अर्पित मिश्र
@arpitmishraBJP
Entrepreneur,कार्यकर्ता,Speaker,Author, Published Bhavaanjali & Kavyanjali https://amzn.in/d/0fplIPz https://www.amazon.in/dp/B0CQ8CKTTZ?ref=myi_title_dp
राष्ट्र,धर्म,प्रकृति एवं महान विभूतियों पर आधारित मेरी काव्य रचनाओं का संग्रह #काव्यांजलि को आप सभी साथियों के प्रेम एवं अपार जन समर्थन के फलस्वरूप दिनांक 13/04/2024 को @DDNewsHindi ( दूरदर्शन न्यूज) पर सांय 5:30 बजे "रंग तरंग" कार्यक्रम में काव्यांजलि के विषय में मेरा…
हमारी सेनाओं द्वारा की गई, well Co-ordinated strikes ने, 9 terrorist infrastructure targets को precision के साथ hit किया। इस सैन्य कार्रवाई में एक अनुमान के अनुसार करीब सौ से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, हैंडलर और सहयोगी मारे गए हैं। इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद,…
पाकिस्तान के इस हमले के जवाब में हमारी कार्रवाई साहसिक, ठोस और प्रभावी रही। भारतीय वायुसेना ने वेस्टर्न फ्रंट पर पाकिस्तान के हवाई अड्डों, Command and Control centers, Military infrastructures और Air Defence Systems को निशाना बनाया। और इस मिशन को हमारी सेनाओं ने सफलतापूर्वक अंजाम…
मुझे यह कहते हुए गौरव का अनुभव हो रहा है कि हमारेAir Defence system, Counter-Drone system और electronic equipments ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। पाकिस्तान हमारे किसी भी target को हिट नहीं कर पाया और हमारे किसी भी important asset को नुकसान नहीं हुआ। हमारी…
अध्यक्ष महोदय, ऑपरेशन सिंदूर Tri services coordination का शानदार उदाहरण बना। जब भारतीय वायुसेना ने आसमान से हमले किए, हमारी थल सेना ने जमीन पर मोर्चा संभाले रखा। हमारे जवान नियंत्रण रेखा पर पूरी ताकत से डटे रहे और पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया: रक्षा मंत्री श्री…
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड लश्कर कमांडर मूसा ढेर हो गया ---- जिस ऑपरेशन में ये मारा गया उसका नाम है ---ऑपरेशन महादेव ----और आज सावन सोमवार भी है -------
हमारी सेनाओं द्वारा की गई सुनियोजित कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकानों को बेहद सटीकता से निशाना बनाया गया। अनुमान के अनुसार इस सैन्य अभियान में 100+ आतंकवादी, उनके ट्रेनर, शिष्य और हैंडलर — जो बड़े आतंकी संगठनों से जुड़े थे — ढेर किए गए। - रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh on…
"पाकिस्तान के मन में भारत को लेकर जो बहुत बड़ी गलतफहमी थी वो दूर कर दी है, जो थोड़ी बहुत बची होगी उसको भी दूर कर देंगे" : रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी "क्षमाशील हो रिपु समक्ष तुम हुये विनत जितना ही दुष्ट कौरवों ने तुमको कायर समझा उतना ही" 🔥
कोटपूतली की यात्रा बनी विशेष, जब 'मन की बात' से मिला आदर्श। आज, कोटपूतली जाते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संदेशों से प्रेरणा ली और राष्ट्रसेवा के संकल्प को दृढ़ किया। #MannKiBaat #Rajasthan #Jaipur_Gramin
Logistics को सिर्फ सामान पहुँचाने की प्रक्रिया के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे एक strategic importance के रूप में देखा जाना चाहिए।
A memorable day in Tamil Nadu, dedicated to the great Chola culture! Here are the highlights…
जय श्री महाकाल श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन श्रावण, शुक्ल पक्ष, तिथि - चतुर्थी, संवत् 2082, दिन -सोमवार, 28 जुलाई 2025 ॐ नमः शिवाय

जब मौलाना ने भौजाई का किया अपमान, तब अखिलेश मुस्लिम वोटों की चिंता में चुप बैठे रहे। पर सपा कार्यकर्ता रहा न सहनशील खुद दर्ज कराई FIR। शर्म करो अखिलेश! पत्नी का अपमान भी अगर वोटबैंक की तराजू में तौलोगे, तो सपाई किससे न्याय मांगे? मौलाना साजिद के ऊपर सपा नेता प्रवेश यादव ने डिंपल…

अयोध्या में PDA सम्मेलन में कुर्सी के लिए आपस में लड़ते सपाई🤣 पर आपस में तो कुर्सी के लिए भिड़ ही सकते हैं क्यूंकि 2027 में तो कुर्सी मिलनी नहीं। #LaalTopiKaleKarname
मेरी किस्मत हमेशा जीत ने नहीं लिखी, कई बार मैंने अपनी हार से भी अपनी किस्मत को अपने अंदाज में लिखा है।
अगस्त का महीना हम भारतवासियों के लिए इसीलिए तो क्रांति का महीना है… #MannKiBaat
श्रद्धालुओं की इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से मन बेहद व्यथित है। हरिद्वार में हुई इस घटना में दिवंगत हुए उत्तर प्रदेश के नागरिकों के परिजनों के साथ हमारी पूरी संवेदनाएं हैं। @myogiadityanath जी द्वारा तुरंत राहत और समन्वय की दिशा में कदम उठाए गए हैं। #MansaDevi
हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित…
हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित…
प्रदेश सरकार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
अखिलेश वोट के लिए मस्जिद की दौड़ लगा रहे हैं पर मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी उन्हें नापाक और नाज़िश बता रहे हैं। मौलाना रशीदी, डिंपल के लिए अपशब्द कह रहा है, पर वोट बैंक की चाहत ऐसी है कि अपमान का घूँट पीकर भी मौन हैं। कितना ही मस्जिद की दौड़ लगा लें, मौलाना की नजर में काफिर ही…