Rathii Dhruva 🇮🇳 ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗᵃʳʸ
@iamDhruvRathi
बोलना ज़रूरी है, आप हम चुप रहेंगें तो बाद में बोलने के न मुँह रहेंगें और सुनने वाले कान। parody. fan page of super man @dhruv_rathee proud indian🇮🇳 free voice
क्या आप इनकी बात से सहमत हैं? क्या ऐसा सच में होगा? @grok आपको क्या लगता है?

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई 7 बच्चों की मौत पर कितने ट्वीट किए ? चित्रा त्रिपाठी - 0 अंजना ओम कश्यप - 0 सुधीर चौधरी - 0 श्वेता सिंह -0 रूबिका लियाकत -0 ऐसा नहीं है कि इनमेंसरकार भाजपा से सवाल करने की हिम्मत नहीं है, बल्कि चुप रहने और डिफेंड करने की तनख़्वाह मिलती है।
अगर आपमें करुणा, दया और प्रेम नहीं है तो आपका मनुष्य जीवन बेकार है।❤️ “मर गया क्या?” ये शब्द कहते हुए उस बच्चे के गिरते आँसू ये बयान कर रहे हैं कि वो एक बेहतर इंसान है।
मुद्दा.. पत्रकार... सवाल... नेता.... पाँच सौ की नोट... और फिर पत्रकारिता... बदल गयी चाटुकारिता में।
इस हैवान को बीच चौराहे पर सौ कोड़े मारे जाने चाहिए उसके बाद जेल भेजा जाए। कोड़े मारे जाने इसलिये ज़रूरी है क्योंकि कल को किसी बच्ची को देखकर इसकी हिम्मत न पड़े उसे छूने की। अगर पकड़ते समय ये गोलीबारी करे तो इसके घुटने में या सीने में गोली भी लग सकती है।
देखें क़रीब से भी तो अच्छा दिखाई दे इक आदमी तो शहर में ऐसा दिखाई दे - ज़फ़र गोरखपुरी
यहाँ हर बूँद की क़ीमत जान का जोख़िम है। सरकारों को इनकी चिंता क्यों नहीं होती है?
सच कहूँ तो बेहूदगी जाएगी नहीं इन सबकी.. इन्हें सही सबक मिलना चाहिए। बताइये डिम्पल यादव जी पर ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वाले लोग आज नहीं तो कल समझाया जाना चाहिए। जिनका ध्यान पेट, पीठ और गले पर नज़र होती है वो मौलाना किस बात के हैं? नीच घटिया लोग।
अखिलेश जी से दिक़्क़त है या सब के सब बिके हुए हैं? ये तो पत्रकारिता नहीं है कि ऐसे घटिया कैप्शन बना लें ये लोग?

ये तो बड़े चर्चित महात्मा हैं भारत के... और उन्होंने जब कह दिया तो कम से कम ख़ुद को हिन्दू कहने वाले नेताओं को तो ख़्याल करना चाहिए था न इन सब बातों का।
जब कानून ने न्याय नहीं किया तब एक महिला ने बंदूक उठाई। एक असहाय महिला के द्वारा अन्याय का जवाब देने के लिये किया गया वो साहसिक कार्य सलाम करने योग्य है।🙏🏻 उनको शहीद करने वाला भी उनके पैरों में रहता था, वो आज जाति पर गर्व कर रहा है। #फूलन_देवी_अमर_रहे
प्राणायाम बहुत ज़रूरी है। हफ़्ते में तीन दिन कम से कम Saint MSG के नाम का ट्रेंड होता है। इससे पता चलता है कि ये लोग PR पर आज भी पैसा ख़र्च करते हैं। अच्छे इंसान के द्वारा ही ये सब अच्छा लगता है, पर यहाँ तो क्या ही हाल है इनका.. जेल में भी फिटनेस ट्रेनर हैं क्या #FridayFitness

अब ये भी कोई बात हुई! भाई इधर चुप्पी क्यों है? ₹3,000 करोड़ के Loan घोटाले में अनिल अंबानी की कईकंपनियां फंसी हैं। इसी मामले में ED ने अम्बानी की 50 से ज़्यादा जगहों पर छापे मारे हैं। लेकिन इस मुद्दे पर अभी तक जयराम रमेश और कांग्रेस की चुप्पी क्यों है? चुप्पी तभी होती है जब…
आज अनिल अंबानी साहब की 50 से अधिक कंपनियों पर ED ने रेड डाली है। मामला क़रीब ₹3,000 करोड़ के लोन घोटाले से जुड़ा हुआ है। इस में अनिल अंबानी की कंपनियों के नाम आये हैं। पहले पूरी कांग्रेस और स्पेशली जयराम रमेश जी लगातार बोलते आ रहे हैं इस मुद्दे पर। लेकिन अब ऐसा क्या हुआ जो सब…
लीला साहू नाम तो सुना ही होगा... उन्होंने एक सुंदर सी परी को जन्म दिया है। बधाई हो पूरे परिवार को। बीजेपी सांसद जी हेलीकाप्टर तो नहीं भेज सके लेकिन पास के कांग्रेस विधायक द्वारा अपने निजी पैसे से अस्थाई सड़क बनवाने से एंबुलेंस पहुंच गई। ख़ैर! बधाई पहुँचे
मैं मोटरसाइकिल नहीं बिकने दूँगा। ~ चौकीदार

मोहन भागवत जी मुसलमानों से मिल रहे हैं और भक्त हैं कि बहिष्कार में लगे हैं।

मैं जिस दिन हिन्दू मुसलमान करूँगा न!! भारतीय राजनीति में रहने योग्य नहीं रह जाऊँगा। ये कथन किस महामानव का @grok , ज़रा बताइये सबको।