Sonu Gurjar (kota) 🇮🇳
@gurjar_son_u
||🇮🇳 || | RT ≠ Support | #पायलट_संग_राजस्थान ✊🏻||
बहरोड़ में सचिन पायलट साहब के प्रति लोगों का अद्भुत प्रेम अपार स्नेह देखने को मिला ❤️🙏 @SachinPilot
माननीय रेल मंत्री जी, जब यात्री पूरा किराया देता है, तो साफ़-सफ़ाई और सम्मान भी मिलना चाहिए। सामान्य डिब्बों की हालत दयनीय है। अगर कोई गलती से बिना टिकट चढ़ जाए तो उससे वसूली और बेइज्जती होती है, लेकिन सफ़ाई न होने पर कोई जवाबदेही नहीं? गरीब को भी इज़्ज़त चाहिए। कृपया साफ सफाई…


किसी भी व्यक्ति को किसी समाज या समुदाय के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए। ऐसी बातें अनजाने में किसी का दिल दुखा सकती हैं, नरेश तोड़ा भावुक है मेरा छोटा भाई है , वह कभी‑कभी भावुकता या गुस्से में बहकर ज़्यादा बोल जाता है। मैं व्यक्तिगत रूप से कभी अकेले में…
राजनीति में वही टिकता है जो आलोचना से घबराता नहीं और खामोशी से सब कुछ सहन करते हुए अपने जनसेवा के मार्ग पर चलता रहता है विचारों की लड़ाई लड़ो, चेहरों की नहीं — जननेता पायलट साहब !" 🇮🇳🔥 #sachinpilot @SachinPilot
बच्चों के परिवारों को एक एक करोड़ मुआवजा दिया जाए , कान खोल कर सुन लो सरकार , मुआवजा टैक्स के पैसे से नहीं दिया जाएगा वो किसी के बाप और खैरात का पैसा नहीं है , मुआवजे की रकम , शिक्षा मंत्री ,शिक्षा सचिव , सांसद, विधायक , संबंधित अधिकारी और सरपंच से वसूला जाए । Note: इस हानि…
झालावाड़, राजस्थान में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग ढहने से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई यह सिर्फ विद्यालय भवन नहीं सिस्टम गिरा है #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो #झालावाड़

#शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो
तकनीकी व उच्च शिक्षा मंत्री जी को भी सुना जाना चाहिए #झालावाड
हमारे सोशल मीडिया के युवा साथी बड़े भाई लेखराज गुर्जर हिंडोली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आने वाला वर्ष आपके जीवन में अपार सफलता, खुशहाली एवं समृद्धि लाए। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। @LekharajaB76180

इस पूरे मेटर को जिस तरह गुर्जर समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने आगे आकर संभाला है, उसके लिये कोटिशः आभार🙏 भाई!नरेश मीणा से भी निवेदन कि वे अपनी बातों को रखने में संयम रखें 👍
मुकेश गुर्जर द्वारा नरेश भाईसाहब पर दर्ज करवाई गई FIR अब वापस ले ली गई है। यह पूरे समाज की एकता और आपके प्रति अटूट विश्वास का प्रमाण है गुर्जर और मीणा एक हैं और एक ही रहेंगे। चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले दोनों भाइयों के बीच दरार डालने की, लेकिन उनके इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे।…
मुकेश गुर्जर द्वारा नरेश भाईसाहब पर दर्ज करवाई गई FIR अब वापस ले ली गई है। यह पूरे समाज की एकता और आपके प्रति अटूट विश्वास का प्रमाण है गुर्जर और मीणा एक हैं और एक ही रहेंगे। चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले दोनों भाइयों के बीच दरार डालने की, लेकिन उनके इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे।…

इस बात को दोनों समाज जल्दी से जल्दी समझ लेना चाहिए कि हमारी एकता बिगाड़ने वाले आज घर पर बैठ चुके हैं और वह घर पर बैठकर हमारे दोनों समाजों की एकता को भंग करना चाहते हैं मेरी सभी भाई बहनों से अपील है समाजिक एकता बनारखें #गुर्जर_मीणा_एकता_जिंदाबाद
#नरेश_मीणा ने गुंजल साहब के चुनाव को अपना समझकर मीणा समाज के गांव-गांव तक पहुंचकर मेहनत की, और उसी का नतीजा था कि पिछली बार धन्ना सेठों की हिल चुकी कुर्सी किसी तरह बच पाई थी। लेकिन अबकी बार #जनक्रांति की लहर उठ चुकी है — अब कुर्सी ही नहीं, उनके सत्ता के सपने भी टूटते दिख रहे हैं।…
#नरेश_मीणा ने गुंजल साहब के चुनाव को अपना समझकर मीणा समाज के गांव-गांव तक पहुंचकर मेहनत की, और उसी का नतीजा था कि पिछली बार धन्ना सेठों की हिल चुकी कुर्सी किसी तरह बच पाई थी। लेकिन अबकी बार #जनक्रांति की लहर उठ चुकी है — अब कुर्सी ही नहीं, उनके सत्ता के सपने भी टूटते दिख रहे हैं।…

बहुत बढ़िया ऐसे ऐसे लोग मंत्री बने बेटे है जिनके चेहरे पर तनिक भी दुःख नजर नहीं आ रहा है अगर भाषण बाजी के अलावा उल्टे सीधे बोलने के अलावा स्कूलों की बिल्डिंग की जांच करवाई होती तो ये हादसा नहीं होता अभी भी वक्त है जाग जाओ जाने कितने विद्यालय ऐसे हैं जिनकी दीवारें कभी भी किसी घर…

"जेल से निकलते ही जैसे ही मेरे हाथ में फोन आया मैंने पहला कॉल प्रह्लाद गुंजल साहब को किया था...!" ~नरेश मीणा 🙏 @NareshMeena__ @PrahladGunjal @gurjar_son_u
बहुत बढ़िया ऐसे ऐसे लोग मंत्री बने बेटे है जिनके चेहरे पर तनिक भी दुःख नजर नहीं आ रहा है अगर भाषण बाजी के अलावा उल्टे सीधे बोलने के अलावा स्कूलों की बिल्डिंग की जांच करवाई होती तो ये हादसा नहीं होता अभी भी वक्त है जाग जाओ जाने कितने विद्यालय ऐसे हैं जिनकी दीवारें कभी भी किसी घर…
झालावाड़ के मनोहर थाना में सरकारी स्कूल में छत गिरने से हुए हादसे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान आया है. #Rajasthan #Jhalawar
सुबह-सुबह झालावाड़ से दुखद खबर झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं. हादसा शुक्रवार सुबह प्रार्थना के दौरान मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ. #Rajasthan #Jhalawar
#जन_क्रांतियात्रा" पर बोले #सचिन_पायलट "हर किसी को अपनी बात रखने का हक़ है, लेकिन काम जनता के हित में और संयम से हो!" राजस्थान बहुत बड़ा प्रदेश है, हर व्यक्ति को अपनी बात कहने की आज़ादी है। जो नौजवानों की बात करता है, उससे बात ज़रूर होनी चाहिए। लेकिन जो भी काम हो, वो संयमित हो…
#अशोक_चांदना -: 🔥 मैं पुलिस प्रशासन से कहना चाहता हूं — तीन साल बाद ये परची सरकार चली जाएगी। तब आपके आका आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे। जो भी बीजेपी के पाले हुए लोगों के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करेगा — उसका तेल निकाल दिया जाएगा। राजस्थान में अशोक चांदना…