Avdhesh Pareek
@Zinda_Avdhesh
Journalist based in #Rajasthan | Ex. @TV9Bharatvarsh & ETV Bharat | Tweets are my own. RT & LK ≠ Endorsement
"Life begins where fear ends" - Osho #ThoughtForTheDay
झालावाड़ त्रासदी की जिम्मेदारी लेकर, सभी लापरवाहों को सजा देकर अगले ही दिन भरतपुर में स्वागत लेते शिक्षा मंत्री महोदय...! उधर उन मासूमों की चिता की राख गरम ही होगी अभी! #JhalawarTragedy
बाकी पूनम जी की लीला अपरंपार है, 2013 में डूडी साहब के लिए पेज बनाया था और आज भजनलाल सरकार ने इन्फ्लूंसर की मान्यता दी है. इसके अलावा पूनम जी पिछली सरकार में भी ऐसे ही लाभार्थी रहे हैं...हां ये हो सकता है कि इन्फ्लुएंसरों के चयन में बीजेपी-कांग्रेस ये सब बोगस बातें ध्यान में…
राजस्थान सरकार की अच्छी पहल डिजिटल इंफ्लुएंसर और डिजिटल चैनल को जोड़ा विज्ञापन की श्रेणी में.... देखिए 26 नंबर youtube इंफ्लुएंसर unofficial पूनम चौधरी को.... अब पूनम चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा- डिजिटल क्रिएटर राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
झालावाड़ हादसा सरकार से जवाबदेही, जिम्मेदारी तय करने का एक बड़ा घटनाक्रम था, इसके बाद प्रदेशभर की तमाम स्कूलों के जर्जर तंत्र सामने आने लगे लेकिन इस बीच अब नरेश मीणा की गिरफ्तारी-रिहाई और निर्मल चौधरी और पुलिस के बीच हुआ घटनाक्रम तूल पकड़ रहा है, जो संभवतः 7 मासूमों की जान से तो…
एकदम सही वजह...!
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की जो वजह मुझे समझ में आई वो ये कि वे खुद को उप राष्ट्रपति समझने लगे थे.
इसे कोर वर्क माना जाएगा ना नॉन कोर ?
मुझे तो ये 2 तस्वीरें अच्छी लग रही हैं. आप अपनी राय दीजिए. #JhalawarTragedy
राजस्थान के मुख्य सचिव औचक निरीक्षण के लिए जाने जाते हैं, मगर ये निरीक्षण केवल सचिवालय या बड़े सरकारी दफ्तरों तक ही क्यों सीमित हैं? सरकारी स्कूलों की हालत देखने कभी क्यों नहीं जाते? क्या निरीक्षण का उद्देश्य केवल प्रभाव दिखाना और ट्रांसफर लिस्ट तैयार करना भर रह गया है? 19-20…
राजकीय बालिका स्कूल, सिंधी कैंप, जयपुर... #Rajasthan
और राजस्थान NSUI अध्यक्ष विनोद जाखड़ झालावाड़ हादसे के पीड़ित परिवार वालों से मिलने पहुंचे...! @VinodJakharIN #JhalawarTragedy #Rajasthan
इतनी हृदय विद्यारक घटना के बाद AI वाली फोटो लगाकर एक ट्वीट से ही खानापूर्ति की जाएगी या विपक्षी संगठन के अध्यक्ष होने के नाते जमीन पर भी कुछ जवाबदेही के लिए उतरा जाएगा?
अब फर्क नहीं पड़ता है सर...एक समाज के तौर पर भी अब संवेदनाएं, गुस्सा, जवाबदेही, जिम्मेदारी ये सब भाव क्षणिक और घटना विशेष हैं...घटना विशेष सब हो गया तो फिर कुर्सी पर बैठे लोग भी उसी सांचे में ढल गए हैं...झालावाड़ में हादसा हुआ तो स्वास्थ्य मंत्री चूना-सीमेंट का गणित समझा रहे हैं…
प्राइवेटाइजेशन इतना गहरा हो चुका है की, हमे ये महसूस ही नहीं हो रहा की -सभी सरकारे अपने ही तंत्र को जर्जर कर चुकी है। एक प्राइवेट सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के प्रमोशनल विज्ञापन में खुले रूप से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री जी की फ़ोटो। दुख ये है की जैसे सरकारी स्कूलों को मरते…
झालावाड़ हादसे के बाद मुख्यमंत्री स्तर पर अब तक क्या किया गया? • मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को एक बैठक में सभी जिला कलेक्टर्स एवं संबंधित विभागों को स्कूलों, अस्पतालों सहित सभी सरकारी इमारतों का तत्काल निरीक्षण कर मरम्मत करवाने के निर्देश. • वहीं विशेषज्ञों की एक समिति…

पूरी बाइट में ना कोई संवेदना, ना जवाबदेही, ना गंभीरता, ना दुःख, ना दर्द, ना जिम्मेदारी का कोई भाव है! स्वास्थ्य मंत्री मिस्त्री कैसे काम करता है ये बता रहे हैं....PWD विभाग क्या करता है इसकी जानकारी दे रहे हैं. मंत्री जी, आप तो ये बताइए कि कल जिस झालावाड़ जिला अस्पताल में…
ओ ओ ओ क्यूट बाबू, कितना क्यूट-क्यूट...!
Breaking- केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता चिराग पासवान का बहुत बड़ा बयान- “मुझे दुख हो रहा है कि मैं ऐसे राज्य सरकार का समर्थन कर रहा हूँ जहाँ अपराध बेलगाम हो चुका है “ बिहार में बढ़ते अपराध पर बहुत बड़ा सवाल उठाया चिराग पासवान ने!
राजकीय बालिका स्कूल, सिंधी कैंप, जयपुर... #Rajasthan
अजमेर की सोनू कंवर स्कूटी पर गांव-गांव जाकर बाल विवाह रोकती है, खुद 16 की उम्र में मां बन गई जिसके बाद बाल विवाह के खिलाफ मुहिम छेड़ दी....
सवाई माधोपुर के रामनगर गांव के सरकारी स्कूल की इमारत का हाल देखिए...बारिश के दौरान छत टपक रही है, हर कमरे में सीलन भरी है..! #JhalawarTragedy #Rajasthan
दैनिक भास्कर के प्रवीण जैन ने यह स्टोरी 29 जून को की थी। लेकिन इस स्टोरी का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। राजस्थान के शिक्षा मंत्री @madandilawar की सारी ऊर्जा इस बात पर खर्च हो रही थी कि पाठ्य पुस्तकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को सही जगह मिले। कांग्रेस से…
कोटा के सुल्तानपुर ब्लॉक के मेहंदी गांव में ग्रामीण जर्जर स्कूल पर ताला जड़कर बच्चे और गांववाले स्कूल के गेट के बाहर धरना दे रहे हैं. #JhalawarTragedy #Rajasthan
कल एक साथ स्कूल गए होंगे, आज एक साथ, एक चिता पर इस दुनिया से ही रुखसत हो गए...! झालावाड़ हादसे में मृतक 7 मासूमों का मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी और चांदपुरा भीलान गांव के 3 श्मशान में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. #JhalawarTragedy #Rajasthan
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की इस पहल पर बाकी विधायकों को भी तुरंत प्रभाव से अपने इलाकों में ये शुरुआत करनी चाहिए. डोटासरा ने अपनी विधानसभा लक्ष्मणगढ़ में विधायक कोष से स्कूलों के भवनों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं जन उपयोगी भवनों की मरम्मत के लिए सीकर जिला कलेक्टर को…
