@काव्यरस
@Kavya_Ras
हिंदी काव्य,शायरी का साहित्यिक मंच🖋️साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु एक संयमित प्रयास मात्र🙏 #कोई_राजनीतिक_पोस्ट या #कोई_ग्रुप_टैगिंग_ना_करें #No_Group_Tagging
भरोसा हर किसी पर आँख मूँदे ये आदत है बहुत बेकार मुझ में * घर के बाहर कुर्सी डाले ऐक बुज़ुर्ग अपना अच्छा वक्त गुज़ारे बैठे थे * ये उमस जान की मुसीबत है आओ माँगें दुआएँ बारिश की * मुझे सोने की क़ीमत मत बताओ मैं मिट्टी हूँ मिरी अज़्मत बहुत है ~डॉ० अंजुम बाराबंकवी @anjumbarabankvi
(काव्यांश) चलना चाहती थी क़दम दो क़दम तुम्हारे संग कि सिखा सको तुम थामकर उँगली और हम भाग सकें एक साथ एक चाल से मगर तुम्हें विजेता होना था तुम दौड़ते गए अपनी रफ़्तार से तेज़ बहुत तेज़, कहाँ निकल गए पता नहीं #ममता_जयंत @MamtaJayant2

तुझको ऐ शब के अँधेरे, ये ख़बर भी है कि तू कितने सोये हुए फ़ित्नों को जगा देता है - Divya 'sabaa' @divya_sabaa

ख़्वाब सब, टूट फ़ूट जाते हैं, नींद क़िश्तों में रोज़ आती है। ~ आबिद ज़ैदी @AbidZaidi1

फ्रेंड रिक्वेस्ट उनकी आई है जिनसे रिक्वेस्ट करती है दुनिया प्यार के फैसले बदलते नहीं वक़्त क्यों वेस्ट करती है दुनिया ~आदिल रशीद मंसूरी @AadilRasheed66
शहीदों की चिताएँ तो वतन की आरती सी हैं उठीं लपटें किसी नागिन-सदृश फुफकारती सी हैं जिन्होंने दे दिया बलिदान हिंदुस्तान की खातिर, उन्हें शत्-शत् नमन मेरा, उन्हें शत्-शत् नमन मेरा #उर्मिलेश_शंखधर @SonroopaVishal #कारगिल_विजय_दिवस

करगिल घाटी गूँज रही है सिंहों के रणगर्जन से, सहमा सहमा रहा पड़ोसी महाकाल के नर्तन से विजय दिवस पर उन वीरों को श्रद्धा सुमन समर्पित तेईस बरस से ऊँचा मस्तक जिनके प्राणार्पण से ~Dr. Bhuvan Mohini #drbhuvanmohjni @DrBhuvanMohini #KargilVijayDivas #कारगिल_विजय_दिवस

अनगिन प्राणों के रत्न लुटा कर दिया सुसज्जित राष्ट्र अंक। गोदें सूनी हो गयीं किन्तु गौरव से उन्नत हुआ भाल। सो गये काल की गोदी में बनकर दुश्मन के महाकाल। कर रहा याद बलिदान राष्ट्र है, दृग-सनीर हम जन-गण-मन। ~सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'✍️ #कारगिल_विजय_दिवस

है नमन उनको कि जो देह को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं। है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं ।। ~डॉ कुमार विश्वास✍️ @DrKumarVishwas #कारगिल_विजय_दिवस

हिंद की सेना अडिग अकाट्य अटल प्रखर प्रताप समग्र परम प्रचुर विशाल प्रचंड है विकराल है शौर्य की मिसाल मातृभूमि पर शीश चढ़ाने में है कमाल दिवस मनाएँ,समारोह सज़ाएँ सलाना वीरों को नमन करें कृतज्ञ देश रोज़ाना! ~त्रिवेदी रजनीश @trivedirajneesh #कारगिल_विजय_दिवस #KargilVijayDiwas

जिनके पराक्रम से देश का सर उठा है उनके आगे ये सर गर्व से झुका है... #neetusharma @_Sharma_Neetu #कारगिल_विजय_दिवस पर उन अमर शहीद आत्माओं को नमन🙏जय हिन्द🇮🇳

#कारगिल_विजय_दिवस वतन की नींव में शामिल है मिट्टी जिन शहीदों की कभी तुम भूल मत करना उन्हें ही भूल जाने की। #ममता_किरण @mamta_kiran #CargilVijayDivas

पग चिन्हों ने लिखा शिला पर, गाए अंबर गाथाएं। रक्तिम पद का चुम्बन करती स्वयं मार्ग की बाधाएं।। : ~दिनेश देवघरिया @kavidevghariya #कारगिल_विजय_दिवस #kargilvijaydivas ↕️

शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले। वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा॥ #जगदंबा_प्रसाद_मिश्र ‘हितैषी' #कारगिल_विजय_दिवस

दंड के ही योग्य केवल शत्रुता का आचरण है। -युद्ध ही अनिवार्य है! ‘कारगिल’ कंधों सरीखा है हमारे श्वेतवर्णी शांति के सोते कबूतर हिमशिखर पर। तुम शिकारी बन चढ़े इस ही शिखर पर। ("ताकि सनद रहे":पुस्तक से) #ऋषभ_देव_शर्मा ✍️ @DevaRsabha86972 #कारगिल_विजय_दिवस #KargilVijayDiwas


हार हो जाती है जब मान लिया जाता है जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है - शकील आज़मी @PoetShakeelAzmi #कारगिल_विजय_दिवस #KargilVijayDiwas

जिसने अपने भुजबल को हथियार बनाकर लड़े समर। इतिहासों के पृष्ठों पर वे पात्र सभी हो गये अमर॥ आत्मबोध हो गया जिन्हें अपनी शक्ति का भान हुआ। साक्षी तीनों काल उन्हीं का दुनिया में सम्मान हुआ॥ ~विवेक पारीक✍️ @vivekmpareek #कारगिल_विजय_दिवस #KargilBraveHearts #kargilvijaydivas🇮🇳🙏

अपनी मिट्टी पे अगर नाज़ नहीं कर सकते ज़िंदगी हम तिरा आग़ाज़ नहीं कर सकते #अलीना_इतरत * Apni mitti pe Agar naaz nahin kar sakte Zindegi ham tera aaghaz nahi kar sakte #AleenaItrat @aleenaitrat #कारगिल_विजय_दिवस #KargilVijayDiwas

जो सैनिक सीमा रेखा पर ध्रुव तारा बन जाता है। उस कुर्बानी के दीपक से सूरज भी शरमाता है।। गर्म दहानों पर तोपों के जो सीने अड़ जाते हैं। उनकी गाथा लिखने को अम्बर छोटे पड़ जाते हैं।। ~डॉ हरिओम पँवार✍️ #कारगिल_विजय_दिवस @kavihariompanwa Via @amarujalakavya

वीरता से शत्रुओं का कर दिया दमन। सींचा है अपने खून से महकाया है चमन। भूलेगा नहीं देश शहीदों की शहादत- माँ भारती के वीर सपूतों को है नमन। ~सुनीता पाण्डेय 'सुरभि' @SunitaSurbhi #कारगिल_विजय_दिवस
