Prashant Umrao
@ippatel
Advocate-on-Record at Supreme Court of India । Standing Counsel in Supreme Court of India for the State of Goa । Spokesperson @BJP4UP .
अनुच्छेद 19(1)(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है पर 19(2) अनर्गल अभिव्यक्ति पर रोक भी लगाता है। अनुच्छेद 19(2) के अंतर्गत इन विषयों पर प्रतिबंध के आधार:- - भारत की संप्रभुता और अखंडता - राष्ट्र की सुरक्षा - लोक व्यवस्था - शिष्टाचार या नैतिकता - न्यायालय की अवमानना - मानहानि…
कुशीनगर से धर्मांतरण गिरोह पकड़ा गया है, गैंग की 2 खातूनों सहित 8 जिहादियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार खातूनें हिन्दू लड़कियों का ब्रेनवाश करती थीं। सावधान रहें, सतर्क रहें, बच्चियों से पूंछें कहीं उनकी मुस्लिम सहेली तो नहीं हैं। हर हिंदू महिला जिहादियों के निशाने पर हैं।
सड़कों पर गरीबों और निचली जाति के लोगों को पीटने की बातें हो रही हैं। मैं यह वीडियो तेजस्वी समर्थकों के लिए नहीं डाल रहा, बल्कि प्रशांत किशोर के समर्थकों के लिए है। प्रशांत किशोर सिर्फ़ NDA के वोटरों में सेंध लगा रहे हैं। उनका हर वोट सीधे NDA का वोट काटेगा, जिससे तेजस्वी को…
आज हिंदुओं का कोई ऐसी शोभायात्रा नहीं बची है जिसमें पत्थरबाजी न होती हो। अमरनाथ यात्रा हजारों सैनिकों की सुरक्षा में करनी पड़ती है। आजतक कभी ईद, हजयात्रा, मुहर्रम में पत्थरबाजी नहीं हुई, न ही अजमेर शरीफ, हाजी अली में सुरक्षा लगानी पड़ती है। विक्टिमकार्ड लेकर रोने वाले ही अपराध,…
अखिलेश वोट के लिए मस्जिद की दौड़ लगा रहे हैं पर मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी उन्हें नापाक और नाज़िश बता रहे हैं। मौलाना रशीदी, डिंपल के लिए अपशब्द कह रहा है, पर वोट बैंक की चाहत ऐसी है कि अपमान का घूँट पीकर भी मौन हैं। कितना ही मस्जिद की दौड़ लगा लें, मौलाना की नजर में काफिर ही…
दार्जिलिंग से भाजपा सांसद और BJYM के राष्ट्रीय महासचिव @RajuBistaBJP जी की 87 वर्षीय दादी पूर्णकला जी का निधन। मणिपुर के कंगपोकपी जिले के पैतृक गाँव में हुआ अंतिम संस्कार । ईश्वर राजू जी सहित पूरे परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें 🙏
तमिलनाडु जिसकी पहचान चोल और चालुक्य दौर में एक सनातनी हुआ करती थी पर पिछले कुछ दशकों से सनातन विरोध में ईसाईकरण किया गया है। तमिलनाडु हजारों प्राचीन मंदिरों के माध्यम से शानदार सनातन पहचान को संरक्षित किए हुए है। PM ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा की और गंगईकोंडा चोलपुरम…
मेरी पुस्तक काव्यांजलि अब कश्मीर में भी अपने पाठकों के लिए उपलब्ध है। आप भी चिनार पुस्तक मेले में पहुँचकर अपनी प्रति प्राप्त करें और भावनाओं की इस यात्रा का हिस्सा बनें। #काव्यांजलि #ChinarBookFair #कश्मीर_में_कविता
चिदंबरम जी स्वीकार कर रहे हैं कि 11 साल में देश का बजट 3 गुना बढ़ा है और राज्यों को मिलने वाला फंड भी। भारत की बढ़ती मजबूत अर्थव्यवस्था को अब कांग्रेसी भी स्वीकार करने लगे हैं।
Prime Minister has said that, in the last 11 years, funds allotted to Tamil Nadu were 3 times more than what was allotted in the UPA regime I suppose the Hon'ble PM was comparing the allocation in UPA's 10 year rule and the allocation in the NDA's 11 year rule (so far) He is…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व, दृढ़ इच्छा-शक्ति के यह 11 साल सचमुच ऐतिहासिक और बेमिसाल रहे ! प्रत्येक भारतीय के सम्मान , सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए नए न्यायिक और संवैधानिक बदलाव ज़रूरी थे । ये बदलाव सिर्फ क़ानून नहीं, समाज में…
डिम्पल यादव को निकृष्ट और घटिया शब्द बोले मौलाना साजिद रशीदी ने… लेकिन सपा की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष, धमका रही है चैनल के एंकर को जिसने उल्टा उस मुल्ले साजिद रशीदी को बोलने से रोका… यहीं है PDA की सच्चाई… एक ऐसी व्यवस्था जो अल्पसंख्यक यानी…
मौलाना साजिद रशीदी ने हमारी नेता के लिए निकृष्ट और घटिया शब्दों का इस्तमाल किया और वो व्यक्ति जिसके संचालन में यह हुआ यदि तुरंत माफ़ी नहीं माँगते तो हम उन पर विधिक कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे,सनद रहे शब्दों की मर्यादा सिखाने के लिए संविधान ने हमें मजबूत अधिकार दिए हैं
डिंपल यादव जी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के सामने पूरी समाजवादी पार्टी सेक्युलर बुरके में घुसी है। सपाई अपने नेता के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते तो जनता को मोमिन के अत्याचार से क्या ही बचाएंगे।
झालावाड़ हादसे में शिक्षक जावेद की लापरवाही सामने आई है। छात्रा टीना ने बताया है कि 7:40 बजे बारिश के दौरान कमरे में छत से कंकर-बजरी के साथ पानी गिरने लगा तो उसने बाहर खड़े शिक्षक जावेद को बताया पर उसने डांटकर चुप करा दिया पर छात्रों को बाहर नहीं निकाला और स्वयं बाहर खड़ा रहा।
भय बिनु होहि न प्रीति… माननीय मंत्री जी ने उपभोक्ता की शिकायत के प्रति असंवेदनशीलता एवं अमर्यादित आचरण की घटना पर अधीक्षण अभियंता, बस्ती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सभी अधिकारियों को शिकायतों के संवेदनशील, त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु पुनः निर्देशित किया गया…
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
जी हाँ, 2008 में दिल्ली में तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप को छेड़खानी के आरोप में जनता ने पीटा था, जैसा कि हिंदुस्तान टाइम्स (2 जनवरी 2008) ने रिपोर्ट किया। हालाँकि, यह पुरानी घटना है; जुलाई 2025 में ऐसी कोई नई घटना नहीं हुई है।
नेताओं से रिश्तेदारी जोड़ने वाले बस्ती के SE प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है l ऐसे मनबढ़ अधिकारियों के विरोध, चाहे वे बिजली विभाग में हों या पुलिस में, लगातार कार्यवाही जारी है।
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा लगातार अब सक्रिय हैं लेकिन उनकी यह सक्रियता इसको लेकर नहीं है कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त होने वाली है बल्कि इस बात को लेकर है कि बिजली विभाग के अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं। यहाँ तक की उन्होंने इस संबंध में एक अधिकारी की कॉल रिकॉर्डिंग…