एक नजर
@1K_Nazar
नवोदयन | स्वतंत्र और निजी विचार |
ये जो एक दम से ऊर्जा पैदा होती है इससे न्यूक्लियर रिएक्टर मे बजली तो पैदा की जा सकती है मगर राजनीति मे धैर्यवान और शांत होने को इससे भी बडी ताकतवर ऊर्जा माना जाता है. #नरेश_मीना_को_रिहा_करो
बच्चों ने कहा कि वहां कंकर गिर रहे थे, लेकिन टीचर्स ने गंभीरता से नहीं लिया और बाहर नाश्ता करते रहे, इसलिए पांचों को निलंबित किया है, उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। - शिक्षकों के निलंबन के सवाल पर शिक्षामंत्री का जवाब
राजस्थान से दुखद समाचार ये है कि यहा का कांग्रेसी विपक्ष नाम का है काम का नही।

खबरदार मगर कितनी असरदार! गरीब के बच्चे स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं! सुनिए बच्चों की ज़ुबानी दर्दभरी और ख़ौफनाक कहानी...देश के जर्जर स्कूलों पर...। #झालावाड़
राजस्थान मे किसी को #सक्षम_स्तर, #उच्च_स्तरीय_जाच और #कमेटी के बारे मे पता हो Comment करे। #झालावाड़
लगता है राजस्थान की कांग्रेस विदेशी दौरे पर गई और सारी जिम्मेदारी गांधी जी को सौप गई!🤔 #झालावाड़

माना सरकार के हिसाब से ये शिक्षक ही इस घटनाक्रम के सम्पूर्ण जिम्मेदार है मगर (ईश्वर ना करे) इस घटना मे किसी शिक्षक या शिक्षिका के साथ कुछ अनहोनी हो जाती तो फिर किसे जिम्मेदार ठहराया जाता।🤔 #झालावाड

यह सम्मेलन OBC को उनका वाजिब हिस्सा दिलाने के लिए आयोजित किया गया था। कांग्रेस पार्टी उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए काम करेगी। - गोविंदसिंह डोटासरा झालावाड के मासूमो को तो न्याय दिला नही पा रहे और बात कर रहे हो हक और अधिकार दिलाने की।
बताओ शिक्षामंत्री जी अब इससे बडी ओर क्या ही घोषणा करे। जो मासूम मर गए वो अमर होंगे!😑 मासूमो के नाम पर ही स्कूल के कमरो का नामकरण किया जायेगा!😶 #झालावाड

लो जी करवाओ ठीक! भाटी जी 130 की लिस्ट भेजी है फिर भी कुछेक बच गए होंगे तो संभवत वो भी इस लिस्ट का ही हिस्सा बनेंगे।




अब तो बस #रेड_कारपेट बिछवाने की कमी ओर रह गई लगे हाथ वो भी करवा देते। #झालावाड
गमजदा और भावुकता भरे पल! पीडितो की कुशलक्षेम पूछने के बाद एक दूसरे की भी कुशलक्षेम पूछ लेनी चाहिए। #झालावाड

ये तस्वीरे टोंक सवाईमाधोपुर हाइवे की बताई जा रही है. जहा लोग झालावाड़ में हुई घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे है.
ये तस्वीरे गंगापुर सिटी और करौली रोड की बताई जा रही है झालावाड़ में मृतक स्कूली बच्चों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोग बैठे है।
राजस्थान की वर्तमान स्थिति परिस्थिति मे यदि तीसरा मोर्चा एकजुटता के साथ कमान संभालता है तो संभवत आगामी दौर मे कांग्रेस के विकल्प के रुप मे मौका भुनाया जा सकता है. मगर दूर-दूर तक नजर नही आ रहे सार्थक समर्थक। #झालावाड




निजी स्कूल की प्रिंसिपल मैडम छात्रा पर कैसे डंडे बरसा रही है। #नीमकाथाना
सबको उम्मीद थी मगर केवल बयान की, इससे ज्यादा उम्मीद करना व्यर्थ है. मासूम बच्चे पढ़ाई करते हुए अपनी जान खो दे, इससे बड़ा काला धब्बा हमारे ऊपर नहीं लग सकता, सरकार को चाहिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करें भविष्य में मासूम बच्चों की जान ना जाए ऐसा काम करना पड़ेगा ताकि लोगों के मन…