Iqrambar
@iqrambar
Poetess and Entrepreneur
तुम्हारी याद की जादूगरी है बदन में रौशनी बिखरी हुई है उसी के हिज्र के क़िस्से सुनाओ उसी के ग़म में थोड़ी ताज़गी है उसी से प्यास का शिकवा करेंगे उसी की आँख में थोड़ी नमी है Iqra Ambar #shair #Sher #Sheroftheday

Mera pehla sher 🥰🥰
मेरी हसरत, थक कर वापस लौट रही है, आख़िर तितली कितना ऊंचा उड़ सकती थी। #Shair #Iqra_Ambar @iqrambar @shairoftheday
🥰🥰
कौन है रफ़ीक़ अपना कौन है हरीफ़ अपना किस को आज़माना है आप भूल जाते हैं ~ इकरा अंबर @iqrambar 🌼
❤️❤️
jhuuThii muhabbatoN meN to laazim Thaa toDnaa sachchii muhabbatoN meN bhii toDe ga'e gulaab #iqra_ambar @iqrambar #shair
🔥🔥🔥 साँस लेने को ज़िन्दगी न बता,, बात कोई भी *सरसरी न बता! 🔥🔥🔥 झुक ही जाते हैं मुश्किलों में लोग,, सर झुकाने को बन्दगी न बता ••! #इक़रा_अम्बर @iqrambar #अशआर #हिन्दी #हिन्दी_काव्य __________________ * = सतही
Bahot shukriya @divya_sabaa Ji 👏👏🌹🌹
kaun hai rafeeq apnaa, kaun hai hareef apnaa kis ko aazmaana hai, aap bhuul jaate haiN #Iqra_Ambar @iqrambar
रक़ीबों में अगर दिल बैठता है। तुम्हारी ही तरह मिल बैठता है। कहाँ हर आँख को मिलता है काजल कहाँ हर होंठ पर तिल बैठता है। घरौंदे साथ ले जाता है दरिया अगर ख़ामोश साहिल बैठता है। नही करते वहाँ शिकवे शिकायत जहाँ मसनद पे क़ातिल बैठता है। #इकरा_अम्बर ✍️ @iqrambar ↕️ (फेसबुक से साभार)
बहोत भयावह हादसा है, अल्लाह सबकी हिफ़ाज़त करे 😪😪 #AirIndia #planecrash
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश होने का वीडियो 👇 Air India Flight AI171
इसी यक़ीन पे ये ज़िन्दगी गुज़रती है। तेरी नज़र से मेरी रोशनी गुज़रती है। ~इकरा अम्बर (Iqra Ambar) @iqrambar #Zindagi #Nazar #Shair