DIPANKAR KUMAR
@dipankar_18
मनमौजी बिहारी
If government will not listen our demand we all amrapali buyers will donate our flat to @BJP4India @AmitShah ji @narendramodi ji @nefowaoffice @BBCBreaking @CNNnews18 @aajtak @ABPNews #SaveAmraplaiHomeBuyers #HelpAmrapaliBuyers

TCS की 12,000 नौकरियों की विदाई सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है..ये उस सपने की दरकती हुई आवाज़ है जिसे एक पूरी पीढ़ी ने जिया था… TCS वो नाम जिसने भारत के छोटे शहरों, कस्बों और मध्यवर्गीय परिवारों को पहली बार ये एहसास कराया था कि अंग्रेज़ी बोलने वाला, कंप्यूटर चलाने वाला उनका बेटा या…
शर्त लगा लो अगर इस देश में इन दोनों रईस लड़कों को कोई कड़ी सज़ा मिल जाए!!! सवाल ही नहीं उठता..पापा की कहीं न कहीं तो पहचान होगी ही ..चाहे नेता जी से चाहे पुलिस से या जज से..वरना पापा के पैसे किस दिन काम आएंगे?और शराब की रिपोर्ट ग़लत साबित होने में कितनी देर लगती है?और कौन सा हम…
पानी की समस्या ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों व सेक्टरों में पानी की समस्या। कही बदबूदार व गंदा पानी आ रहा, तो कही पानी की ही किल्लत। @NBTDilli @OfficialGNIDA @NavbharatTimes @federationw1
गौतमबुद्ध नगर की नई जिलाधिकारी बनीं IAS @MedhaRoopam जी। आपको हार्दिक शुभकमनाएं एवं बधाइयाँ 💐💐 गौतमबुद्ध नगर में आपका फिर से स्वागत है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ के रूप में आपने बहुत बेहतरीन काम किया था। अब पूरे जिले की कमान आपके हाथों में है। फ्लैट ख़रीदारों की समस्या,…
स्थान - ग्रेनो वेस्ट गौर चौक, बिसरख और सूरजपुर को मुड़ने वाले रोड पर ऑटो और वीरिक्षा का जमावड़ा। @Noidatraffic मौजूद लेकिन बोलने के बाद भी कार्रवाई करने से इंकार। @dcptrafficnoida @ACPTrafficNoida @uptrafficpolice @CP_Noida @dgpup कृप्या संज्ञान लें एवं उचित कार्रवाई करें।
भूमाफियाओं ने बोड़ाकी में जमीन की बड़े पैमाने पर डील की है, अब जब तक रेट नहीं बढ़ेगा उनका मुनाफा कैसे आएगा! हो सकता है काफी बड़े अधिकारियों और नेताओं का भी वहां इन्वेस्टमेंट लगा हो, इसीलिए वहां मेट्रो जाना ग्रेटर नोएडा वेस्ट से ज्यादा जरूरी है। @PMOIndia @myogiadityanath
15 साल पहले फ्लैट खरीदने वालों को मेट्रो का वादा दिया गया, लेकिन आज 5-10 लाख की आबादी वाला यह क्षेत्र बिना मेट्रो, बिना सरकारी बस या फीडर बस के तरस रहा है। निवासी निजी ऑटो और टैक्सी पर मजबूर, और NMRC का सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन व बोड़ाकी रूट का सर्वे जुलाई 2025 तक मंजूरी का…
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदते समय दिखाया मेट्रो का सपना, सालों बाद भी अधूरा। #NBTसंवाद में लोग बोले नेता लेते है सिर्फ वोट,समस्याओं पर नहीं देते ध्यान। आखिर कब मिलेगी सौगात ? @NBTDilli @NavbharatTimes @AshishXL @CeoNoida @OfficialDMRC @noidametrorail @NandiGuptaBJP
अब #जनता नहीं करेगी इंतज़ार, 15 साल से झूठे हैं सबके प्रचार। #ग्रेटर #नोएडा वेस्ट में #मेट्रो चाहिए इस बार, वरना #2027 में कर देंगे #वोट का #बहिष्कार! 🔥🚇✊ @myogiadityanath @myogioffice
जनता करे पुकार, अब ना सहें इंतज़ार, #ग्रेटर_नोएडा_वेस्ट में मेट्रो हो शुरू इस बार। वरना 2027 में होगा फैसला करार, मेट्रो नहीं तो वोट नहीं — बहिष्कार ही सार! 🚫🚇🇮🇳 @iabhishek4bjp @tejpalnagarMLA @dr_maheshsharma @DhirendraGBN @BJP4UP @BJP4India @myogiadityanath @narendramodi
.@tejpalnagarMLA @dr_maheshsharma जी, #जनता_पूछ_रहीं, #ग्रेनोवेस्ट में #मेट्रो कब आएगी 🙁
अब #जनता नहीं करेगी इंतज़ार, 15 साल से झूठे हैं सबके प्रचार। #ग्रेटर #नोएडा वेस्ट में #मेट्रो चाहिए इस बार, वरना #2027 में कर देंगे #वोट का #बहिष्कार! 🔥🚇✊ @myogiadityanath @myogioffice
ये भाई वीरेंद्र हैं.. पहचान लीजिए.. वरना ये जूता से मारने की बात कहते हैं.. @yadavtejashwi जी जांच करवाइये और अगर ऑडियो सही है तो ऐसे सामंती मानसिकता के व्यक्ति को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाइए
हरियाली तीज पर अमर उजाला की विशेष कवरेज.... @AmarUjalaNews @abhishek_nefowa @AaoGna @AshwiniSahaya @AvenueGreenAims @eco_village1 @GreaterNoidaW @abhishek_nefowa @Erossampoornam2 @manishsmooth @GreaterNoidaW @yv_post
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन सोसायटी में एक टावर की सीढ़िया से उतर रहे निवासी पर पालतू कुत्ते ने हमला किया। घटना के समय कुत्ते के मुंह पर मजल नही लगा था। कुत्ता की नस्ल जर्मन शेफर्ड है।
पहलगाम में आतंकियों की गोली के शिकार नेवी अधिकारी की अस्थियाँ गंगा जी में प्रवाहित करते पिता। @BCCI के निर्लज्ज अधिकारियों को भेजिए यह वीडियो। इन पतितों के लिए पैसा ही सब कुछ है।
बिजली मंत्री के निर्देश के खिलाफ जाकर अधिकारी निर्णय ले रहे हैं.. ये हैरान करने वाली बात है.. उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री को अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पद रहा है.. इससे समझा जा सकता है कि हालात क्या है..बड़ा सवाल है कि आखिर अधिकारी किनके निर्देश पर ऐसा कर रहे…
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
वर्षा में छत ढह कर गिर जाती है, बच्चे मर जाते हैं। पुल टूट जाता है जिसे बंद होना चाहिए, लोग मर जाते हैं। दो वर्ष पहले बनाए सड़कों के साल कोई नहीं गिनता जब उसमें गड्ढे हो जाते हैं। साल गिनाना है तो स्कूलों की छत के गिनाओ कि कितने वर्ष पहले बना था और आज भी खड़ा है। वर्ष बताने हैं…
जनता करे पुकार, अब ना सहें इंतज़ार, #ग्रेटर_नोएडा_वेस्ट में मेट्रो हो शुरू इस बार। वरना 2027 में होगा फैसला करार, मेट्रो नहीं तो वोट नहीं — बहिष्कार ही सार! 🚫🚇🇮🇳 @iabhishek4bjp @tejpalnagarMLA @dr_maheshsharma @DhirendraGBN @BJP4UP @BJP4India @myogiadityanath @narendramodi
पूरे देश में मेट्रो दौड़ रही है, लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट आज भी इंतज़ार में है। 15 साल हो गए शहर बसाए हुए, बड़े-बड़े वादे करके लोगों को सपना दिखाया गया और महँगे दामो पर फ्लैट बेचा गया। पर हकीकत में मेट्रो आज तक नहीं पहुँची। ये सिर्फ विकास का मज़ाक नहीं, बल्कि जनता के साथ धोखा है।
प्रदेश और राजधानी के कई बड़े पत्रकारों को इसकी जानकारी है , पत्रकार कहो या पत्तलकार, अगर उनकी खुद की बहन या बेटी होती तो शायद वो इसपर न्यूज करते ,लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक विक्टिम कोई और है। खैर मुझे क्या मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं ।
नाम भी सामने आएगा , करतूते भी सामने आएंगी , किसी महिला के अस्मिता का सवाल है ,मुझे अच्छे से पता है न उस बैंक अधिकारी को बक्शा जायेगा न उस महिला को , पूरे समाज में सिर्फ उस महिला की इज्जत के साथ खिलवाड़ होगा , वो और उसका परिवार परेशान हो जाएगा , उसका पूरा जीवन तहस नहस हो जाएगा ।