेवफ़ा शहर” 😍😱 भारत में बेवफाई या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स (Extra Marital Affairs) के मामलों में जबरदस्त तेजी आई है। कनाडाई-फ्रांसीसी डेटिंग प्लेटफॉर्म एशले मैडिसन की ताज़ा रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अब दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि देश के छोटे शहरों में भी शादीशुदा…
यूपी से पत्रकारों के लिए ताजा खबर : जल्द ही यूपी के तमाम संगठन हर बार की तरह इस बार भी ज्ञापन देंगे। फिर अपने #काम में व्यस्त हो जाएंगे..!! #AmaJaneDo 😜
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की…
आपने #सात्यकि का नाम बस सुना ही होगा लेकिन दुष्यंत प्रताप सिंह ने द्वापर के इस योद्धा पर गाथा लिख दी है। आमंत्रण के साथ ही पुस्तक मेरे हाथ में थी। लेकिन विमोचन का आनंद ही कुछ और है। वीर योद्धा, यादव सेनापति व श्रीकृष्ण के मित्र के पूर्ण दर्शन इस पुस्तक में है। #Satyaki




इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीतापुर में चल रहे स्कूल मर्जर पर अस्थायी रोक लगाते हुए "यथास्थिति बनाए रखने" का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। #Schools #UttarPradesh
हम भी मानते हैं, "घर से मस्जिद है बहुत दूर...." लेकिन #YadmullaAkhilesh शब्द शालीनता से परे हैं। कल गिरिराज सिंह के साथ एक खूबसूरत वीडियो और आज ये हैशटैग !! #AkhileshYadav
आपकी बात करने, आप सबसे बात करने , और सच्चा, सरल, सहज संवाद करने के लिए एक मंच ! आपके दिल खोलकर समर्थन और सहयोग के इंतेज़ार में 🙏 youtube.com/@therajendrade…
गोरखपुर -धरना प्रदर्शन महिला आरक्षी। प्रेग्नेंसी टेस्ट आदेश के बाद दूसरा गंभीर मामला है -अधिकारी ने इनके हक के लिए ज़ारी पैसे से अपने घर पर स्विमिंग पूल और हाईटेक बाथरूम बनवा लिया है। 40-50 लाख रुपये हॉस्टल और हाईटेक क्लास का अपने सुविधा में खर्च कर लिए -जाँच तो बनता है…
✅सांप काट(snake bite) ले तो तुरंत करें इलाज , इन गलतियों से बचें, ✅कैसे पहचाने कि सांप जहरीला है या नहीं ??? ✅इसे सेव कर ले और रीट्वीट करें, ताकि बारिश के मौसम में सांप काटने से जाने वाली हज़ारो जान बचाई जा सके🙏 सांप काटने पर सबसे महत्वपूर्ण है कि उसके लक्षणों की पहचान और…