पिंकू शुक्ला
@ipinkushukla
रावलपिंडी (पाकिस्तान)
शौक बड़ी चीज है चाहे बगल में प्रधानमंत्री ही क्यों न हो...!🤣
उसने कहा सब हुस्न पर मरते हैं, मैंने कहा जब हुस्न ढल जाए तब आना।
रखैल एक ऐसा शब्द था जो महिलाओं के लिए बहुत बड़ी गाली थी पर जैसे ही इसे अंग्रेजी मै "लिव इन रिलेशन" बोला गया वैसे ही यह प्रगतिवाद की निशानी बन गया ।
डिंपल जी का पहनावा या भाषा कभी भी अमर्यादित नही रहा है फिर भी मौलाना को उनमे अश्लीलता नजर आई समाजवादी पार्टी में सीधे मौलाना पर एफआईआर करवाने की हिम्मत नहीं है क्योंकि वोट बैंक नाराज होगा तो सपाई बीजेपी को टारगेट कर रहे है कि भाजपा ऐसा करवा रही है।

सुंदरता की भृकुटि पर सरलता का चंदन है 'शिव' 'महादेव' 🙏🙏

आज एक मौलाना ने डिम्पल भाभी को मस्जिद के अंदर बुर्का न पहनने को लेकर बयान दिया जिस पर अवधेश प्रसाद रोने लग गए....!
मोदी जी से नेहरू की तुलना बेईमानी है नेहरू एक थोपा हुआ प्रधान मंत्री था जिस पर गांधी जी की छत्रछाया थी मोदी जी जनता द्वारा चुने हुए एक निडर, ईमानदार और यशस्वी प्रधान मंत्री हैं ।
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध का कारण "राहुल गांधी" हैं अब जा कर पता चला है थाईलैंड ने कहा कि उसके स्थाई ग्राहक को कंबोडिया एक पर एक फ्री का ऑफर दे कर फुसला रहा था।😂
आज ट्रम्प ने भारतीय प्रोफेशनल पर टिप्पड़ी की है आज नेहरू जी आज होते तो ट्रंप के इस बात का जवाब इवांका ट्रम्प को लव लेटर लिखकर देते।😊
देखिए, ज्यादा पढ़ लिखकर यह कांवर उठा रहे हैं, इसीलिए महज वैज्ञानिक बनकर रह गए, जबकि कम पढ़े होते तो कामरेड बनकर ज्ञानी बन सकते थे।

एक नेता था जो झूठे इल्ज़ाम लगाया करता था और जब कोर्ट केस होते थे तो माफी मांग लेता था.. यह करके उसने सत्ता भी हथियाई थी.. भंडा फूटा और तिहाड़ टूर.. आजकल कुत्ता बना घूम रहा है.. एक और नेता मार्केट में है जो आजकल उसके नक्शे कदम उसी रास्ते पर चल रहा है जो तिहाड़ जाता है.. #इंतजार
जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी!! ❛❛s❛❛s #जय_श्रीराम 🏹 #जय_श्री_कृष्ण 🪈 👇read
मतलब हिरण तूने ही मारा था.. सैफ, तब्बू, नीलम, सोनाली ने तुझे मजबूर नहीं किया था.. फुटपाथ पर सोये गरीबों को तूने ही कुचला था, तेरे ड्राइवर ने तुझे मजबूर नहीं किया था.. 😑
जब लोग किसी की रफ्तार नहीं रोक पाते‚ तो वह उसकी छवि बिगाड़ने में लग जाते हैं।